Month: May 2021

नवगछिया : बेहतर कांड निष्पादन में आठ पुलिस पदाधिकारी सुसेवांक से पुरस्कृत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिले के आठ पुलिस पदाधिकारी को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सुसेवांक से पुरस्कृत किया है। एसपी ने यह पुरस्कार सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर कांड निष्पादन करने के लिए दिया है। एसपी ने बिहपुर थाना के सअनि सत्येंद्र सिंह, खरीक के अनि मनोज कुमार, नवगछिया थाना के अनि वीरेंद्र कुमार, सअनि विश्वनाथ यादव, शिवजी कुमार, रंगरा ओपी के अनि राजकिशोर यादव, सअनि ओम प्रकाश सिंह एवं परबत्ता थाना के सअनि दिवाकर यादव को दिया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि बीते अप्रैल माह में इन सभी पुलिस पदाधिकारियों ने पांच से ज्यादा कांडो का निष्पादन किया गया। इसको लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। DESK 04

नवगछिया में 44 लोग कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया में शनिवार को एक बार फिर से कोरोना विस्फोटक हुआ है। शनिवार को एक साथ 44 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। अनुमंडल अस्पताल एवं कदवा बगड़ी टोला में शिविर लगाकर कुल 250 लोगों की जांच हुई जिसमें 44 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद होम क्वारीनटीन कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए मरीज में 37 मरीज कदवा बगड़ी टोला के ही हैं जबकि सिमरा के एक, यमुनिया के एक एवं भवानीपुर के दो एवं तीन नवगछिया शहरी क्षेत्र के हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित […]

नवगछिया : नवादा में दो पक्षों में मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट घटना हुई है।मारपीट की घटना के संदर्भ में दोनों पक्षों द्वारा नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। एक पक्ष से सृष्टि देवी ने बाल्मीकि कुमार, महेश्वरी देवी सहित अन्य पर मारपीट गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। जबकि दूसरे पक्ष से बाल्मीकि कुमार ने शिव कुमार, दिलखुश कुमार, सिंटू मंडल, छोटन मंडल, रूपा कुमारी, सृष्टि देवी, जॉनी कुमार, रंजीत कुमार, सुगिया देवी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। DESK 04

नवगछिया : कदवा बगड़ी टोला का वार्ड आठ कंटेमेंट जॉन घोषित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के वार्ड 8 में एक साथ 37 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर आसपास के लोगो मे भय व्याप्त हो गया है। एक साथ बड़ी संख्या में मरीज के पाए जाने पर नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला वार्ड नंबर 8 को सील करते हुए उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया कंटेनमेंट जोन में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। अनुमंडल प्रशासन स्तर से तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई […]

नवगछिया में 310 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में शनिवार को आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में 310 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर पीएचसी क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के अलावा, स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा, साहू परबत्ता, एचएससी तेतरी, खैरपुर एवं जमुनियां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शनिवार को कुल 310 का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण शिविर में सभी 310 लोगो को कोविड शिल्ड का टीका दिया गया है। टिकाकरण किए गए लोगो मे 225 लोगो को प्रथम एवं 85 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। DESK 04

रंगरा : पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ रेडीमेड और कॉस्मेटिक्स दुकान का संचालक ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाने में दुकानदार के विरूद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी रंगरा – लॉक डाउन का उल्लंघन कर रंगरा थाने के भवानीपुर गांव में रेडीमेड और कॉस्मेटिक्स की दुकान का संचालन कर रहे दुकानदार गांव के ही राजेश गुप्ता के विरुद्ध रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरी जानकारी देते हुए रंगरा थाने के थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि पुलिस गश्त में जैसे ही पुलिस भवानीपुर गांव पहुंची तो एक रेडीमेड और कॉस्मेटिक्स की दुकान खुली हुई थी. पुलिस को देखते ही दुकानदार दुकान छोड़कर मौके से भाग गया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उक्त दुकान राजेश गुप्ता का है. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार के परिजनों को सूचना भिजवा कर दुकान […]