Month: May 2021

नारायणपुर : गंगा में चौदह वर्षीय छात्र डूब गया
मृतक बांका जिला का है ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

मृतक छात्र सोनू उर्फ सुनील यादव का शव। नारायणपुर: शनिवार को प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहद्दी गंगा में बांका जिला अंतर्गत बेलहर थाना क्षेत्र के चिरोता गांव निवासी अभिनंदन यादव का चौदह वर्षीय पुत्र सोनू उर्फ सुनील यादव गंगा स्नान करते समय गंगा में डूब गया। वह पाँच दिन पूर्व चौहद्दी निवासी अपने नाना भुसो यादव के यहां आया था। साथियों के संग सोनू गंगा स्नान करने के लिए गया लेकिन सोनू को तैरना नहीं आता था जिसके कारण गहरे पानी में जाने के बाद वह डूब गया। डूबते समय उसने शोर मचाया तो गंगा किनारे मौजूद आसपास के लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब चुका था। करीब […]

नारायणपुर में पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित||GS NEWS

कोरोनानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: शनिवार को पीएचसी नारायणपुर में रैपिड एंटीजन कीट से कोरोनावायरस की जांच के लिए 256 लोगों का सैंपल लिया गया। जांच से संबंधित जानकारी देते हुए पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पाँच गांव से पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसमें नवटोलिया से दस वर्ष की एक किशोरी और मौजमा से 54 वर्ष का एक पुरुष, नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव से 22 वर्ष का एक युवक, रायपुर से 49 वर्ष की एक महिला, भवानीपुर से 44 वर्ष का एक पुरुष शामिल है। सभी को पीएचसी नारायणपुर से आवश्यक दवाएं दिया गया। DESK 04

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भागलपुर जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनों को अगले आदेश तक किया गया रद्द||GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे प्रभाव का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है, बंगाल से भागलपुर आने वाली कई ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है, जबकि भागलपुर जंक्शन से खुलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है, भागलपुर के स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी के प्रभाव के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है, जिसका रेवेन्यू पर भी काफी असर पड़ा है, साथ ही स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि संक्रमण को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है. Barun Kumar Babul

भागलपुर के घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ सामुदायिक किचन की शुरुआत||GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा लागू लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है, सामुदायिक किचन में दो वक्त का भोजन निशुल्क जिला प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा है, सामुदायिक किचन मैं जरूरतमंद लोगों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का जांच करने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पहुंचे, और बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान सामुदायिक किचन चलाया जाएगा, जिसमें गरीब जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन निशुल्क दिया जाएगा, साथ ही डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में […]

नवगछिया : डायविटीज या ब्लड प्रेशर हो तो अवश्य कराएं वैक्सिनेशन – डॉ वरुण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लोगों के घरों के दरवाजे पर दस्तक देकर डॉ वरुण कर रहे हैं वैक्सिनेशन की अपील नवगछिया – नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ वरुण कुमार लोगों के घर घर जा कर लोगों को वैक्सिनेशन करवाने की अपील कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने नवगछिया शहर में लोगों से मिल कर वैक्सिनेशन करवा लेने की अपील की. डॉ वरुण ने कहा कि नवगछिया पीएचसी स्तर से अभी तक 21 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य है. किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से लड़ाई आसान हो जाती है फिर भी पर्याप्त वैक्सीन रहने के बावजूद लोग काफी कम […]

नवगछिया में 220 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में शुक्रवार को कुल 220 लोगो का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र. नवगछिया के अलावा ढोलबज्जा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को कुल 220 लोगो को वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें 146 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जबकि 76 लोगो को प्रथम डोज दिया गया। DESK 04