Month: April 2021

नवगछिया : अनुमंडल अस्पताल में आज से 30 बेड का डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर सेवा होगी शुरू ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

कोविड केयर सेंटर को लेकर सभी तैयारी पूरी सभी 30 बेड पर रहेगी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नवगछिया अनमंडल अस्पताल में सोमवार से डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की सेवा आरंभ कर दी जाएगी. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में तत्काल 30 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि कोविड केयर सेंटर की सेवा सोमवार से चालू कर दी जाएगी. कोविड केयर सेंटर अस्पताल के नए भवन में बनाया गया है. अस्पताल में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर होगा. उन्होंने कहा कि सभी बेड पर ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था रहेगी. कोविड केयर सेंटर को लेकर चिकित्सक […]

भागलपुर के जगदीशपुर से 31 बोतल विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तगेपुर गांव से जगदीशपुर पुलिस ने 31 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब के धंधे बाज को गिरफ्तार किया है। जगदीशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तगेपुर गांव के शिव नारायण साह का पुत्र गुरुदेव साह शराब का अवैध कारोबार करता है। इसी सूचना पर जगदीशपुर पुलिस ने रविवार सुबह गुरुदेव साह के घर पर छापेमारी की तो उसके घर से 375 ml का 13 बोतल अफसर चॉइस ब्लू ब्रांड का, रॉयल स्टेग ब्रांड का 375ml का 11 बोतल तथा 180ml का अफसर चॉइस ब्लू ब्रांड 7 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया साथ ही शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने […]

भागलपुर के विधायक अजित शर्मा ने विधायक फंड से 1 करोड़ रुपये कोरोना मरीजों के इलाज के लिए देने की मुख्य मंत्री से की अनुशंसा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अस्पतालों में व्यवस्था की कमी लगातार देखी जा रही है। कभी ऑक्सीजन की कमी तो कभी वेंडिलेटर की कमी तो कभी बेड की कमी देखी जा रही है। जिसको लेकर भागलपुर के नगर विधायक अजित शर्मा ने विधायक फंड से एक करोड़ रुपये की राशि मुख्य मंत्री को देने की बात कही है। पत्र के माध्यम से विधायक ने मुख्य मंत्री को कहा कि एक करोड़ रुपये विधायक फंड से लेकर भागलपुर के कोरोना मरीजों का इलाज किया जाय। अस्पतालों में व्यापक सुविधा उपलब्ध कराए। साथ ही मायागंज अस्पताल में 25 गैस सिलेंडर, सदर अस्पताल में भी 25 गैस सिलेंडर और 5 वेंडिलेटर देने की अनुशंसा की है। […]

भागलपुर में देर रात खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई……… बालू लदे 23 ओवरलोडेड ट्रक जब्त ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में इन दिनों अवैध खनन को अंजाम देने वाले बालू माफियाओं की सामत आ गई है। वहीं एक बार फिर देर रात जिला खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार संभव ने दो थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बांका की ओर से आ रही बालू लदे 23 ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं इस बारे में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने बालू लदे 21 ओवरलोड ट्रक को सजोर थाना क्षेत्र से और 2 ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जब्त किया है। खनन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अवैध खनन और ओवरलोड बालू एवं पत्थर वाले वाहनों का परिचालन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की […]

नवगछिया : सड़क दुर्घटना पर बोले नवगछिया एसडीपीओ : पुलिस के पहुचने से पहले शव लेकर चले गए थे परिजन ||GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि दुर्घटना में युवक की मौत होने की सूचना मिली थी. दुर्घटना के बाद परिजनों द्वारा मृतक को इलाज हेतू लाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. मृतक के परिजन जल्दी बाजी में थे और पुलिस के पहुचने से पहले शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए निकल गए. इस संदर्भ में परिजनों से जब संपर्क किया गया तो शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए थे. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में युवक की मौत हुई है लेकिन इस संदर्भ में परिजनों द्वारा किसी प्रकार अबतक आवेदन भी नही दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस संदर्भ में विधिसम्मत कार्रवाई करेगी. रंजन की मौत से गहरे सदमे […]

नारायणपुर में कोरोना विस्फोट 34 मिले संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार की देखरेख में 130 लोगों को प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 128 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच किया जॉच के दौरान 64 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए जिसमें 32 लोग बिहपुर प्रखंड एवं खगड़ियॉ जिले के परबत्ता प्रखंड के संक्रमित मरीज पाए गए है . उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की मधुरापुर बाजार से ग्रामीण बैंक कर्मी समेत दस लोग,कुशाहा,मनोहरपुर मौजमा,बलाहा एवं नारायणपुर से तीन-तीन,भवानीपुर एवं चौहद्दी से दो-दो,भोजूटोल,नवटोलिया एवं गनौल व शाहपुर से एक-एक,भ्रमरपुर से चार संक्रमित मरीज मिले है सभी संक्रमित मरीज को होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है साथ ही […]

नवगछिया में फिर टूटा रिकॉर्ड, अनुमंडल में कोरोना संक्रमण के सामने आए 132 मामले ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया अनुमंडल में कोरोना भयानक रूप अख्तियार करता जा रहा है. शनिवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल और अनुमंडल के विभिन्न सीएचसी और पीएचसी में किये गए कोरोना जांच में कोरोना संक्रमण के कुल 132 मामले सामने आए हैं. यह एक दिन सामने आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. चिंता इस बात की है कि अबतक नवगछिया में किसी भी अस्पताल में कोरोना रोगियों के इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां के रोगी भागलपुर मायागंज या फिर दूसरे शहरों के अस्पताल पर निर्भर हैं. शनिवार को कोरोना संक्रमण के नवगछिया से 49, नारायणपुर से 34, खरीक से 15, गोपालपुर से 15, रंगरा से 10, बिहपुर से 08, इस्माइलपुर से 01 मामले सामने आए हैं. DESK 04

नवगछिया में 49 लोग कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया में शनिवार को एक साथ 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस से उसे घर तक होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है. संक्रमित पाए गए मरीज पुलिस पदाधिकारी सहित नवगछिया शहर सहित नगरह, नवादा, भवानीपुर, हड़नाथचक, सिंघिया मकंदपुर, तेतरी, पकरा, श्रीपुर गांव के है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. DESK 04