Month: April 2021

बिहपुर : राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल का चयन || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर से प्रेमी युगल फरार,वाहन चालक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव से मंगलवार को प्रेमी युगल फरार हो गया फरार होने में शामिल वाहन के शक के आधार पर ग्रामीणों ने सतियारा के एक वाहन चालक को जमकर धुनाई की और वाहन संख्या बीआर10 पी 6210 को क्षतिग्रस्त कर बिहपुर पुलिस के हवाले किया है थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की भ्रमरपुर निवासी तरूण कुमार झा ने 18 वर्षिय पुत्री का अपहरण को लेकर गॉव के ही अनिमेष झा उर्फ नीजू,अभिषेक कुमार झा,नीतेश झा,नवनीत झा,गौरव उर्फ फेकन झा,आशीष झा,अमृत झा,भोनू झा,बिकास झा समेत नौ लोगों के विरुद्ध बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है दिए आवेदन में बताया गया है की पुत्री दुर्गा मंदिर पुजा करने गई थी उपरोक्त नामजद आरोपित ने […]

नवगछिया : बिहार पुलिस सशस्त्र बिल के कारण संजय की हत्या हुई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल की बैठक बुधवार को मकंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में आयोजित की गई. विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने भागलपुर के मायागंज निवासी संजय कुमार की पुलिस बर्बरता के कारण हुई मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस सशस्त्र बिल पास होने का यह नतीजा है. ऐसे बिल को सरकार ने गलत तरीक़े से पास कर जनता का अपमान किया है जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस की मनमानी पुलिस सशस्त्र बिल के कारण बढ़ रहा है. जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि इस मायागंज के अलावा भी पिछले वर्ष बिहपुर थानाध्यक्ष ने पुलिसिया बल के तहत आशुतोष पाठक […]

भागलपुर : लोजपा नेत्री के पिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी स्थित छटपटी पोखर के समीप शिवपुरी कॉलोनी निवासी लोजपा नेत्री बबली वर्मा के पिता रविशंकर सिन्हा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी, परिजनों ने पड़ोस के ही दीपा यादव पर हत्या का आरोप लगाया है, मृतक की बेटी ने बताया कि शाम में पापा बोल कर गए कि 5 मिनट में आ रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद दीपा यादव ने फोन किया कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन मेरे भाई को उन्होंने बोला कि वे छत पर से गिर गए, मृतक की बड़ी बेटी लोजपा नेत्री बबली वर्मा ने बताया कि साजिश के तहत उनकी हत्या हुई है, उनके पास जो पर्स और फोन था वह भी […]

भागलपुर : छत पर बैठी छिपकली की निगरानी कर रहा है भागलपुर बरारी थानाध्यक्ष के कक्ष का सीसी टीवी कैमरा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर – बरारी थाने में थाना अध्यक्ष की कक्ष में बैठी एसएसपी निताशा गुड़िया पुलिस हिरासत में हुई मौत बाद शांति बहाली को लेकर संजय के स्वजनों और प्रबुद्ध लोगों से मंगलवार को सुबह 8:00 बजे मंत्रणा कर रही थी दूसरी तरफ थाने की गतिविधि की निगरानी करने को लगाया गया सीसीटीवी कैमरा छत की छिपकली की निगरानी कर रहा था। जी हां बरारी थाना अध्यक्ष के कक्ष में मौजूद सीसीटीवी कैमरा का रुख छत की ओर कर दिया गया है ऐसा क्यों हुआ है यह तो थाना अध्यक्ष ही बता सकते हैं लेकिन कैमरे से ली गई सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर थाना अध्यक्ष के कक्ष में होने वाले अजब-गजब को बयां करने के लिए काफी है। DESK 04

नवगछिया पीएचसी में हुआ विदाई समारोह का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूराने कर्मी अर्जुन गोस्वामी और एएनएम वीणा कुमारी का विदाई समारोह में गया. जिसमें दोनों कर्मियों को उपहार स्वरूप गिफ्ट दिया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि यह दोनों पीएचसी में लंबे समय से कार्यरत थे. जिनका विदाई किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ वरुण कुमार, दंत चिकित्सक डॉ विनय कुमार, डॉक्टर बी दास, प्रधान लिपिक कैलाश प्रसाद यादव, मैनेजर ओम कुमार, सुमित कुमार सहित एएनएम व कई आशा कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04