Month: May 2021

ढोलबज्जा : कदवा में, 560 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 6 मिले पॉजिटिव|| GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में लगातार दो दिनों से हो रहे कोरोना बिस्फोट के बाद सोमवार को राहत की खबर सामने आई है. जहां नवगछिया से आए तीन मेडिकल टीम की अलग-अलग ग्रुप- ए ने कंचनपुर कदवा में 169 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ग्रुप- बी ने कासिमपुर कदवा में 200 लोगों की जांच किया. जिसमें एक लोग पॉजिटिव पाए गए. उधर ग्रुप- सी के द्वारा बोड़वा टोला कदवा में 191 लोगों का कोरोना जांच किया है. जिसमें सभी का रीपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं कार्तिकनगर कदवा में भी 112 लोगों की कोरोना जांच होने की सूचना वहां के वार्ड सदस्य कलानंद राम ने दिया है. जिसमें सभी नेगेटिव मिले हैं. DESK 04

नवगछिया : बगड़ी टोला एवं उसके आसपास के गांव में अधिक से अधिक लोगों की करें कोविड जांच : सीएस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

बगड़ी टोला पहुचें सीएस स्थिति का लिया जायजा फोटो भी है। कदवा के बगड़ी टोला में एक साथ सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सोमवार को भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा बगड़ी टोला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बगड़ी टोला में पाए गए मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार से लिया। इस दौरान संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य का भी जायजा लिया। मौके पर उन्होंने गांव में स्वास्थ्य टीम के द्वारा किए जा रहे कोरोना जांच कैम्प का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएस […]

नवगछिया में 220 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में सोमवार को आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में 220 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। सोमवार को टीकाकरण को लेकर पीएचसी क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया एवं पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि सोमवार को कुल 220 का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण शिविर में सभी 220 लोगो को कोविड शिल्ड का टीका दिया गया है। टिकाकरण किए गए लोगो को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया है। वेक्सिनेशन शिविर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 26 लोगो को , 60 वर्ष से अधिक उम्र के 12 लोगो को एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के 18 लोगों […]

बिहपुर के बभनगामा में बाइक के धक्के से महिला की मौत, कार क्षतिग्रस्त एवं चालक पति व पत्नी घायल ||GS NEWS

बिहपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक […]

भागलपुर : कोविड-19 को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए महागठबंधन द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए महागठबंधन द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की। बैठक में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही कई मुद्दों को लेकर महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विधायक कोष से जो दो करोड़ लिए गए हैं उसका खर्च उसी विधायक के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों में एंबुलेंस सुविधा ऑक्सीजन सिलेंडर तथा वेंटीलेटर इत्यादि सुविधा बढ़ाई जाए। साथ ही कोविड19 से जिनकी मौत हो रही है उनके परिवार वालों को 4 लाख तक का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दें। बैठक में […]

नवगछिया में पांच टीम ने 772 लोगो की जांच, दस पोजेटिव || GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम के द्वार कुल 772 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कदवा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम के लोगो का जांच किया है। इसके अलावा मदहतपुर एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया।नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि पांच टीम के द्व5 772 लोगो का जांच किया गया जिसमें दस लोग संक्रमित पाए गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में 67 लोगों की जांच हुई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कंचनपुर कदवा में 169 लोगों की जांच की गई पांच लोग पजेटिव पाए गए। कासिमपुर कदवा […]

भागलपुर : तेज रफ्तार ने साइकिल सवार युवक को रौंदा घटनास्थल पर ही मौत ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गैस एजेंसी के समीप दुमका मुख्य मार्ग से आ रहे कंटेनर एक्सप्रेस ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया जिससे कि उसका घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक युवक हसनगंज बाल्टी कारखाना के सत्यनारायण शर्मा के पुत्र अंकित कुमार (21) के रूप में की गई बताया जा रहा है कि युवक की मम्मी का तबीयत खराब था, युवक के मां अपने माईके, मैं इलाज करवाने के लिए कुछ दिन पहले से रह रहे थे उक्त युवक मां से मिलने के लिए जगदीशपुर के भवानीपुर, मामा के यहां जा रहे थे, जिसके बाद तेज रफ्तार से आ रहे कैंटरन एक्सप्रेस ने पुरैनी गैस एजेंसी के समीप उसे रोंद दिया और घटनास्थल पर उनकी मौत […]