Month: April 2021

भागलपुर : कोरोना महामारी के दूसरे खतरनाक स्ट्रेन के बाद यमराज का पृथ्वीलोक में भागलपुर आगमन। कहा वेक्सीन लो, मास्क लगाओ, नरकलोक में अब जगह नहीं||GS NWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

आखिरकार सांकेतिक हीसही पृथ्वीलोक पर भागलपुर में यमराज का आगमन हुआ। यमराज के पधारने के साथ ही हलचल सी मच गई। खुद यमराज और उनके साथ चित्रगुप्त भी थे। भागलपुर के कचहरी चौंक पर कोरोना से बचाव हेतु मास्क और वेक्सीन लगाने के लिए हड़काने लगे। उसी कड़ी में जब सांकेतिक रूप में जब एक चचरी पर लाश को ले जाया जा रहा था तो यमराज ने रोका और कहा कि अभी इसके मृत्यु का वक्त नहीं आया है। नरकलोक में जगह की कमी भी हो रही है। पृथ्वी वासियों से यमराज ने यह भी कहा। उसी बीच भागलपुर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लौट रहे थे तो उनलोगों की साक्षात मुलाकात यमराज से हो गई। चुकी […]

नवगछिया : जहान्वी चौक टीओपी पर कार्यरत सभी आरक्षी को किया गया सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को नए पुलिस लाइन कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर इन्होंने कोविड-19 के तहत दिए गए सरकार के गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन करने का निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिया। साथ ही को मास्क की जरूरी को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के हम लोग शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध हैं चुनाव में किसी तरह की कोई अपराधी गतिविधि ना रहे इसके लिए हम लोग सीसीए वन से लेकर के सीसीए थ्री तक की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही थाना स्तर से निरोधात्मक कार्रवाई […]

नवगछिया में एसपी की अपराध गोष्ठी संपन्न, बोले एसपी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना पहली प्राथमिकता ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया एसपी के मासिक क्राइम मीट में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर खास रूप से चर्चा की गयी. जिसमें शराब और शराबियों पर खास नजर रखते हुए क्षेत्र में पूर्णतः शराब बंदी को लागू करने का निर्देश नवगछिया के एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिया है. एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर विशेष निगरानी और ध्यान रखने को कहा गया है स्पीडी ट्रायल चलाकर मामलों का निष्पादन करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है. अपराध गोष्ठी में लंबित मामलों का निष्पादन और विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी करने का निर्देश एसपी ने दिया बैठक में विभिन्न थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में फरार अपराधियों की सूची बनाने जेल से बाहर […]

ढोलबज्जा : पुलिस को देख भाग रहे दो शराबी गिरफ्तार || GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 04 B0

ढोलबज्जा : रविवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, पुलिस को देख भाग रहे एक बाइक पर सवार दो शराबियों को कदवा पुलिस के साथ थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने खदेड़ कर आश्रम टोला से गिरफ्तार कर लिया है. एएसआई संजय कुमार ने बाताया कि- दोनों शराबियों पुलिस को देख पुल के तरफ भाग निकले. पीछा करने पर वह फोरलेन के दुसरे रूट से वापस लौट कर आश्रम टोला के शशि यादव के दरबाजे पर मोटरसाइकिल लगा उसके घर में घुस गए. घर वालों ने अज्ञात लोगों को घर में घुसे देख चोर-चोर की जोर से आवाज लगाने लगी. इसी बीज कदवा पुलिस भी मौके पर पहुंच कर दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक […]

नवगछिया टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी – ऑटो और चार पहिया वाहन के चालक से की मार पीट ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के मदहतपुर स्थित टोल प्लाजा में देर रात करीब 10:00 बजे ऑटो चालक और चार पहिया वाहन के चालक के साथ टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत एक वीडियो वायरल है. दोनों वाहन नवगछिया की ओर से बिहपुर की ओर जा रहे थे. तभी टोल प्लाजा के पास कर्मियों ने दोनों चालकों को गाड़ी से बाहर निकाल कर जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो गया है. जानकारी मिली है कि वाहन चालकों और टोल के कर्मियों के बीच पैसे लेन देन को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. अगर […]

