Month: May 2021

नारायणपुर : 350 व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:रविवार को प्रखंड के तीन टीकाकरण स्थल पर 350 व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगा। इस बारे में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक, उच्च विद्यालय मौजमा, नवटोलिया काली मंदिर परिसर में रविवार को टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि तीनों स्थानों पर कुल 350 लोगों को वैक्सीन लगा। जिसमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 240। 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले 88 और साठ वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बाइस हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पीएचसी नारायणपुर में 251 लोगों का सैंपल लेकर कोरोनावायरस का जांच किया गया जिसमें एक महिला को संक्रमित मिली है। DESK 04

नारायणपुर गंगा दियारा में दो पक्ष के बीच मारपीट ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गंगा दियारा में पशु द्वारा फसल चराने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ। इस बारे में नारायणपुर के शंकर यादव ने नारायणपुर बलाहा के मोहम्मद पेटला, मो सज्जाद, मो कारे मो जमीर सहित सात लोगों के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है जबकि मो कारे ने भी नारायणपुर के जीतो, धारो, अंकुश सहित छह लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जख्मी का भवानीपुर पुलिस ने पीएचसी नारायणपुर में उपचार करवाया। प्राप्त आवेदन के आधार पर भवानीपुर पुलिस जांच में जुट गई है। DESK 04

नवगछिया : महिला हत्याकांड में पति सहित ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज सभी आरोपी घर छोड़ कर हुए फरार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया निवासी रोहित साह की पत्नी खुशी देवी 19 वर्ष के हत्याकांड मामले में परबत्ता थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी मृतक की मां फूल कुमारी देवी के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी में खुशी देवी के पति रोहित साह सहित ससुर उमेश साह, सास गायत्री देवी, दीपक कुमार साह, ननद राजो देवी, निक्कू देवी, नीतू देवी, नीशू कुमारी पर जहर खिलाकर हत्या करने और शव को दुर्घटना में तब्दील करने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज से फेंक देने का आरोप लगाया है। परबत्ता पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई। मालूम हो कि शनिवार की सुबह नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल से आगे रेलवे ओवर […]

नवगछिया : बीडीओ ने नहीं उठाया एमपी का फोन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सांसद ने फेसबुक पोस्ट कर कहा मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत नवगछिया – भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि वे नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने मोबाइल से लगातार फोन करते रहे लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. सांसद ने कहा कि उन्होंने बीडीओ के मोबाइल पर एसएमएस भी किया लेकिन एसएमएस का भी कोई रिप्लाय नहीं मिला. फेसबुक पोस्ट पर सांसद अजय मंडल ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जो सांसद का फोन नहीं उठाते हैं वे आम जनता के साथ क्या करते होंगे ? सांसद ने कहा है कि ऐसे अधिकारी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिये बहुत जल्द मुख्यमंत्री को आवेदन दिया जाएगा. सांसद ने कहा कि […]

नवगछिया : महर्षि बाल विद्यालय भूमि का निरीक्षण के लिए पहुंचे विधायक ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

₹15 लाख देने की घोषणा की गोपालपुर – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने रविवार को महर्षि मेंही विद्यालय की जमीन का निरीक्षण किया. मालूम हो कि नवगछिया में सन 1979 से लगातार मेंही बाल विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. वर्ष 1987 में आये भीषण बाढ़ में यह विद्यालय बह गया जिसके बाद विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण हो गया. जिसे इनदिनों मुक्त करवा लिया गया है. विधायक के निरीक्षण कार्यक्रम में मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद व समाजसेवियों एवं ग्रामीण के द्वारा बहुउद्देशीय भवन सह स्कूल बनाने का विधायक जी के सामने प्रस्ताव गया. मौके पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल आकर भूमि का मुआयना किया. विधायक ने कहा कि […]

नवगछिया : बगड़ी टोला में मरीजो को घर पर ही उपलब्ध होगा भोजन, सीओ पहुचें बगड़ी टोला || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

दस पीड़ित परिवार ने खाना की आपूर्ति की मांग बगड़ी टोला में ऐक्टिव केस का आंकड़ा पहुचा 142 फोटो भी है। नवगछिया प्रखंड के कदवा द्वारा पंचायत के बगड़ी टोला में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही हैं। सिर्फ बगड़ी टोला में एक्टिव मरीजों की संख्या 142 पहुच गई है। हालांकि अभी तक सभी मरीजों की स्थिति ठीक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मरीजों की लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही बगड़ी टोला सहित आसपास के गांव में लगातार बृहत तौर पर लोगो की जांच कर रही है। वहीं बगड़ी टोला संक्रमित पाए गए मरीजों की भोजन की व्यवस्था को लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश पर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद […]

नवगछिया : कोविड जांच एवं वेक्सिनेशन को लेकर चलंत सेवा शुरू ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के ग्रामीण क्षेत्र में लोगो का करेगी जांच व वेक्सिनेशन फोटो भी है। पंचायत के हर वार्ड में लोगो की जांच एवं वेक्सिनेशन हो इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल द्वारा तैयारी कर ली गई है। नवगछिया में वेक्सिनेशन को लेकर चलंत वेक्सिनेशन केंद्र सेवा शुरू कर की गई है। इसके साथ ही चलंत जांच केंद्र की व्यवस्था हुई है। रविवार को जांच एवं वेक्सिनेशन के वाहन द्वारा कदवा दियारा के बगड़ी टोला में वेक्सिनेशन शुरू किया है। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि वेक्सिनेशन को लेकर नवगछिया प्रखंड के सभी पंचायत में क्रमशः शिविर लगाकर वेक्सिनेशन किया जा रहा। आरंभ से ही वेक्सिनेशन को लेकर पांच टीम वेक्सिनेशन कर रही थी। रविवार […]