Month: May 2021

नवगछिया में रविवार को 365 लोगों की हुई कोरोना जांच 11 मिलें संक्रमित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया में शनिवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। अनुमंडल अस्पताल में 365 लोगों की जांच हुई जिसमें एंटीजन किट से ही 365 लोगों की जांच की गई हैं जिसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं । कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद होम क्वारीनटीन कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। DESK 04

नवगछिया : शादी की नियत से लड़की का किया अपहरण, पिता ने दिया थाने में आवेदन||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के रंगरा ओपी क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी बुट्टी लाल मंडल पुत्री का शादी की नियत से अपरहण करने का आरोप लगाया हैं। इस संबंध में उनहोंने रंगरा ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। लडकी के पिता ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग खाना खा कर सो गए थे। सुबह होने पर देखा कि बक्सा का ताला टूटा हुआ हैं। बक्सा से 50 हजार रूपया नकद, सोना की बाली, चांदी की सिकड़ी व पायल नहीं हैं। मेरी पुत्री गुड़िया कुमारी भी गायब हैं। खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही शुभांकर कुमार अपने साथी रोहित कुमार,सुधानस कुमार के सहयोग से मेरी पुत्री को शादी की नियत से अपहरण कर लिया […]

नवगछिया बाजार में लॉक डाउन के नियमों की उड़ रही है धज्जियां, लग रहा जाम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया शहर में लॉक डाउन में नवगछिया बाजार में लॉक डाउन एवं प्रशासनिक गाइडलाइन की उड़ रही हैं धज्जियां। कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार ने लॉक डाउन लगाया था। छह बजे से 11 बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं की दुकान को खुली रखने का आदेश दिया हैं। किंतु नवगछिया बाजार में सुबह छह बजे से ही अधिकांश दुकान खुली रहती हैं। इस समय पूरे बाजार के हरेक रोड में जाम की स्थिति हो जाती हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो पाता हैं। कई कई दुकान में दर्जनों ग्राहक एक साथ खरीदारी करते हैं। इसमें तो कुछ मास्क भी नहीं लगाते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण और तेजी से बढेगा। ज्ञातव्य हो कि […]

नवगछिया के कदवा दियारा क्षेत्र में कोरोना चलंत जांच वाहन एवं टीकाकरण रथ को किया रवाना ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार ने अनुमंडलीयल अस्पताल परिसर में कोरोना टीकाकरण रथ और कोरोना जांच हेतु चलंत वाहन को कोसी पार कदवा दियारा के लिए रवाना किया। डॉ वरूण कुमार ने कहा कि चलंत कोरोना जांच वाहन और टीकाकरण रथ बगरी टोला कदवा कंटेनमेंट जोन के तीन किलोमीटर अंदर क्षेत्र एवं आसपास के गांव में जाकर कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मौके पर डॉ बी दास, डॉ अमृत गुप्ता, डॉ शद्दाब, डॉ विनय कुमार, महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी, चंचल कुमार सिंह, समाजसेवी विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी ने उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार के समक्ष अपना योगदान दिया। DESK […]

नवगछिया में स्वास्थ्य टीम ने 505 लोगो की जांच, 13 पॉजिटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

बगड़ी टोला में हुए 167 लोगो की जांच में पांच लोग पोजेटिव प्रताप नगर एवं बगड़ी टोला में पाए गए कुल सात पोजेटिव मरीज नवगछिया : नवगछिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कोविड जांच में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की चार स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वार कुल 505 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की दो टीम प्रतापनगर कदवा एवं बगड़ी टोला में 317 के लोगो का जांच किया गया। बगड़ी टोला में 167 लोगो का जांच किया […]

नवगछिया : आपसी विवाद में घर घूस कर महिला व बच्चे को पीटा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी संजार आलक की पत्नी रूखसाना खातुन ने मारपीट करते हुए गले का चेन व एक लाख रूपये रंगदारी लेने का आरोप लगाई हैं। इस संबंध में पीड़ित महिला ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया हैं। उसने पुलिस को बताई कि मैं घर साफ कर रही थी कि मेरे पड़ोसी मु. अनसारूल हक, मु. एहसान, मु. अहमद तीनों हथियार से लेश होकर मेरे घर घुस आए। घर आकर गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से मना किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे। जान मारने की नियत से मेरा गला दबाने लगे। मेरे गोद से बच्ची को छिनकर पटक दिया। मैं चिल्लाने लगी। मेरी चीख सुनकर बहुत से लोग जमा हो […]

रंगरा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में महज 10 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को कुल 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन में एकाएक आई इतनी बड़ी कमी को देखते हुए आम लोगों ने चिंता जाहिर की है. रंगरा के स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग जब भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो स्लॉट बुक ही रहता है. कई ऐसे भी लोग हैं जो विगत 10 दिनों से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह बार-बार असफल हो रहे हैं. मामले में रंगरा के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रंजन ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार ही वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जैसा आदेश आता है वे लोग उसका शत-प्रतिशत पालन करते हैं. DESK 04