Month: May 2021

भागलपुर : पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर से सवालों के घेरे में ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है, दरअसल जेएलएनएमसीएच में रखे अस्पताल के 30 सिलेंडर गायब हो गए हैं, यह सिलिंडर अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच गायब हुए हैं, बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद जब संक्रमण बढ़ रहा था, तब अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी,. इस दौरान कई मरीजों को अस्पताल में सिलिंडर मिले तो कईयों ने बाहर से मंगवाया था, इस बीच 30 सिलेंडर गायब हो गए, लेकिन इसका लेखा जोखा किसी के पास नहीं है, अस्पताल प्रबंधन ने जब इंचार्ज से पूछा तो तीनों इंचार्जों ने अस्पताल में तैनात अधिकारियों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया, . उसके बाद जब अस्पताल […]

प्रेस वार्ता में नवगछिया एसपी नें विभिन्न कांडों के अद्यतन स्थिति के बारे में भी दी जानकारी ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा के भवानीपुर गांव में हुए अजय यादव हत्याकांड मामले में आरोपियों द्वारा धमकी देने की शिकायत पर नवगछिया के एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. गोपालपुर में गोपालपुर थाना अध्यक्ष द्वारा युवक की पिटाई मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार को जांच रिपोर्ट देने कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी. नवगछिया एसपी ने कहा कि गुरुवार को मक्का लदे ट्रक के गायब होने के मामले में भी पुलिस कर्मियों को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. DESK 04

बाबा बिशु राउत सेतु पर पिकअप चालक से लूट पाट करने के मामले में नवगछिया पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गिरफ्तार चारों अपराधियों का है आपराधिक इतिहास नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर भारत परट्रोलियम पेट्रोल पंप के पास बंगाल के आसनसोल निवासी पीअप चालक को ओवरटेक कर मोबाइल व रकम छिनतई करने के मामले में नवगछिया पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में परवत्ता थाना क्षेत्र के जमुनियां निवासी मो जुबेर, मो ताजीम, नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी गौतम कुमार, मीलटोला निवासी श्याम सिंह उर्फ करे सिंह है. जबकि छापेमारी के क्रम में दो अपराधियों के भाग जाने की भी सूचना है. गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने चारों अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और […]

अफवाहों का बाजार गर्म : सुइया जे देलकै खट सें प्राण छूती गेलै, हम्में नाय लेबै ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक ‘ जीएस न्यूज़ रंगरा के कोसकीपुर और इस्माइलपुर के सूदन टोला में ग्रामीणों ने नहीं करवाया वैक्सिनेशन नवगछिया – जागरूक लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर लंबे इंतजार के बाद अपना स्लॉट बुक करवा कर सहर्ष वैक्सिनेशन करवा रहे हैं लेकिन गांवों में लोग काफी प्रयास करने के बाद भी वैक्सिनेशन के लिये तैयार नहीं हो रहे हैं. शुक्रवार को भी रंगरा के कोसकीपुर और इस्माइलपुर के लोगों ने टीका एक्सप्रेस को बैरंग लौटा दिया. इस्माइलपुर सूदन टोला में खुद पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राकेश रंजन लोगों को समझा बुझा रहे थे. इसी क्रम में मवेशी के लिए चारा काट रहे एक व्यक्ति ने कहा कि ” कैहने सुइया लाय लेबै, हमरा की भेलो […]

सीएस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा – पूरी टीम मिल कर जीतेंगे कोरोना से लड़ाई ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

अफवाहों के विरूद्ध फैलाएंगे जागरूकता, बार बार लोगों के पास जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी नवगछिया – भागलपुर के सीएस उमेश शर्मा ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया है. इस क्रम में उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये वैक्सिनेशन के प्रति तरह तरह की अफवाहों की बाबत कहा कि वे लोग अफवाहों के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे. वे भी लोगों को समझा रहे हैं और जनप्रतिनिधियों और समाज के बुद्धिजीवी वर्गों से भी जागरुकता फैलाने की अपील कर रहे हैं. वैक्सिनेशन से लोगों को फायदा होगा, इसलिए स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घर तक तब तक जाएंगे जब तक लोग वैक्सीन ले न लें. सीएस ने कहा कि पोलियो उन्नमूलन अभियान में भी तरह तरह की भ्रांति थी लेकिन जागरूकता को हथियार […]

