Month: May 2021

भागलपुर में दवा दुकानों व निजी क्लीनिक में ड्रग विभाग का लगातार पड़ रहा छापा ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर में लगातार कई दवा दुकानों व निजी क्लिनिक से कालाबाजारी की सूचना मिल रही है, इसको लेकर जिला प्रशासन व ड्रग्स विभाग अलर्ट है ,लगतार कालाबाजारी करने वालों व ज्यादा मूल्यों में दवाइयां बेचने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में आज ड्रग्स विभाग के एडीसी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भीखनपुर गुमटी नम्बर 2 में डॉ अभिलेश कुमार के क्लिनिक स्थित कृष्णा मेडिकल हॉल में छापेमारी की गई। घण्टों चली इस छापेमारी में ड्रग्स विभाग ने कई अनियमितताएं पाई है। ड्रग विभाग के एडीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि दवा को ज्यादा कीमतों पर बेचने की सूचना मिली इसको लेकर यहाँ छापेमारी की गई, फॉर्ट्विंन इंजेक्शन को ज्यादा कीमतों पर बेचने की सूचना मिली थी। […]

भागलपुर : लॉकडाउन में खुले दुकान में कार्रवाई , दो कपड़े की दुकान समेत एक टेलर की दुकान को किया सील ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

बिहार में लॉकडाउन का तीसरा दिन था, लेकिन भागलपुर में आज भी सड़कों पर लोग बाहर निकल रहे थे और कई दुकानदार चोरी-छिपे अपनी दुकानों को खोले हुए थे। इसकी सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण सिंह व सिटी एएसपी पूरन झा दल बल के साथ मुख्य बाजार व शाह मार्केट पहुंच छापेमारी की। जहां कई दुकानों को उन्होंने खुला पाया। बाजार में दो कपड़े की दुकान व दो अन्य दुकानों समेत शाह मार्केट में एक टेलर की दुकान को सील किया गया। साथ ही कोविड-19 के नियम व लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की। एसडीएम आशीष नारायण सिंह ने कहा कि तीसरे दिन आज हमने और एएसपी ने भ्रमण किया। इस […]

ढोलबज्जा : जिप ने एसडीओ से मिल खैरपुर कदवा से लूरी दास टोला सड़क मार्ग की करवाई मरम्मती ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: बीते वर्ष बरसात के दिनों में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बने खैरपुर कदवा से लूरी दास टोला जाने वाली सड़क मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गई थी. जिससे सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने के कारण बराबर छोटे-बड़े दुर्घटना होते रहते थे. जिसको लेकर नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने लगातार एसडीओ से मिल कर सड़क की मरम्मती कार्य संवेदक से करवाई. जहां गड्ढे में ईंट के टुकड़े डाल कर भरा गया है. वहीं जिप नंदनी सरकार के साथ गौरव राय ने केंद्र व राज्य सरकार समेत पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा है कि- पंचायती राज्य संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य संसाधन में सुधार के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि जिला परिषद को जिला, अनुमंडलीय व […]

नवगछिया एसडीओ एवं एसडीपीओ ने शहर के मैरेज हॉल का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया में लगातार कोरोना संक्रमण की वृद्धि जारी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन का प्रशासनिक स्तर सख्ती से पालन कारवा जा रहा है। शुक्रवार की संध्या नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ नवगछिया एनएच 31 एवं नवगछिया शहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनो पदाधिकारियों ने एनएच पर संचालीत हो रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने एनएच किनारे मैरेज होल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद शहर क्षेत्र का भी जायजा लिया। शहर के निरीक्षण में उन्होंने एक मैरेज हॉल में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों […]

भागलपुर : रेमडेसीवर इंजेक्शन कालाबाजारी के आरोप को कंपाउंडर को किया गिरप्तार ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के ड्रग विभाग की टीम ने रेमडेसीविर इंजेक्शन के कालाबाजारी करने के आरोप में डॉक्टर विकास शर्मा के कंपाउंडर पिंटू को टीम ने रेमडेसीविर इंजेक्शन के स्टॉक प्वाइंट मुकुल ट्रेडर एजेंसी से गिरफ्तार किया। जहां यह युवक कोरोना से मृत हुए व्यक्ति के नाम पर इंजेक्शन लेने पहुंच गया था। जिसकी सूचना दवा एजेंसी ने ड्रग विभाग को दी। जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने पहुंच कर युवक को गिरफ्तार किया। वही ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक पल्स हॉस्पिटल मैं कोरोना से मृत्यु हुए व्यक्ति का चिट्ठा लेकर आया था, और सुई की मांग कर रहा था। युवक से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि यह बाजार में ऊंचे दाम पर इस सुई को […]

नवगछिया : नहीं रहे वरिष्ठ अधिवक्ता भाजपा नेता कौशल बाबू ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में हुआ अधिवक्ता का निधन नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और जनसंघकालीन भाजपा नेता खरीक के कठैला निवासी सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल का निधन कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार को हो गया है। सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनके निधन पर नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। दिवंगत अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल 15 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और एकाएक उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया। आनन फानन में उन्हे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सिल्लीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका लगातार इलाज चल […]

रंगरा : कार के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल ||GS NEWS

रंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 भवानीपुर टावर चौक के पास एक कार के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद कार चालक ने ही दुर्घटनाग्रस्त सभी लोगों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और सबों का इलाज करवा कर उसके गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया. जिसके कारण घायल लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की. घायलों में हाजीपुर निवासी क्रांति कुमार राय, बबिता देवी, सोनाक्षी कुमारी शामिल हैं. रंगरा थाने के थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर थी और दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है. जानकारी मिली है कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग पूर्णिया से हाजीपुर […]