Month: April 2021

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में 166 लोगो को किया गया जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 17800 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 166 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल 83 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया […]

रंगरा चौक पर नशे में गाली गलौज कर रहे दो युवकों पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा चौक पर मंगलवार को देर शाम नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे दो युवकों को रंगरा थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस बलों की मदद से धर दबोचा है. गिरफ्तार युवक रंगरा के ही सोहोड़ा निवासी रोहित कुमार और मुरली निवासी चंदन कुमार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक रंगरा चौक पर शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे. एक ग्रामीण की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख दोनों भागने लगे. फिर पुलिस बलों ने दोनों को खदेड़ कर धर दबोचा. दोनों का मेडिकल टेस्ट करवाया गया जिसमें दोनों अल्कोहलिक पाये गए हैं. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली […]

रंगरा : पंद्रह वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा पुलिस ने 15 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी थाना क्षेत्र के ही भवानीपुर निवासी बबलू यादव उर्फ जंत्री यादव को मंगलवार दोपहर उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि जंत्री यादव के विरूद्ध हत्या समेत चार संगीन मामलों में स्थाई वारंट निर्गत था. एक समय बबलू यादव इलाके में सक्रिय संगठित अपराध में सक्रिय हुआ करता था. वर्ष 1998 में उसका नाम गांव में ही हुई एक हत्या मामले में सामने आया तो वर्ष 2006 में वह एक हत्या के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी था. थानाध्यक्ष ने कहा कि बबलू के विरूद्ध संगीन अपराधों के अन्य दो मामले भी न्यायालय में विचाराधीन है. […]

नवगछिया : भगवान की भक्ति से मिलती है शक्ति – नारायणदास || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा के भवानीपुर गांव में पुरानी बुढ़िया काली स्थान परिसर में श्रीमद्भागवत महाकुंभ में छठे दिन मंगलवार को देर शाम सरल संत श्री नारायणदास जी महाराज राधेय ने कहा कहा कि भगवान की भक्ति से भक्तों को शक्ति मिलती है. भक्ति की शक्ति जिसे मिल जाए उसे फिर मायावी दुनिया पराजित नहीं कर सकती है. बाबा ने कहा कि जीवन को कल्याण के पथ पर अग्रसर करने का एकमात्र उपाय श्री चरणों में खुद को समर्पित कर देना है. जिसने भी खुद को समर्पित किया उसमें भगवान की भक्ति को हासिल किया और उसे परम शक्ति मिली और वह अपराजेय हो गया. मंगलवार को आकर्षक तरीके से महा आरती का भी आयोजन किया गया. भवानीपुर गांव में किए […]

नारायणपुर : रामूचक की हर समस्या का समाधान होगा बोले बिहपुर विधायक , तीन सौ की आबादी को मिलेगी हर सुविधा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर -रामूचक में बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनीयर कुमार शैलेंद्र ग्रामीणों की समस्या सुनते।नारायणपुर प्रखंड के दो पंचायत जयपुर चुहर पूरब और नगरपारा उत्तर की करीब तीन सौ आबादी रामूचक गांव में बसा है। लेकिन यहां की समस्या समाप्त नहीं हुआ है। यहां सड़क, शुद्ध पेयजल, आवास, बिजली की समस्या है। एक भी पक्का घर नहीं है। इस समस्या को समाजसेवी महेंद्र सिंह पर्चाधारी के नेतृत्व में रामूचक के ग्रामीणों ने बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र को बताया। जानकारी मिलने पर मंगलवार को विधायक श्री शैलेंद्र ने रामूचक पहुंच कर ग्रामीणों से समस्या को सुना। ग्रामीण पिंटू राय, भरत मुनि आदि ने विधायक को बताया कि हम लोगों को सड़क सहित कई सुविधा चाहिए। पिंटू राय ने बताया […]

नारायणपुर के नवटोलिया काली मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभक्ति पूजा अर्चनाराजेश भारती की रिपोर्टBarun Kumar Babul0

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध नवटोलिया काली मंदिर में तीन प्रतिमा पर लगे चांदी के मुकुट को सोमवार की देर रात्रि चोर ने चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोर ने 1:50 से 1:58 के बीच इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान करके पूछताछ कर रही है।लेकिन अभी तक कोई खास सुराग सामने नहीं आया है। चोर ने मंदिर की दानपेटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया उसमें रखा रुपया भी ले लिया। लेकिन जब चोरी का घटना हुआ है रात्रि में एक 1:58 के बाद कैमरा का रिकॉर्डिंग बंद हो जाता है जिसका तकनीकी कारण माना जा रहा है। मंदिर में यह […]