Month: April 2021

बिहपुर विधायक ने की चादरपोशी ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह उर्स मेले क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जायरिनों का ताता लग रहा. वही छठे दिन दाता मांगन साह उर्स के अवसर पर दाता के मजार पर चादर पोशी करते हुए बिहपुर विधायक कुमार ई. शलेन्द्र ने चादर पोशी की . मौके पर मंडल प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी, भाजयुमो रुपेश कुमार रुप, जिला परिषद घंटू सिंह, जिला प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार , संजय राय, संतोष सार्वण, गोपाल चौधरी, बबलू मोदी, विक्की चौधरी, प्रो. गौतम कुमार, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर ई. कुमार शलेन्द्र ने कहा कि दाता का महिमा अपार है. इस दर से कोई आज तक खाली हाथ नहीं लौटता. हमारे विधायक फंड से जो भी कार्य होगा हम जरुर करेंगे. […]

नवगछिया ने फाईनल मैच में बिहपुर को 14 रन से हराया || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

रंगरा – रंगरा में चल रहे टी 20 भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाईनल मुकाबला एमबीसीसी नवगछिया और भीसीसी बिहपुर के बीच खेला गया. एमबीसीसी नवगछिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 258 रन बनाया. नवगछिया बल्लेबाज रिंकू खान 30 रन , संतोष 51 रन , वही राकेश ने तुफानी बल्लेबाजी कर के शतक 102 लगाया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भीसीसी बिहपुर की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन 244 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई. बिहपुर के तरफ से बल्लेबाज देवाशीष 75 रन रोशन 53 बनाया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नवगछिया के राकेश को दिया गया. जिसने 37 बॉल में 102 रन बनाने […]

नवगछिया : प्राइवेट स्कूल को आर्थिक सहायता दे सरकार|| GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया में प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन की आपातकालीन बैठक भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित की गई. अचानक से कोरोना महामारी को लेकर 12 अप्रैल तक स्कूलों की बंदी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए संघ के अध्यक्ष विश्वास झा ने बताया कि अचानक से सरकार के द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर स्कूलों को बंद कराने का आदेश जारी करना बिल्कुल गलत है. पिछले सत्र में भी पूरे एक साल तक स्कूल बंद रहने के कारण स्कूल की स्थिति बद से बदतर हो गई है. प्राइवेट शिक्षकों की स्थिति दयनीय व भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी है. संचालक के पास न तो संचालन के लिए रूपये हैं न शिक्षकों को देने के लिए मानधन. अब ऐसे […]

ढोलबज्जा : इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ी बाबा बिशु राउत राजकीय मेला, श्रद्धालुओं में मायूसी ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कोरोना महामारी को लेकर बाबा बिशु राउत पचरासी स्थान में इस राजकीय मेले का आयोजन नही किया जाएंगा. यह निर्णय शुक्रवार को उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पचरासी स्थान में चरवाहा कल्याण संघ व मेला कमिटियों के साथ एक बैठक आयोजित कर ली गई है. जिसमें चरवाहा कल्याण संघ व मेला कमिटियों को अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि- कोरोना महामारी को लेकर सरकारी स्तर पर आयोजित होने वाले राजकीय मेला का आयोजित नही किया जाना है. मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ पशु देवता बाबा बिशु राउत की समाधी स्थल पर दुग्धाभिषेक करना है. यहां किसी भी तरह के जैसे- खेल तमाशे, खाने-पीने, मौत का कुआं, जादूगर, ड्रेगन […]

नारायणपुर : गनौल गांव दो पक्षों में मारपीट जख्मी ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गनौल गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में जमकर मारपीट हुई मारपीट के दौरान वृद्ध पिता कैलाश शर्मा को भी पुत्र ने नहीं बख्शा भाई अरविंद शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में दोनों का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया गया व जख्मी अरविंद शर्मा ने अपने भाई पहलू शर्मा, गांव के फकीर चौधरी, गुलशन चौधरी, प्रशांत चौधरी पर गाली-गलौज व डंडे व घोड़े के चाभूक से मारपीट कर जानलेवा हमला कर जख्मी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जख्मी ने आवेदन में अपने भाई पहलू शर्मा पर अपराधिक तत्वों के साथ उठना बैठना व घर बुलाकर हमेशा धमकाने का […]

गोपालपुर : भूमि विवाद के पांच मामलों में से तीन विवाद का आपसी सहमति से समाधान ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर थाना में शनिवार को भूमि विवाद के पांच लिखित विवाद में से तीन विवाद का निपटारा आपसी सहमति से कर दिया गया .नवटोलिया के पंकज कुमार सिंह, अभिया के बनारसी मंडल व सिमरिया के अविनाश कुमार के भूमि विवाद का निपटारा आपसी सहमति से शिविर में हुआ. जबकि रतनगंज के लखन लाल पंडित व सैदपुर के अंजनी कुमार सिंह का विवाद लंबित रह गया. यह जानकारी प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सह गोपालपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार व अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने दी.उन्होंने यह भी बताया कि मौखिक रूप से भी कई मामले सुलझाये गए. DESK 04

गोपालपुर : राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी राशि वसूली की कार्रवाई||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार को अपने वेश्म में आवास सहायकों व पर्यवेक्षक ज्वाला कुमार के साथ बैठक आयोजित कर पीएम आवास योजना के तहत शत प्रतिशत आवास निर्माण करवाने का सख्त निर्देश दिया. बीडीओ ने आवास योजना के तहत राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिन्हित कर ततकाल नोटिस देने का निर्देश दिया. उन्होंने हर हाल में 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप आवास के निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार रुपये तीन हजार आठ सौ सतहत्तर लाभुकों को दिया गया. परन्तु एक हजार नौ सौ चौरासी लाभुकों के आवास अब तक अधूरे हैं. लाल नोटिस के बावजूद आवास नहीं बनाने […]

गोपालपुर : राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी राशि वसूली की कार्रवाई||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

गोपालपुर – बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने शनिवार को अपने वेश्म में आवास सहायकों व पर्यवेक्षक ज्वाला कुमार के साथ बैठक आयोजित कर पीएम आवास योजना के तहत शत प्रतिशत आवास निर्माण करवाने का सख्त निर्देश दिया. बीडीओ ने आवास योजना के तहत राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को चिन्हित कर ततकाल नोटिस देने का निर्देश दिया. उन्होंने हर हाल में 15 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप आवास के निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार रुपये तीन हजार आठ सौ सतहत्तर लाभुकों को दिया गया. परन्तु एक हजार नौ सौ चौरासी लाभुकों के आवास अब तक अधूरे हैं. लाल नोटिस के बावजूद आवास नहीं बनाने […]

नवगछिया : मास्क चेकिंग अभियान में 309 लोगो को किया गया जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर से सख्ती बढ़ा दी गई है. प्रशासन स्तर से पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक स्तर से संघन माक्स चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मास्क चेकिंग अभियान एवं वाहन चेकिंग अभियान में कुल 40450 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 309 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना माक्स के गतिविधि करते पकड़ा गया. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर गतिविधि करने पर सभी लोगो से कुल […]