नवगछिया : लगातार तीसरी बार महताब खान बने रंगरा के बेस्ट एसएचओ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के मासिक अपराध गोष्ठी में किए गए ओवर ऑल अपराध समीक्षा में रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान को बेस्ट थानाध्यक्ष का पुरस्कार दिया गया है. मालूम हो कि लगातार तीन बार से रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान को ही बेस्ट थानाध्यक्ष का पुरस्कार मिल रहा है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि गिरफ्तारी, कांडों का त्वरित निष्पादन, विधि व्यवस्था संधारण, मास्क और वाहन चेकिंग अभियान, गश्त अभियान में रंगरा थाना का नवगछिया पुलिस जिले में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. आए दिन उम्मीद की जा रही है कि नवगछिया पुलिस जिले के अन्य थानाध्यक्ष भी अच्छा काम करेंगे. रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने लगातार तीसरी बार बेस्ट थानाध्यक्ष का पुरस्कार मिलने के बाद कहा कि […]

नवगछिया के महदतपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परिणाम में शानदार प्रदर्शन, बिहार का दसवां और भागलपुर का तीसरा टॉपर बनी अर्पण सिंह ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के महदत्तपुर की तीन छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा । भागलपुर जिले की तीसरी व बिहार के दसवीं टॉपर अर्पण सिंह बनी हैं जिसे कुल प्राप्तांक 475 आया वही उसकी सगी बहन पल्लवी प्रिया को 473 अंक आए हैं दोनों के पिता संजय प्रसाद सिंह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं इसी गांव की तीसरी छात्रा मुस्कान कुमारी पिता रंजीत यादव ने कुल 471 अंक लाकर नवगछिया अनुमंडल का नाम रोशन किया है । टॉपर अर्पण सिंह ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए काफी मेहनत किया , उन्होंने अपने परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता माता पिता परिवार के लोग और अपने विद्यालय ,कोचिंग को दिया है उन्होंने बताया कि अपने मेहनत और […]

नवगछिया : एमएलसी के खिलाफ मुखिया ने पंचायत के विकास योजनाओं को बाधित करने को लेकर डीएम से की शिकायत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – मदरौनी  पंचायत में विकास योजनाओं के तहत चल रहे सड़क निर्माण को कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी संजीव सिंह द्वारा बाधित करने को लेकर मदरौनी  पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने डीएम से शिकायत की है। उन्होंने डीएम को लिखित रूप में शिकायत करते हुए बताया कि पिछले पंचवर्षीय में संजीव सिंह के चाचा शैलेंद्र सिंह मुखिया थे. पूर्व मुखिया शैलेंद्र सिंह के हार के बाद स्थानीय एमएलसी पंचायत के विकास कार्यों में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लगातार बाधा पहुंचा रहे हैं. जिससे कि पंचायत का विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना बाधित हो गया है. जिसको लेकर पिछले वर्ष ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर ग्राम सभा के सदस्यों के अलावा सैकड़ों आम जनता ने भी […]

नारायणपुर : चारो दिशाओं के वंचितों की रक्षा करने वालों को चौहरमल कहा जाता हैं- अनामिका पासवान || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर: प्रखंड के नगरपारा में बाबा चौहरमल की जयंति मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पूनम सिंह ने किया। कार्यक्रम से पहले मास्क व सिनेटाजर बाँटा गया।मंच संचालक समाजसेवी अजय रविदास ने किया।मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना से चलकर आई हाई कोर्ट पटना की अधिवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि आज चौहरमल की जयंती है। चारों ओर से हर किसी का रक्षा मल का युद्ध करके करनेवाला चौहरमल है। इसलिए कहते हैं चारों दिशाओं से वंचितों की सुरक्षा युद्ध के माध्यम से करने वालों को चौहरमल कहते हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गौतम प्रीतम,तेतरी के मुखिया रविंद्र दास,अनुपम आशीष ने कहा वंचितो को अंध विश्वास से ऊपर उठकर शिक्षा को अपनाना होगा तब बाबा साहेब अंबेडकर का सपना साकार […]