नवगछिया : रहस्यमय तरीके से लापता हुई विवाहिता, पिता ने दी थाने में सूचना ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के सोहोड़ा गांव निवासी अशोक यादव उर्फ लड्डू यादव की विवाहित पुत्री 21 वर्षीय डोली कुमारी 27 मई दिन गुरुवार को दोपहर बाद से ही रहस्यमय तरीके से लापता है. इस बाबत अशोक यादव ने थाने में लिखित सूचना दी है. अंतिम बार लोगों ने डोली को लाल रंग का सूट सलवार और दुपट्टे में देखा था. अशोक यादव ने कहा कि पिछले माह 28 अप्रैल को डोली की शादी रोहित कुमार के साथ हुई थी. डोली के गायब हो जाने के बाद परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. अशोक यादव ने पुलिस से डोली की खोजबीन कर सूचित करने की मांग की है. इधर रंगरा थाने के थानाध्यक्ष माहताब खान ने […]

रंगरा : दिवंगत मुखिया दीपक शर्मा उर्फ शिकारी को लोगों ने दी श्रंद्धांजली ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के भवानीपुर गांव के दिवंगत मुखिया दीपक शर्मा उर्फ शिकारी शर्मा के सपिंडी कर्म के अवसर पर ग्रामीणों ने एक शोक सभा का आयोजन कर भाव भीनी श्रंद्धांजली दी है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव ने सकारात्मक सोच और गांव के विकास के प्रति चिंतित रहने वाला एक होनहार व्यक्तित्व को खो दिया है. गांव के युवाओं के लिये वे प्रेरणास्रोत हैं. शोक सभा में मटुकी शर्मा, मुकेश शर्मा, अनंत कुमार, मनोज ठाकुर, भीम पासवान, सुनील कुमार, राजेन्द्र शर्मा, गौरी शर्मा, रंजीत कुमार समेत समस्त शोकाकुल परिवार के साथ ग्रामीणों की भी मौजूदगी थी. DESK 04

नवगछिया : बीआरपी मुकेश मंडल ने दी जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा चौक के 330 शिक्षकों में 200 शिक्षकों ने लिया कोविड-19 वैक्सीन नवगछिया – प्रखंड रंगरा चौक के वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने एक वर्चुवल वार्ता आयोजित करते हुए कहा कि वे लगातार कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कुल 330 शिक्षकों में से 206 शिक्षकों ने अब तक कोविड-19 वैक्सीन ले लिया है. वरीय प्रखंड साधन सेवी रंगरा चौक मुकेश मंडल ने बताया संकुल समन्वयक प्रभात कुमार प्रियदर्शी, प्रवीण प्रभाकर, सुबोध कुमार, जयप्रकाश सिन्हा के साथ मिलकर लगातार शेष बचे 124 शिक्षकों के टीकाकरण के लिए काउंसलिंग किया जा रहा है. इनमें से कई शिक्षक विभिन्न […]

रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में दो घर गिरे, छः घायल ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

दीवार के नीचे दबने से एक बकरी की मौत नवगछिया – रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आयी आंधी पानी में दो घरों के गिर गए हैं. घटना उस वक्त हुई जब घर मे सभी सो रहे थे. इस कारण दबने से दोनों परिवार के छः लोग घायल हो गए जबकि एक बकरी की दब कर मौत हो गयी है. घायल लोगों में योगी हरिजन और श्रीदेवी की स्थिति गंभीर बतायी जा है जबकि कनैह कुमार, दीपिका कुमारी, विक्की कुमार, शिवानी कुमारी भी घायल हैं. सबों का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है. दोनों घर ईंट मिट्टी और खपरैल का था. योगी हरिजन ने बताया कि आंधी के वक्त वे लोग घर […]