Month: May 2021

नवगछिया : बैरिकेडिंग हटाने के मामले में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल पर दर्ज की गई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया स्टेशन के पास लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाने के मामले में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. नवगछिया के थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के सूचक नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन है. बैरिकेडिंग हटाने के मामले में दर्ज की गयी प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान संगीता की धारा 188, 269, 270, 271/34, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत दर्ज की गई. मामले में […]

नवगछिया : बंगाल की ममता सरकार के विरोध में जिला पार्षद ने किया प्रदर्शन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और दक्षिण क्षेत्र की जिला पार्षद कुमकुम देवी ने बुधवार को अपने आवास पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उनके राज्य में महिलाएं और सुरक्षित हैं और आम लोगों पर भी जोर जुल्म हो रहा है। श्रीमती कुमकुम देवी ने कहा कि उन्होंने इस बाबत पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल और महामहिम राष्ट्रपति को लिखित आवेदन भेज कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। DESK 04

नवगछिया : लॉक डाउन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों के लिये तय किया पदाधिकारियों की जवाबदेही ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार ने नवगछिया में लॉकडाउन और निषेधाज्ञा का सख्ती से पालन कराने के लिए विभिन्न प्रखंडों में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है और उनकी जवाबदेही को भी निर्धारित किया है। परबत्ता एवं नवगछिया ग्रामीण क्षेत्र में नवगछिया के अंचलाधिकारी, ढोलबज्जा एवं कदवा ओपी क्षेत्र में नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र में गोपालपुर के अंचलाधिकारी, रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के उत्तरी क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा और दक्षिणी क्षेत्र में अंचलाधिकारी रंगरा, इस्माइलपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्माइलपुर, खरीक में प्रखंड विकास पदाधिकारी खरीक, नदी थाने में अंचल अधिकारी खरीक, बिहपुर थाना क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी, झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में अंचल अधिकारी बिहपुर, भवानीपुर ओपी के उत्तरी क्षेत्र में […]

नवगछिया : मंत्री के निर्णय का जिला पार्षद ने किया स्वागत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि मंत्री पंचायती राज सम्राट चौधरी का यह निर्णय स्वागत योग्य है कि पंचायतीराज विभाग द्वारा जिला परिषद के माध्यम से जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं प्रखण्ड अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटेड बेड की व्यवस्था की जाएगी। गौरव राय ने कहा कि इस निर्णय से बिहार में कोरोना की लड़ाई लड़ने में मजबूती मिलेगी। इस निर्णय से बिहार में सुदूर गांवों के बीमार लोगों को फायदा मिलेगा साथ ही प्रखंड स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा बीमार लोगों को मिलेगी। गौरव राय ने कहा कि हम लोग कोसिस करेंगे कि माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में उपलब्ध फंड से इस तरह की सुविधा पंचायत स्तर पर जहां […]

नवगछिया : NH31 पर ट्रक और एम्बुलेंस के बीच टक्कर, गंभीर रूप से घायल हुए एम्बुलेंस चालक ||GS NEWS

नवगछियास्वतंत्रता दिवस 2020DESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 शिव मंदिर के पास एक एम्बुलेंस और ट्रक के बीच तक्कर में एम्बुलेंस चालक पूर्णियां के श्रीनगर निवासी मो उमर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद मोहम्मद उमर को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने अपनी सुविधा के अनुसार घायल मोहम्मद उमर को एक निजी एंबुलेंस से पूर्णिया के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद उमर की स्थिति चिंताजनक है। जानकारी है कि मोहम्मद उमर पूर्णिया से एंबुलेंस लेकर एक मरीज को लाने के लिए पटना जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो […]

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार दुकान पर अधिकारियों की टीम ने धावा बोला , चार दुकान सील, दो हिरासत में,प्राथमिकी दर्ज , बाजार में हड़कंप ||GS NEWS

नारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करके दुकान चलाना चार दुकानदार को महंगा पड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कु सरकार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार, एएसआई रवि कुमार, मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वन, पंकज कुमार टू ने की टीम ने मधुरापुर बाजार में गुरुवार को खुले दुकान पर धावा बोला। जिसमें के एसबीआई रोड मधुरापुर में पप्पू यादव का आयुष जींस कॉर्नर और जयप्रकाश यादव का श्रृंगार दुकान खुला था जो चोरी-छिपे ग्राहक को सामान बेच रहा है तुरंत उस दुकान पर अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर दुकान को सील किया। मधुरापुर मंदिर रोड में मुकेश कुमार का रेडीमेड दुकान और सुनील पंडित का नेहा ड्रेसेज भी […]

ढोलबज्जा व कदवा में, बीडीओ ने माइकिंग कर लोगों से की अपील लॉक डाउन के नियमों का करें पालन ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: राज्य में सरकार द्वारा 15 मई तक लॉक डाउन लगाए जाने के बाद गुरुवार को नवगछिया बीडीओ प्रशांत कुमार ने ढोलबज्जा व कदवा पहुंच कर माइकिंग करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक किया है. बीडीओ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ढोलबज्जा बाजार, खैरपुर कदवा बाजार व मिलन चौक पर माइकिंग कर कहा है कि- दवाई की दुकान छोड़ सभी खाद्य सामग्रियों की दूकाने सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हीं खुले रहेंगे. इसके बाद बाहर निकलना पूर्ण रूप से माना है. कृषि कार्य, पशुपालक या कोई निर्माणकार हो तभी वह विशेष कार्य से हीं मॉस्क लगाकर बाहर निकलें. वहीं साथ में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम व कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार भी मौजूद थे. DESK […]

भागलपुर जिला पुलिस प्रशासन ने किया क्षेत्र का परिभ्रमण ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु सुबे के मुखिया नीतीश कुमार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया। आज लॉक डाउन का दूसरा दिन था। लोग आज भी सड़कों पर थे। सब्जी मंडियों में भीड़ थी। इसकी सूचना पर आज रेंज डीआईजी सुजीत कुमार, एसएसपी निताशा गुड़िया ने दल बल के साथ शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि जो भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करेंगे पुलिस अब उन पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। सब्जी मंडियों में भीड़ ना हो इसको लेकर पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आम हो या खास नियम सबके […]

भागलपुर के नाथनगर स्टेशन के पास राघोपुर के बदमाशों ने किया लूट का प्रयास, गोलीबारी में एक गंभीर  ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

आरोपित के दोस्त को नाथनगर पुलिस ने लिया हिरासत में भागलपुर – नाथनगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के नजदीक बुधवार रात साढ़े दस बजे राघोपुर के पांच छह बदमाशों ने एक स्थानीय मोमिनटोला के राहगीर का मोबाइल छिनतई का प्रयास करने के दौरान उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल राहगीर की पहचान मोमिनटोला निवासी मो.अल्तमस के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह प्लेटफॉर्म के पास पर बैठकर अपना मोबाइल चला रहा था तभी पांच छह की संख्या में नशेड़ी राघोपुर के युवक बदमाश ने उनका मोबाइल व उन्हें लूटने का प्रयास किया। जब अल्तमस जान बचाकर भागने लगा तो एक बदमाश ने उसपर सीधे फायरिंग कर दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो […]