Month: May 2021

नवगछिया: जीबी कॉलेज के पूर्व प्रयोगशाला वाहक की पत्नी को अविलंब मिलें पेंशन व सेवानिवृत्त का लाभ ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया जीबी कॉलेज के रसायन विभाग के पूर्व प्रयोगशाला वाहक नरेश पोद्दार का मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान निधन होने के बाद उनकी पत्नी को पेंशन एवं सेवानिवृत्ति का सभी लाभ अविलंब दिए जाने की मांग बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं. महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से किया है। सुशील मंडल ने बताया कि नरेश पोद्दार इसी वर्ष 31 मार्च को जीबी कॉलेज से प्रयोगशाला वाहक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।20 मई को मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया है। विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त पदाधिकारी के वजह से पेंशन एवं अन्य सेवा निवृत्ति का लाभ अब तक उन्हें नहीं मिल पाया। उन्होंने उनकी पत्नी को […]

नवगछिया में स्वास्थ्य टीम ने 479 लोगो की जांच, 27 पोजेटिव ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

बगड़ी टोला में हुए 179 लोगो की जांच में 15 लोग पोजेटिव कंचनपुर, प्रताप नगर एवं बगड़ी टोला में पाए गए कुल 21 पोजेटिव मरीज नवगछिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कोविड जांच में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की चार स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वार कुल 479 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम कंचनपुर, प्रतापनगर कदवा एवं बगड़ी टोला में 417 के लोगो का जांच किया गया। बगड़ी टोला में 179 लोगो का जांच किया […]

नवगछिया : किसान हत्याकांड में पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, तीन को किया नामजद ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के किसान 51 वर्षीय राजेंद्र भगत की हत्या के मामले में घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर घटना के बाद मृतक राजेंद्र भगत की पत्नी कुंदन देवी के बयान पर इस्माईलपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उन्होंने विनोबा निवासी कारे मंडल उर्फ प्रकाश मंडल, हीरा मंडल और शशिन्द्र मंडल को नामजद किया गया। पत्नी ने दिए आवेदन में बताया है कि उन लोगों से मेरे पति राजेंद्र भगत का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर सभी लोग उन्हें जान मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के बाद जब हम लोग घटना स्थल […]

नवगछिया में 70 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में 70 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर पीएचसी क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया एवं पीएचसी, साहू परबत्ता, खगड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को 70 लोगों का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण शिविर में सभी लोगो को कोविड शिल्ड का टीका दिया गया है। टिकाकरण किए गए लोगो को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया है। वेक्सिनेशन शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 40 एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लोगों का टिकाकरण किया गया है। DESK 04

नवगछिया में बोले मंत्री : कोविड वार्ड में पंचायती राज विभाग द्वारा होगी ऑक्सीजन पाइप लाइन व बेड की व्यवस्था

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : पंचायतीराज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री ने अस्पताल के कोविड वार्ड, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ओटी एवं बियाडा के द्वारा अस्पताल में निर्माण हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं अस्पताल की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक एवं स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोविड वार्ड में ऑक्सीजन पाई लाइन की व्यवस्था नहीं हुई है। अस्पताल परिसर में दो स्ट्रीट लाइट की जरूरत है। पीएचसी क्षेत्र के ढोलबज्जा में एपीएचसी है जहां पर एम्बुलेंस की जरूरत […]

नवगछिया : इंजीनियर के कार्य के बाद शुरू हो जाएगा नवगछिया अस्पताल में पीसीयू यूनिट ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की पहल से नवगछिया में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए बियाडा से ऑक्सीजन की पीसीयू यूनिट स्थापित करने के लिए अनुमंडल अस्पताल में आवश्यक साम्रगी पहुंच गयी है। इसे इम्प्लीमेंट करने का कार्य किया जाना है। पाइप लाइन बिछाने और उसे सेंटिग करने के लिए इंजीनियर की टीम नहीं आ पाई है। इंजीनियर के आते ही सेंटिग कार्य किए जाने के बाद ऑक्सीजन की पीसीयू यूनिट का शुभारंभ हो जाएगा, जिससे यहां ऑक्सीजन की फिलहाल कोई कमी नहीं होगी। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की पीसीयू यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही […]

नवगछिया : ख़िरनाई नदी की मापी का कार्य पूरा, अतिक्रमण करने वाले 40 लोग चिन्हित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

मापी का कार्य पूरा कर अंचल ने नगर परिषद को सौपी रिपोर्ट अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद के द्वारा होगी कार्रवाई नवगछिया की ऐतिहासिक खिरनय नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन स्तर से शुरू की गई नापी की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। नदी को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नवगछिया अंचल स्तर से नापी का कार्य किया जा रहा था। अंचल स्तर से खिरनय नदी की हुई नापी में 40 व्यक्ति जिनके द्वारा खिरनय नदी का अतिक्रमण किया गया है उसे चिन्हित भी कर लिया गया हैं। नवगछिया के अंचलाधिकारी विश्वास आनंद ने बताया कि खिरनय नदी के मापी का कार्य पूरा कर लिया गया है। नापी के कार्य में नवगछिया के अमीन के अलावा […]

नवगछिया के कदवा में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव पुरे प्रखंड में कुल 27 पाॅजिटिव केस||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा में शुक्रवार को भी 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जहां नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से आए मेडिकल टीम के ग्रुप-ए ने खैरपुर कदवा में 87 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें एक लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं ग्रुप- बी ने प्रतापनगर कदवा में 151 लोगों की जांच किया. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. उधर ग्रुप-सी ने बगड़ी टोला में 179 लोगों का जांच किया तो, वहां भी 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं बगड़ी टोला में संक्रमितों की संख्या 133 तक पहुंच गई है. पुरे नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र की बात करें तो शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल समेत कुल 479 लोगों की जांच हुआ है, जिसमें 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं. DESK 04

नवगछिया के कदवा में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गुरुवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से आए मेडिकल टीम ने ढोलबज्जा व कदवा में शिविर लगाकर कोयोना जांच किया. जहां ग्रुप ए ने ढोलबज्जा के लूरी दास टोला में 49 लोगों का जांच किया है जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं. वहीं ग्रुप बी ने कंचनपुर कदवा में 214 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं लगातार छठे दिन बगड़ी टोला कदवा में ग्रुप सी ने 97 लोगों का जांच किया तो 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को कोरोना से संबंधित उपचार के लिए दवाई लेकर होम क्वारेंटिन कर, कंचनपुर कदवा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उधर नवगछिया उपकारा में भी 20 व नवगछिया के अन्य जगह 2 […]