Month: May 2021

नवगछिया : कोरोना से जंग जीतने के बाद भवानीपुर के मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा की हार्ट अटैक से मौत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

मायागंज भागलपुर में मुखिया ने ली आखरी सांस, पूरा पंचायत शोक संतप्त नवगछिया – रंगरा प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा का निधन शनिवार को अहले सुबह भागलपुर के मायागंज अस्पताल में हो गया. वे 39 वर्ष के थे. मुखिया के निधन की सूचना मिलते ही पूरा पंचायत और आसपास का इलाका शोक संतप्त है. मुखीया के भाई मुकेश शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद 24 अप्रैल को उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. 26 अप्रैल को उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. इन दिनों उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक ठाक थी. चार दिन पहले कोरोना जांच में रिपोर्ट नेगटिव आया था और उनकी स्थिति में भी काफी सुधार भी […]

नवगछिया के कदवा में श्राद्ध भोज से हुआ कोरोना विस्फ़ोट 37 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, किया जा रहा सील, गांव में दहशत का माहौल ||GS NEWS

कोरोनाढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के बगड़ी टोला कदवा में, शनिवार को मेडिकल टीम ने पहुंच कर कोरोना जांच किया. जहां 171 लोगों का एंटीजन कीट के माध्यम से करोना संक्रमण की जांच किए जाने पर करीब 37 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं एक साथ बगड़ी टोला में इतने लोग संक्रमित पाए जाने पर गांव के लोग स्तब्ध व दहशत में हैं. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि- बगड़ी टोला में एक सप्ताह के अंदर दो श्राद्ध कर्म के दौरान भोज का आयोजन किया गया था. जहां भारी संख्या में बाहर से भी आए हुए लोग शामिल हुए थे. जिसका ये परिणाम सामने निकला है. वहीं एक घर में आज भी श्राद्ध कर्म चल रही है. सभी संक्रमितों को नवगछिया प्रशासनिक […]

भागलपुर : कांग्रेस विधायक और एमएलसी 2-2 एंबुलेंस जिला प्रशासन को कराएंगे मुहैया ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने राज्य के सभी विधायक और एमएलसी के साथ जुम वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के ताजा हालात पर चर्चा की, साथ ही बिहार प्रभारी ने संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार की नाकामी के कारण लोगों की जा रही जान को बचाने को लेकर सभी विधायक . और एमएलसी के द्वारा दो-दो एंबुलेंस जिला प्रशासन को दिए जाने की बात कही, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी के पुण्य तिथि 21 मई को सभी विधायक, एमएलसी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर दवा, राशन और जरूरी सामान का कीट बनाकर मुहैया कराया […]

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज में 8 साल की मासूम बच्ची से छेड़खानी आरोपी मोहम्मद तनवीर चढ़ा पुलिस के हत्थे ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच बबरगंज थाना क्षेत्र से बेहद ही शर्मशार करने वाला एक मामला सामने है। मिली जानकारी के अनुसार बबरगंज थाना क्षेत्र के रोशनचक, अलीगंज में तकरीबन 8 साल की एक मासूम बच्ची से छेड़खानी का प्रयास किया गया है। वहीं इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर परिवारवालों और आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया है। इस बारे में पीड़ित बच्ची की दादी ने बताया कि बच्ची घर के बाहर में खेल रही थी। इसी दमियान उसे दादी ने सब्जी देकर मां के पास जाने के लिए कहा। लेकिन इसी दौरान पूर्व से घात लगाए आरोपी मोहम्मद मोहम्मद तनवीर ने बच्ची के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। लेकिन बच्ची के […]

बोले लालु प्रसाद : हिंदुओं के शवों को दफनाया जा रहा, कहां जा रहा देश || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बक्सर में गंगा नदी के किनारे लाश मिलने के मामले में बिहार के DGP बिहार संजीव कुमार सिंघल ने बताया कि हर हाल में अपने प्रदेश के सीमावर्ती जिलो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन की बात कही गई है. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से यह आश्वस्त किया गया है कि आगे ऐसा नहीं होगा, लालू प्रसाद यादव का ट्वीट इन सब के अलावा बक्सर में डीएम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया के डीएम से बात कर पूरे मामले को समझा और फिर दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच हुई. DGP संजीव कुमार सिंघल ने इस मामले में बताया कि बक्सर जिला के रानीगंज के पास गंगा नदी में एक महाजाल लगाया गया है. जाल के लगाने के […]

नवगछिया में तीन सौ लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में शुक्रवार को आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में तीन सौ लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर पीएचसी क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के अलावा, साहू परबत्ता, एचएससी तेतरी एवं जमुनियां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को कुल तीन सौ का टिकाकरण किया गया। टिकाकरण शिविर में 210 लोगो को कोविड शिल्ड एवं 90 लोगों को कोवेक्सिन का टीका दिया गया है। टिकाकरण किए गए लोगो मे 147 लोगो को प्रथम एवं 153 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। DESK 04