Month: April 2021

नवगछिया : अवैध संबंध का शक होने पर पति ने पत्नी को मार डाला ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – अवैध संबंध का शक होने पर रंगरा में एक पति ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से मार डाला है. रंगरा निवासी घनश्याम मंडल की पुत्री चार दिन से लापता शेखा देवी का शव गुरुवार को रंगरा थाने के 200 मीटर पीछे पीपल पेड़ बजरंगबली मंदिर के पास से एक मकई खेत से बरामद किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में मृतिका के पति इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी गोपाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. इधर रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. शव क्षत विक्षत होने के कारण अनुमंडल अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर रेफर किया गया. देर शाम रंगरा पुलिस ने […]

बिहपुर : हिन्दू – मुस्लिम एकता का प्रतीक है दाता – रेणू चौधरी ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते. वही तीसरे दिन चादर पोशी करते हुए. कान्तिकुमार महिला विकास केंद्र के सचिव रेणू चौधरी के द्वारा चादर पोशी किया गया. उन्होंने ने कहा कि दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह हिन्दू मुस्लिम कोमी एकता का प्रतिक है. मौके पर समाजिक कार्यकर्ता चंदन कुंवर राजद के नेता तिरुपति नाथ यादव, मेराज अख्तर खान, अलख निरंजन पासवान, राजद , मोईन राइन, शाहादत हुसैन, वंश राज कुमार, छतीश यादव,मुखिया गुलाम सरवर मुस्तकीम, तारीख खान, बिट्टू खान, कलीम खान, के द्वारा […]

बिहपुर : तपती धूप पर भी भारी पड़ी आस्था, डेढ़ लाख जायरीनों ने की जियासत || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – दाता मंगनशाह के दरबार में उमडी जायरीनों की भीड़ प्रखंड के मिल्की गांव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर है. दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जा़रीनों को कडी धूप पर भी भारी आस्था है. उर्स के तीसरे दिन गुरूवार तक डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की यहॉ हर समुदय के लोग एक साथ माथा टेकने आते हैं इससे बिहपुर की धरती को शांति व भाई चारे का प्रतिक माना जाता है उर्स ए इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि डेढ लाख जायरीनो ने दाता की जियारत कर चुके है गली महल्ला जायरीनों से अटा पडा है जिनकी मुराद पुरी हुई हैं वे ढोल नगाडे के साथ दाता के […]

नवगछिया : व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया करोना का टीका || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया गया। टीकाकरण शिविर का उद्घाटन नवगछिया व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखौरी अभिषेक सहाय, एसपी सुशांत कुमार सरोज, पीएचसी प्रभारी डॉ बरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया . इस दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों ने कोविड-19 का टीका भी लिया शिविर में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज की पत्नी नीतू सिंह ने भी अपना टीकाकरण करवाया. डॉ बरुण कुमार ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन कुल 560 लोगों ने कोविड 19 का टिका […]

नवगछिया : ब्रह्मलीन स्वामी सीता राम शरण जी महाराज के पुण्यतिथि पर राम चरित्र मानस पाठ का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : परम पूज्य तपोमूर्ति ब्रह्मलीन स्वामी सीताराम शरण जी महाराज के पावन वार्षिकोत्सव पर गुरुवार को नवगछिया के घाट ठाकुरबारी मंदिर में महंत सिया शरण जी महाराज के सानिध्य में अखंड रामचरितमानस का पाठ वैदिक धार्मिक अनुष्ठान आरंभ किया गया. इसके साथ में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर में भी राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया गया . कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके अमृतवाणी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. जिससे मानव मात्र का कल्याण संभव हो सकेगा. इस मौके पर महंथ वैदेही शरण महाविद्यालय के प्रोफेसर सुरेंद्र नाथ मिश्र, सुभाष पांडे, नीरज शर्मा, नंदलाल तिवारी, शंभू कुमार, पवन झा सहित नवगछिया राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समस्त […]