Month: April 2021

नवगछिया : जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया के मस्जिद रोड वार्ड नंबर 16 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष के करीब 6 लोग घायल हैं घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया. जहां सभी को मायागंज रेफर कर दिया गया. विवाद का कारण जमीन खरीद बिक्री बताई जा रही है. घायलों में एक पक्ष के अरुण कुमार शर्मा और अविनाश कुमार शर्मा शामिल ह. दूसरे पक्ष के घायलों में अभय कुमार पोद्दार, बंटी पोद्दार, रेखा देवी, अक्षय कुमार शामिल है अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने बगल में बंटी पोद्दार व अन्य से 20 लाख रुपए देकर जमीन खरीदी थी. मगर पैसा लेने के बाद भी वह जमीन नहीं लिख रहे थे. उसको […]

नवगछिया : विक्रमशिला पुल पर हाइवा व ट्रक की टक्कर, एक घंटे लगा जाम || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : विक्रमशिला पुल के पोल संख्या 55 के समीप रविवार की सुबह ट्रक और हाईवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है. दोनो वाहनों के चालकों को दुर्घटना में आंशिक चोट आई है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गए है. पुल के मध्य में दो ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण पुल पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. इस दौरान करीब 1 घंटे तक पुल पर आवागमन बाधित हो गया. जिस कारण पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस ने दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को पुल से हटवाया. […]

गोपालपुर : कुख्यात मिथुन यादव व रंजीत मंडल ने किया कटिहार न्यायालय में आत्मसमर्पण

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – होली के अवसर पर गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार अपने सहयोगियों के साथ फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपित तिनटंगा करारी के पूर्व बाहुबली मुखिया अखिलेश यादव के पुत्र मिथुन यादव व उसके सहयोगी रंजीत मंडल ने गोपालपुर पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किये जाने के कारण कटिहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. गोपालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कटिहार जिले के कुरसेला थाना के किसी मामले में फरार चल रहा था . गोपालपुर थाना के इंसपैक्टर भारत भूषण ने बताया कि कुर्सेला थाना के किस मामले में वह फरार चल रहा था. इसकी जानकारी ली जा रही है. गोपालपुर पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपित धनंजय यादव को पूर्व में गिरफ्तार […]

नारायणपुर में क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में नवगछिया को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी मो कफील अहमद उर्फ लल्लू की स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज कप ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को नवगछिया को हराकर तेघड़ा बेगूसराय की टीम चैंपियन बना तेघडा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. तेघडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया. जवाब में नवगछिया की टीम ने 18•5 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई और ये मैच 86 से हार गई. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेघडा के बल्लेबाज विक्रम को दिया गया. विक्रम ने 53 […]

बिहपुर : भ्रमरपुर से 217 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने रविवार की शाम करीब आठ बजे बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर मे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भाड़ी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद किया. बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की रॉयल स्टेग प्रीमियम 375 मिली का 67 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू 375 मिली का 150 बोतल शराब बरामद हुआ हैं. वही मौके से चार तस्कर को धर दबोचा गया हैं. गिरफ्तार तस्कर में कृष्णा उर्फ लालू व अंकित कुमार दोनो साकिन भ्रमरपुर एवं मोहम्मद तौसीफ ईसीपुर (बाराहाट ) भागलपुर एवं सुशील कुमार थाना मेहरमा जिला गोड्डा (झरखंड ) शामिल हैं . बता दें की मोहम्मद तौसीफ व सुशील कुमार भ्रमरपुर मे अंकित के घर के पास शराब उतारकर बैठकर आपस मे बात कर रहा था. […]

नवगछिया : स्थाई रूप से मास्क जांच करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – लॉकडाउन पीरियड में नवगछिया के सात जगहों पर 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मास्क जांच करने के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने नवगछिया अनुमंडल के कुल 7 जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों और दंड अधिकारियों की तैनाती की है. नवगछिया के प्रखंड कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत चौधरी को गौशाला रोड, कृषि समन्वयक प्रेम प्रकाश सिंह और सहायक अवर निरीक्षक शिवजी यादव को नवगछिया स्टेशन रोड, कृषि समन्वयक आनंद कुमार और सहायक अवर निरीक्षक विकास मंडल को बस स्टैंड नवगछिया, कृषि समन्वयक गोपालपुर रंजीत कुमार मंडल और दारोगा वीरेंद्र कुमार को लाल जी मध्य विद्यालय के पास, खरीक के कृषि समन्वयक वरुण कुमार और दरोगा केके यादव को खरीक […]

नवगछिया : लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो, एसडीओ, एसडीपीओ ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – सरकार द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन का पालन सख्ती से हो इसके लिये रविवार को देर शाम नवगछिया के एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान में नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत आस पास के पांच थानों की पुलिस थी. इस क्रम में पदाधिकारियों की टीम कई संस्थानों में गयी और दुकानदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खुद भी मास्क लगाएं और जो ग्राहक आये उन्हें बिना मास्क के कोई सामान नहीं दें. विभिन्न मॉल के संचालकों को नवगछिया एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क का वे बिलिंग ही न करें. इस दौरान महाराज जी चौक पर बेवजह पुलिसकर्मियों से उलझ जाने और मास्क […]

बिहपुर : कहारपुर में आग लगने से आठ घर जल कर राख ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरियो पंचायत के कहारपुर के वार्ड न.पांच में बीते रात करीब एक बजे दिया के ढिबरी से फुस के घर में आग लग गई. आग लगने से कुल आठ घर जल कर खाख हो गया. गांव के रामवरण पासवान, निरंजन पासवान, रुपेश पासवान, सालीग्राम पासवान, मुकेश पासवान, रिकेश पासवान, मिथलेश पासवान, बगद्दू पासवान, का घर जल कर खाख हो गया. माल जाल की कोई छति नहीं हुई है. मौके पर काजल देवी और उनके बच्चे रितिक कुमार जख्मी हो गए जिनका ईलाज पीएचसी बिहपुर में चल रहा है. वहीं मौके पर मुखिया चंचला देवी द्वारा राहत सामग्री दिया गया और बिहपुर अंचलाधिकारी को सुचित किया गया. DESK 04