Month: April 2021

मास्क चेकिंग अभियान में 166 लोगो को किया गया जुर्माना – वाहन चेकिंग 13 वाहनों से 9500 सौ रुपये वसूला गया जुर्माना || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

  नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 17800 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 166 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल 83 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया […]

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात ||GS NEWS

कोरोनाDESK 040

पूरे बिहार में तेजी से कोरोना के दूसरे स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे प्रदेश के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ताजा हालात की समीक्षा की, बैठक के दौरान पटना से एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत शामिल हुये, वहीं भागलपुर के समीक्षा भवन से कमिश्नर बंदना किन्नी, डीआईजी सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सहित कई पुलिस पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए, इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार में बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने, कंटेनमेंट जोन के अंदर अधिक से अधिक लोगों का […]

भागलपुर : देर शाम भागलपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर-देर शाम बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भागलपुर पहुंचे। जहां भागलपुर विक्रमशिला सेतु पहुंच के समीप एक निजी अस्पताल के सामने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुके व अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देवघर से कटिहार जा रहा था इसलिए कार्यकर्ताओं के आग्रह पर यहां मैं थोड़ी देर के लिए रुका। 10 अप्रैल को भागलपुर आऊंगा। नगर निगम में बीते 3 महीने से नगर आयुक्त नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही भागलपुर नगर निगम को स्थायी नगर आयुक्त मिलेगा और नगर निगम बेहतर बनेगा। स्वागत के दौरान भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, भाजपा नेता मनीष दास, चंदन ठाकुर, पंकज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, रतन संथालिया, अरविंद […]

बिहपुर पुलिस के चादर पोशी के साथ समाप्त हुआ उर्स ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेला बिहपुर थाना अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा चादर पोशी कर समापन किया गया. समापन समारोह का अध्यक्षता बिहपुर के कोनेन खां फरिदी ने किया और संचालन उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर मो. इरफान आलम ने की . मौके पर बिहपुर थाने एसआई राधव सिंह, उपेन्द्र मुखिया, रविंद्र कुमार सिंह, एके पान्डेय, दफेदार डोमी मंडल, सहित नवगछिया के पुलिस पदाआधिकों सहित बिहपुर थाने के शसस्त्र बल मौजूद थे. सभी पुलिसकर्मियों को इंतेजामिया कमिटी की ओर मेले कोरोना गाइडलाइन के साथ सफल बनाने के लिए सम्मानित भी किया गया. उधर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा द्वारा भी चादर पोशी किया गया. मौकै पर कई दल नेता सहित ग्रामीण भी मौजूद थे. […]

बिहपुर : विधायक प्रतिनिधि ने मांगन शाह मजार पर की चादर पोशी||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता ने किया सैयद पीर मांगन शाह मजार पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती के नेतृत्व में चादरपोशी की गयी है. मौके पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार साह, बिहपुर के प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल भी मौजूद थे. बढ़ते करोना महामारी से बचाव के लिए तथा बिहार में शांति-अमन चेन कायम रहे इसके लिए मांगन सा से सामूहिक रूप से दुआ मांगी. इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष इरफान आलम ने सम्मानित सभी प्रतिनिधियों को चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर सदानंद मंडल, मनोज लाल, चंदन कुमार, संजीव कुमार, देवेंद्र कुमार, लालमोहन मंडल आदि मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित, पूरा शहर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : शहर में मंगलवार को एक साथ एक ही परिवार से पांच लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे शहर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित पाए गए सभी व्यक्ति नवगछिया नगर परिषद के वार्ड 18 के रहने वाले हैं. एक साथ शहर में 5 लोग से कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे शहर में भय व्याप्त हो गया है. पांच लोगों के करोना संक्रमिक पाए जाने के बाद नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तत्काल संक्रमित पाए गए व्यक्तियों का घर सील कर दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संक्रमित पाए गए व्यक्ति के घर को केंद्र बनाते हुए आस पास के के एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन […]

नवगछिया : विक्रमशिला पहुंच पथ पर हुए सड़क हादसे में मजदूर की मौत||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर जगतपुर के पशु हाट के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रैक्टर पर सवार मजदूर गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मंकन्दपुर निवासी अर्जुन साह 28 वर्ष पिता स्वर्गीय कैलाश साह की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की संध्या समय सिंघिया मंकन्दपुर निवासी मनोज साह उर्फ मक्खी साह ने जबरदस्ती भूसा कसने के लिए तारापुर लेकर गए थे. तारापुर में भूसा कस कर ट्रैक्टर पर लोड करने के बाद उसी ट्रैक्टर से वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान जगतपुर के पास विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर ट्रैक्टर तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर पलट गई. […]