Month: May 2021

नवगछिया एसपी ने लिया लॉकडाउन का जायजा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन स्तर से सख्ती बढ़ा दी गई है। नवगछिया शहर एवं सड़को का पुलिस के वरीय अधिकारी मोनेटरिंग कर रहे हैं। शनिवार को लॉक डाउन का जायजा लेने निकले नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने आम लोगों से कहा है कि वह घर से बहुत जरूरी हो, तभी निकलें। डबल मास्क का प्रयोग करें।अपनी जेब में सैनिटाइजर रखें और हमेशा इस बात का ध्यान में रखें कि आप किसी के साथ ज्यादा सट कर खड़े नहीं हैं। इन्हीं सतर्कता को ध्यान में रखते हुए हम लोग कोरोना से लड़ाई से जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए न्यू पुलिस लाइन में चार बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया […]

रंगरा : 16 अप्रैल को हुई थी खुशबू की शादी, ससुराल पहुंची तो दहेज में मोटरसाइकिल की हुई मांग, मायके वाले थे असमर्थ, फिर विवाहिता को जहर पिला कर मार डाला, रंगरा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला से शनिवार को दहेज नहीं देने पर विवाहिता को जहर पिला कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतिका ज्ञानीदास टोला निवासी नरेश मंडल के पुत्र शिवम कुमार उर्फ शिवा मंडल की पत्नी 20 वर्षीय खुशबू देवी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुशबू के पति शिवा मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ रंगरा पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां से अंत्यपरीक्षण के बाद देर रात खुशबू का शव परिजनों को सौंप दिया गया था. जानकारी मिली है कि खुशबू की शादी शिवम के साथ पिछले माह 16 अप्रैल को […]

रंगरा में 10 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन, जबकि ||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में शनिवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 10 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में मंदरौनी से दो, रंगरा से एक, कलिंदीनगर से दो, भीमदास टोला से एक, मुरली से दो, मुकारी से एक, तीनटेंगा दियारा एक एक मरीज शामिल हैं. कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. डॉ रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा पीएचसी में शनिवार को कुल 40 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन के बाद सबों की स्थिति सामान्य है. DESK 04

रंगरा : तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने 4 वर्षीय लड़की को मारा धक्का ||GS NEWS

रंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

 मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के रंगरा सुकटीया पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग शनिवार को रंगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने 4 वर्षीय लड़की को धक्का मार दिया. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे नजदीक के रंगरा सीएचसी  ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे  स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज  अस्पताल ले जाने के क्रम में  रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक लड़की की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरीया  निवासी महेंद्र मंडल की 4 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी के […]

भागलपुर के सिविल सर्जन ने किया रंगरा  सीएचसी का औचक निरीक्षण || GS NEWS

भागलपुरDESK 040

-व्यवस्था पर जताई नाराजगी ,जल्द व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश रंगरा : शनिवार को भागलपुर के सिविल सर्जन उमेश  कुमार ने रंगरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने खासी नाराजगी जताई. अधिकांश चिकित्सक सहित अस्पताल कर्मियों की गैर हाजिरी पर वे खासे नाराज हुए ।निरीक्षण के दौरान छः चिकित्सकों में से मात्र एक चिकित्सक डॉ सौरव ड्यूटी पर मौजूद पाए गए. ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से सिविल सर्जन द्वारा  अस्पताल प्रभारी डॉ रंजन कुमार के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि डॉ रंजन कुमार की बेटी कोरोना संक्रमित  हो गई हैं. उसका इलाज करवाने के लिए डॉक्टर रंजन कुमार पटना गए हुए हैं. डॉ पिंकेश कुमार के बारे में बताया गया […]

नवगछिया : वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल जी को श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नवगछिया शाखा के तत्वावधान में आयोजित भर्चुवल शोकसभा में नवगछिया के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी के आकस्मिक निधन पर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ व उपाध्यक्ष दयाराम चौधरी ने इसे समाज की अपूरणीय क्षति बताया। भागलपुर प्रमण्डल के के उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल एवं कमलेश अग्रवाल ने कहा कि कौशल जी एक राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के प्रणेता भी थे।उनके निधन पर समाज को एक बड़ी कमी खलेगी जिसकी क्षतिपूर्ति शायद नहीं हो पायेगी. कौशल जी इस अश्रुपूरित श्रद्धांजलि में विश्वनाथ यादुका, संतोष यादुका, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपालका, अशोक केडिया, कन्हैया यादुका, भगवती पंसारी, निलेश प्रियदर्शी, ओम प्रकाश चिरानिया, विवेक रुंगटा, प्रमोद केडिया, सुरेश हिसारिया ने दिया। DESK 04

नवगछिया : जीविका के फ्रंटलाइन वर्करों को अविलंब वैक्सीन मिले ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने जीविका के फ्रंटलाइन वर्करों को अविलंब वैक्सीन देने की मांग की है। रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका का गठन किया। बिहार की लाखों महिलाएं जीविका से जुड़कर अपनी काबिलियत और लगन का परिचय दे रही है। बिहार सरकार के हर आदेश का पालन कर रही है किंतु इस महामारी में जीविका के फ्रंटलाइन वर्करों को नजरंदाज किया जा रहा है जीविका के बीपीएम, सीसी इत्यादि को वैक्सीन मिल रहा है किंतु सीआरपी, बैंक मित्रा, सीएनआरपी, एमआरपी, सीएम और बूकीपर इत्यादि को वैक्सीन नहीं मिल रहा है। ये सभी फ्रंटलाइन वर्कर हैं और इन्हें भी अविलंब वैक्सीन मिलनी […]

नवगछिया : जिप सदस्य ने अपने फंड से पीएचसी में 20 बेड व 20 ऑक्सीजन कानसेनटेटर की खरीद करने की अनुशंसा || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : जिला पार्षद फंड से खरीक प्रखंड के पी एच सी केन्द्रों पर 20 बेड एवं 20 ऑक्सीजन कानसेनटेटर की खरीद करने की अनुशंसा खरीक दक्षिणी के जिला परिषद सदस्य सह भजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने उप विकास आयुक्त सह कार्य पालक पदाधिकारी जिला परिषद भागलपुर से की है। उन्होंने इस संदर्भ में उन्होंने अपना आवेदन भी दे दिया है। जिप सदस्य ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में क्षेत्र के हर व्यक्ति के सुरक्षा की मुझे चिंता है। उन्होंने कहा कि इस आपदा से निबटने की तैयारी भी ज़रूरी है। उन्होंने लोगो से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करने और खुदको, अपने परिवार को और समाज को इस महामारी से बचाने की अपील […]

नवगछिया : अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल बाबू के असामयिक निधन पर युवा अधिवक्ता कल्याण समिति नवगछिया के अधिवक्ताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार आजाद, अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों ने अपना अभिभावक खो दिया है। कौशल बाबू युवा अधिवक्ताओं के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत थे। उनका निधन अधिवक्ता संघ नवगछिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद, नंदलाल यादव, कुंदन चौधरी, नीरज झा, ललन मंडल, अमित कुमार यादव, अमरनाथ चौधरी, मनोज कुमार सहित सभी अधिवक्ताओं ने अपना शोक संवेदना व्यक्त किया है। DESK 04