Month: May 2021

नवगछिया : टीचर्स कॉलोनी के लोगों ने चंदा कर करवाया दो सड़कों का निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

उपेक्षाओं का दंश झेलने के बाद “आत्मनिर्भर टीचर्स कोलोनी” का दिया नारा चलने लायक सड़क बन गयी अब लगवाएंगे मोहल्ले में भेपर नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के नया टोला वार्ड नंबर 23 स्थित टीचर्स कॉलोनी के लोगों ने सरकारी उपेक्षाओं के मद्देनजर “आत्मनिर्भर टीचर्स कोलोनी” का नारा देते हुए हुए आपसी चंदा इकट्ठा कर मोहल्ले की दो सड़कों को चलने फिरने लायक बना दिया है. इसमें करीब ₹60 से 70 हजार की लागत आयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2012 – 2013 में वे लोग जब बिजली विभाग कार्यालय का चक्कर लगा – लगा कर थक गए थे तो मोहल्ले के लोगों ने प्रति परिवार तीन – तीन हजार रुपये जमा कर बिजली का पोल, तार […]

नवगछिया : कदवा बगड़ी टोला का वार्ड आठ एव 11 कंटेमेंट जॉन घोषित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला वार्ड 8 एवं वार्ड 11 में एक साथ 20 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मरीजों की संख्या बढ़ कर 112 पहुच गई है। बगड़ी टोला का अधिकांश लोगों के घरों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं। संक्रमण की लगातार हो रही बढ़ोतरी से हालात बिगड़ने संभावना से लोगो मे भय व्याप्त हो रहा है। बगड़ी टोला के वार्ड 11 एवं वार्ड आठ में एक साथ फिर से 20 की संख्या में मरीज के पाए जाने पर नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला वार्ड नंबर 8 एवं 11 को सील करते हुए उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कंटेनमेंट […]

नवगछिया में पांच टीम ने 605 लोगो की जांच, 38 पोजेटिव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच किया जा रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की चार टीम के द्वार कुल 605 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 38 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कदवा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की दो टीम के लोगो का जांच किया है। इसके अलावा ढोलबज्जा एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि चार टीम के द्वारा 605 लोगो का जांच किया गया जिसमें 38 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में 65 लोगों की जांच हुई जिसमे 12 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई। ठाकुरजी कचहरी […]

नवगछिया : कदवा दियरा के बगड़ी टोला में फिर एक साथ 20 कोरोना के मरीज ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

पांचवें दिन स्वास्थ्य टीम ने 521 का किया जांच, 20 पोजेटिव आए कदवा दियरा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पांचवें दिन भी लोगों का जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कदवा के बोड़वा टोला वार्ड आठ में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। बगड़ी टोला में एक साथ कोरोना के 20 मरीज पाए गए। कदवा पंचायत के ठाकुरजी कचहरी टोला, बोड़वा टोला कदवा एवं ढोलबज्जा पंचायत में लोगों का जांच किया। जांच शिविर में ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा में टीम के द्वारा 300 लोगो का जांच किया। जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई। जबकि बगड़ी टोला कदवा में टीम के द्वारा 92 लोगों की जांच हुई जिसमे 20 लोगों की […]

रंगरा : मोहम्मद एहसान को गोली मार कर घायल करने के मामले में एक गिरफ्तार||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा भवानीपुर टावर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले वर्ष नवगछिया के उजानी निवासी मुर्गा व्यवसायी मोहम्मद एहसान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में रंगरा पुलिस उजानी गांव निवासी मोहम्मद इमदाद को गिरफ्तार कर लिया है. रंगरा के थानाध्यक्ष मोहम्मद महताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि मोहम्मद इमदाद इस कांड का आप्राथमिकी अभियुक्त है. कांड के अनुसंधान के दौरान मोहम्मद इमदाद का नाम सामने आया है. रंगरा पुलिस ने इमदाद को गिरफ्तार करने के बाद सघन पूछताछ की है. जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. DESK 04

गोपालपुर : लक्ष्मीपुर गांव में विधायक ने किया पुलिया का शिलान्यास ||GS NEWS

गोपालपुरDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बुधवार को इस्माईलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के पास करीब 300 फिट के एक पुलिया के शिलान्यास किया है. नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बताया कि गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद यहां पर रास्ता बाधित हो जाता था. यहां पर पुलिया बन जाने से आवागमन सुलभ हो जाएगा. इस अवसर पर तरुण कुमार ने पूजा पाठ किया फिर पुलिया की आधारशिला रखी गयी. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद के अध्यक्षा सविता देवी, आशीष कुमार नीरज, मुन्ना जायसवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजय मंडल, . देवल मंडल जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, जदयू,देवल मंडल, इस्माईलपुर […]

नवगछिया : भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया : भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण अपने कार्यक्रताओं के साथ किया. निरीक्षण के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोविड के लिए आक्सीजन के साथ साथ , महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था है. अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के साथ-साथ, शुद्ध भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत दो विधानसभा क्षेत्र है. बहुत बड़ी आबादी वाले इस अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति 10 दिन पूर्व बेहद चिंताजनक थी. हालांकि इसमें भी भी सुधार की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर आवश्यक सुविधा मुहैया करवाने के लिए वे संबंधित विभाग के मंत्री से मिलेंगे. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ […]

नवगछिया में एक सौ लोगों ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में बुधवार को आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में एक सौ लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। बुधवार को टीकाकरण को लेकर पीएचसी क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया एवं पीएचसी एवं यमुनिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि सोमवार को कुल एक सौ लोगों का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण शिविर में सभीलोगो को कोविड शिल्ड का टीका दिया गया है। टिकाकरण किए गए लोगो को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया है। वेक्सिनेशन शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगों का टिकाकरण किया गया है। DESK 04