Month: May 2021

नवगछिया : एसडीओ व एसडीपीओ ने नवगछिया बाजार का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया शहर में लॉक डाउन को लेकर मंगलवार को एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार ने नवगछिया शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवगछिया मक्खातकिया, महारज जी चोक एवं स्टेशन रोड में घूम कर जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त भी किया। पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने शहर में लॉक डाउन के दौरान आवागमन करने वाले लोगो को रोक कर उनसे पूछताछ भी की साथ ही किस कार्य से बाहर निकले है इसकी जानकारी ली। दोनो पदाधिकारियों द्वारा लोगो को आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलने को कहा। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि शहर में लोक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है कि इसको लेकर शहर का […]

नवगछिया में पांच टीम ने 591 लोगो की जांच, 24 पोजेटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम के द्वार कुल 591 लोगों की जांच की गई जिसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कदवा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की दो टीम के लोगो का जांच किया है। इसके अलावा मदहतपुर एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि चार टीम के द्वारा 591 लोगो का जांच किया गया जिसमें 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में 70 लोगों की जांच हुई जिसमे दस लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई। कंचनपुर कदवा में 151 लोगों की जांच की गई 11लोग पजेटिव […]

बिहार : कोरोना काल में ऑक्सीजन जेनेरेटिंग पौधे बांट रहे पुष्प मित्र चंद्रशेखर सिंह, काफी ऑक्सीजन देते है ऐसे पौधे ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहार में जल जीवन हरियाली का मिशन है। सदियों से बर और पीपल पेड़ के पूजा की परंपरा रही है। फिर भी अगर इंसान के सांस में ऑक्सीजन की कमी हो गई और उनकी मौत होने लगी, तो वह बड़ी चुनौती है। खासकर शहरी आबादी जो कंक्रीट के जंगलों यानी बड़े बड़े मकानों में रहते हैं और रह बसर का शौक रख रहे हैं, उनके बीच से कोरोनाकाल में मौत की ख़बर बेचैन करने वाली है। लेकिन वहां भी एक उपाय है जो, घर के अंदर की आवोहवा में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है। रिपोर्ट नासा की है। बात भागलपुर से है। बोस पार्क के वाटिका फ्लॉवर से है। भागलपुर के पुष्प मित्र की तरफ से है। पिछले तीन दशकों […]

नवगछिया एसपी पहुंचे पुलिस लाइन, कोरोनाकाल में पुलिस कर्मियों की जरूरतों की ली जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – कोरोना काल में पुलिस कर्मियों की विभिन्न तरह की जरूरतों को देखते हुए नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया पुलिस पहुंच कर पुलिस कर्मियों की सुध ली है. एसपी ने पुलिस कर्मियों से पास मास्क, सैनिटाइजर है कि नहीं इसकी जानकारी ली. जिस पर पुलिसकर्मियों ने हामी भरी और उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को गलप्स उपलब्ध करवाने की भी बात कही. एसपी ने कहा कि विपरीत परिस्थियों में ही पुलिस को काम करना पड़ता है इसलिये खुद सुरक्षित रह कर आम लोगों के लिये काम करना है. सभी पुलिस कर्मियों से एसपी ने डबल मास्क, सैनिटाइजर लेकर ही ड्यूटी पर जाने की अपील की. नवगछिया एसपी ने एक गोपनीय सूचना मीडिया में लीक हो जाने की […]

नवगछिया के कदवा दियारा में चौथे दिन स्वास्थ्य टीम ने 521 का किया जांच, 14 मिलें पॉजिटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा दियरा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चौथे दिन भी शिविर लगाकर कर लोगों का कोरोना जांच किया। पंचायत के कंचनपूरा कदवा, भरोसा सिंह टोला कदवा एवं महदतपुर में लोगों कक जांच किया। कंचनपूरा कदवा में टीम के द्वारा 151 लोगो का जांच किया। जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई।भरोसा सिंह टोला कदवा में टीम के द्वारा 224 लोगों की जांच हुई जिसमे तीन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। महदतपुर में स्वास्थ्य टीम ने 146 लोगो की जांच किया सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मालूम हो कि कदवा के बगड़ी टोला में बड़ी सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग सहित […]