Month: April 2021

रंगरा : भाजपा जिलाध्यक्ष ने जहांगीरपुर बैसी गांव में चल रहे कटाव का लिया जायजा||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्रखंड रंगरा के कोसी तटीय जहांगीरपुर बैसी में चल रहे भीषण कटाव का जायजा सोमवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने लिया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कटाव की स्थिति बेहद खौफनाक है. विगत एक माह में करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कोसी नदी ने कहीं पचास तो कहीं एक समिति का कटान किया है. ऐसी स्थिति में अगर कटाव को नहीं रोका गया तो जहांगीरपुर वैसी गांव की एक बड़ी आबादी बेघर हो जाएगी. जिला अध्यक्ष ने मौके से ही कार्यपालक अभियंता को फोन से जल्द से जल्द कटाव निरोधी कार्य शुरू करवाने की बात कही है. जिला अध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : खगड़ा का अविनाश बना नवगछिया टॉपर, गणित में लाया 100 में 100||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के खगड़ा गांव निवासी पंडित शंभुनाथ वैदिक और लता देवी का पुत्र अविनाश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 473 अंक लाकर नवगछिया अनुमंडल पांच जिला टॉपरों में अपना स्थान बना कर नवगछिया का नाम रौशन किया है. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के परीक्षा परिणाम में अविनाश कुमार अव्वल आया है. मैट्रिक परीक्षा में अच्छा रिजल्ट आने पर अविनाश और उसके अभिभावक बेहद खुश हैं. अविनाश ने कहा कि उसका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा को पास कर आईएएस बनने का है. इसके लिए उसने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. मालूम हो कि अविनाश के पिता शंभु नाथ वैदिक इलाके के जाने-माने पंडित और संस्कृत के शिक्षक हैं. अविनाश के अच्छे नंबरों से पास होने पर उसके […]

गोपालपुर : एएनएम के अड़ियल रवैये से कोविड 19 का टीकाकरण दिन के 12 बजे से हुआ प्रारंभ ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – एएनएम के अड़ियल रवैये के कारण स्वास्थ्य उपकेन्द्र रतनगंज में सोमवार को दिन के बारह बजे के बाद कोविशील्ड का टीकाकरण प्रारंभ हो सका. जबकि ग्रामीण दिन के नौ बजे के बाद से ही उपकेन्द्र पर बैठे हुए थे. सेवा निवृत चौकीदार बटेश्वर पासवान, रामदेव शर्मा, रंजन कुमार, महेश्वर साह व जनार्दन भगत सहित कई महिलायें इंतजार करती पाई गई. जबकि कई लोग अपने घर वापस हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी गोपालपुर में एएनएम रिंकू कुमारी व डाटा ऑपरेटर शंकप ठाकुर, एचएससी धरहरा में एएनएम रिंकू कुमारी डाटा आपरेटर कंचन कुमारी, एचएससी कालूचक में एएनएम विभा कुमारी व डाटा आपरेटर पीयूष रंजन, एचएससी डिमाहा में एएनएम रीता सिंहा डाटा आपरेटर कुमार राज तथा एचएससी रतनगंज में […]

बिहपुर : झंडापुर से दो लीटर देशी शराब के साथ महिला गिरफ्तार, वही शराब पीते तीन लोगों को भी दबोचा||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर : सोमवार को झंडापुर के चोरहर ढाला के समीप एन एच 31किनारे एक झोपड़ी नुमा घर से गुप्त सूचना पर छापेमारी कर देशी शराब बनाने के उपकरण एवं दो लीटर देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ लिया एवं वही देशी शराब पी रहे तीन लोगों को भी दबोच लिया ओपी प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने बताया की गिरफ्तार महिला तस्कर हीरामनी देवी एवं नशे में झूम रहे मनोज राम (हिरदीचक औलियाबाद), मंटू सिंह औलियाबाद एवं निरंजन चौधरी झंडापुर हैं. वही देशी शराब बनाने के उपकरण मे दो ऐलुमिनियम का बर्तन और कुछ समान शामिल हैं. ओपी प्रभारी ने बताया की शराब तस्करों के खिलाफ यह छापेमारी अभियान जारी रहेगी. पुलिस के इस छापेमारी से शराब बेचने वाले […]

ढोलबज्जा : कदवा पुलिस को देख भाग रहे दो शराबी गिरफ्तार || GS NEWS

Uncategorizedढोलबज्जाDESK 04 B0

ढोलबज्जा : रविवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, पुलिस को देख भाग रहे एक बाइक पर सवार दो शराबियों को कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने खदेड़ कर आश्रम टोला से गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई संजय कुमार ने बाताया कि- दोनों शराबियों पुलिस को देख पुल के तरफ भाग निकले. पीछा करने पर वह फोरलेन के दुसरे रूट से वापस लौट कर आश्रम टोला के शशि यादव के दरबाजे पर मोटरसाइकिल लगा उसके घर में घुस गए. घर वालों ने अज्ञात लोगों को घर में घुसे देख चोर-चोर की जोर से आवाज लगाने लगी. इसी बीज कदवा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक […]