Month: April 2021

नवगछिया : मजार पर अरुण यादव ने चादर पोशी कर लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की मांगी दुआ || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : युवा राजद के  प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बिहपुर के मिल्की स्थित मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय की दरगाह पर पहुंचकर मजार की जियारत कर चादरपोशी किया. प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के शीघ्र स्वस्थ होने सहित प्रदेशवासियों के लिए सुख,शांति,अमन चैन,और खुशहाली की दुआ मांगी. श्री यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में लोग मांगन शाह की दरगाह पर पहुँचकर अपने और अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगते है और सबों का दुआ कबूल होता है. जिसके कारण लोगों का आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, प्रखंड राजद बिहपुर […]

गोपालपुर : ठोला व उखडा तथा मौसम की मार से मकई की फसल लगाने वाले किसान हलकान || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – मौसम की बेरुखी से परेशान गोपालपुर, रंगरा व इस्माइलपुर प्रखंडों के मकई की खेती करने वाले किसानों को इस बार कीट के प्रकोप के साथ ठोला व उखडा ने मुसीबत में डाल दिया है. मकई की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि महाजनों से सूद पर रुपया लेकर मकई की खेती इस वर्ष किये. परन्तु पूँजी भी लौटने की उम्मीद नहीं लग रही है. लाचार होकर किसान मकई की फसल को पशु चारे के रूप में उपयोग करने लगे हैं. किसानों के अनुसार कावेरी पायनियर जैसे महँगे बीज लगा कर मकई की खेती किया. परन्तु असमय ही फसल सूखने से फसल होने की संभावना समाप्त हो चुकी है प्रति बीघा मकई की खेती करने में 25-30 हजार […]

नवगछिया : कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां जरूरी है || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया पीएससी में कोविड-19 टीकाकरण शिविर के उद्घाटन के मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कोरोना के साथ जीना है. कोरोना अपने जगह पर है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है. करोना से लड़ना है और उस पर जीत हासिल करनी है. इसको लेकर सरकार के द्वारा वैक्सीनेशन का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके बचाव के लिए सावधानियां बरतना महत्वपूर्ण चीज है. सावधानियां बरतने के लिए मास्क पहनना जरूरी है. दूरी बना कर रखना जरूरी है और साफ सफाई रखना जरूरी है. कहीं भी जाएं वहां पर दूरी बनाकर रखें. घर लौटे तो हाथ मुह अवश्य धोएं. DESK 04 B

नवगछिया : स्टेशन रोड के चार दुकानों में एक साथ हुई चोरी, लाखों के सामान व नकदी ले गए चोर || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया शहर के स्टेशन रोड में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा चार दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान चोरों ने दुकान से नगदी सहित सामानों की चोरी की है। एक दुकान में चोरी करने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर कैद हुई है. चोरों ने स्टेशन रोड के दुकानदार खरीक थाना क्षेत्र के खरीक निवासी बलराम साह, ध्रुवगंज निवासी ललन प्रसाद साह, रंगरा मुरली निवासी बंटी कुमार साह एवं नवगछिया थाना क्षेत्र के बीसाय टोला निवासी गोपाल पासवान के दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में रखे खुला पैसे एवं सामानों की चोरी की की है. सभी दुकानों मव हुई चोरी में लगभग […]

गोपालपुर : मुख्य अभियंता ने किया कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र कुमार मेहता ने गुरुवार की दोपहर को इस्माइलपुर – बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पांच एन वन पर विभाग द्वारा करवाये गये बोल्डर क्रेटिंग कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्रेटिंग में बोल्डर की कमी व किये गये कार्य में फिनिशिंग नहीं देख कर मौके पर मौजूद कनीय व सहायक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में मानक के अनुसार कार्य करवाना सुनिश्चित करें. करवाये गये बोल्डर क्रेटिंग को खोल कर नये सिरे से पाँच दिनों के अन्दर कार्य को पूरा करवाने का निर्देश दिया. बताते चलें कि उक्त स्पर को नोज पर एनसी का बेस बना कर करवाया गया बोल्डर क्रेटिंग कार्य धँस गया […]

बिहपुर : दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह उर्स में नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइन पालन || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिलकी गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते हैं इस बार 30 मार्च को शुरू हुए दाता के सालाना उर्स ए पाक के पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के उज्जवल कुमार दास के परिवार से चादर पोशी की गई. वही चादर पोशी बिहार अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया .करीब पॉच हजार जायरीनों ने दाता की चादर पोशी एव एक लाख लोगो ने दाता की जियारत की. दाता मंगनशाह के उर्स में पहुँच ने बाले जायरीनों में सभी धर्मो के लोग सामिल है. उर्स ए पाक […]

भागलपुर : पुलिस कस्टडी में हुए मौत मामले पर विपक्षी पार्टियों का शिष्टमंडल पहुंचा मृतक के घर ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज निवासी और लघु जल संसाधन विभाग बांका में लिपिक पद पर कार्यरत संजय यादव कि पुलिस कस्टडी में मौत के बाद एक और जहां पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भागलपुर के पूर्व सांसद बुलो मंडल के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों का शिष्टमंडल मृतक कर्मचारी के परिजनों से मिला, और सांत्वना देते हुए हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया, इस दौरान युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पूरे बिहार में निरंकुश हो गई है और इस मामले […]

भागलपुर : अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव में भाई ने ही अपनी बहन को मारी गोली, मौके पर हुई मौत||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

एंकर – भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में रिश्ता को तार-तार करते हुए एक भाई ने अपने ही बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है, परिजनों ने जमीनी विवाद में भाई द्वारा बहन की हत्या के जाने की बात बताई है, दरअसल अपने पति की मौत के बाद विधवा गुंजन देबी अपने पिता के घर में रह रही थी, और पिता इन्द्रेव यादव द्वारा अपने विधवा बेटी को जमीन दी जा रही थी, जिसका विरोध भाई दिपक यादव के द्वारा किया जा रहा था,और आज सुबह विवाद होने के बाद दीपक ने अपनी बहन को गोली मार दी, गोली लगने से गुंजन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही अकबरनगर […]