Month: May 2021

पीएचसी नारायणपुर में 122 लोगों का ऐंटिजन जॉच,मिले दस संक्रमित ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर में बुधवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार की देखरेख में 122 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच किया गया संदिग्ध 50 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए मायागंजअस्पताल भागलपुर भेजा गया जॉच के दौरान दस लोग संक्रमित मिले है।उक्त जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ बिनोद कुमार ने बताया की जॉच के दौरान एक पीएचसी कर्मी समेत कंटेनमेट जोन मधुरापुर बाजार एवं चौहद्दी,मौजमा से दो-दो,चकरामी,नगरपारा से एक-एक संक्रमित मरीज मिले है साथ ही अदर पटना एवं भागलपुर के बाबुपुर से एक-एक संक्रमित मरीज पाए गए हैपीएचसी से सभी संक्रमित मरीज को दवाई उपलब्ध कराकर अपने परिजन व आमलोगों से बचाव के साथ होम कोरंटीन रहने के साथ गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया गया है। DESK 04

नारायणपुर में एसपी,एसडीएम,एसडीपीओ सहित पदाधिकारियों की टीम ने मधुरापुर बाजार का लिया जायजा ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में बुधवार को नवगछिया पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज,एसडीएम ई अखिलेश कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत पदाधिकारियों की टीम ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया और व्यवसाई वर्ग को कोरोना महामारी में सहयोग कर दुकान बंद कर घर के अंदर रहने की अपील की साथ ही कंटेनमेंट जोन से बाहर के दुकानदार गाइडलाइन के अनुसार समय का पालन करने को कहा साथ ही सब्जी मंडी को सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर खुले जगह में लगाने कहा गया कंटेनमेंट जोन के अंदर मनोज किराना स्टोर को खोलकर चलाने पर दुकान को सील कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया मौके पर बीडीओ हरीमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार,प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सुभाष गुप्ता,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश साह,एएसआई रवि कुमार,एएसआई हसीन […]

ढोलबज्जा : लॉकडाउन को लेकर कदवा के सड़कों पर सख्त दिखे पुलिस ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर, राज्य सरकार के द्वारा पुरे राज्य में बुधवार से 15 मई तक लॉक डाउन लगाए जाने के बाद इसे कड़ाई से पालन कराने के लिए कदवा के सड़कों, चौक-चौराहों व बाजार में पुलिस शख्त दिखे. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार व एएसआई अजय कुमार अपने दल-बल के साथ बाबा बिशु राउत संपर्क पथ, मिलन चौक पर सभी दुकानें बंद करा बेवजह बाहर घूम रहे लोगों से कड़ी तल्ख के साथ खदेड़ रहे थे. लॉक डाउन के पहले दिन अपने आदतों से बाज नहीं खा रहे कई मनचले बाइक सवारों को भी हिदायत देकर छोड़ा गया. वहीं फोरलेन सड़कों पर बड़े मालवाहक ट्रकों का परिचालन सामान्य दिखा. DESK 04

बोले विधायक गोपाल मंडल : विपक्ष के विधायक होते तो बहुत ज्यादा बैरिकेटिंग तोड़ देते ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

विधायक ने कहा : शौच भी लगा था और भूख भी इसलिये तोड़ दिया बैरिकेटिंग नवगछिया थाना का मुंशी दुकानदारों को करता है ब्लैकमेलिंग नवगछिया अस्पताल की व्यवस्था को करेंगे ठीक, मरेंगे छापा नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया स्टेशन रोड से बैरिकेटिंग हटाने का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को नवगछिया के राज पैलेस में पत्रकारों से मुखातिब गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि गनीमत है कि वे सरकार में हैं, अगर सरकार में नहीं रहते तो कई बैरिकेटिंग तोड़ देते. विधायक ने कहा कि जिस जगह पर बैरिकेटिंग किया गया है, वह मुख्य सड़क है. वहां पर बैरिकेटिंग नहीं बल्कि बैरियर लगाना चाहिये था. ताकि आवश्यक सेवा बाधित न हो. जब विधायक […]

नवगछिया : अधिवक्ता मुकेश चंद्र के निधन पर शोक सभा का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- जाह्नवी चौक जय मंगल टोला निवासी अधिवक्ता सह अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मुकेश चंद्र शर्मा के कोरोना संक्रमण से निधन हो जाने पर जय मंगल टोला में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अंगिका के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश आत्मविश्वास ने कहा कि डॉ मुकेश चंद्र शर्मा के निधन से अंगिका भाषा के अपूर्ण क्षति हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है. मौके पर ही गंगोत्री जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार ने कहा कि हमारे जहनु वंशज एक तेजतर्रार अधिवक्ता इस दुनिया में नहीं रहे जिसका उन्हें गहरा दुख है. इस अवसर पर कवि श्रवण बिहारी, अभिनेता अजय साहू, प्रभात कुमार, रामप्रवेश सिंह, अधिवक्ता डॉ […]

नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 210 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

अफवाहों पर ध्यान न दें लोग, पीएचसी आकर करवाएं अपना वैक्सीनेशन – डॉ वरुण नवगछिया पीएचसी में बुधवार को 210 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. जानकारी देते हुए नवगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ वरुण ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद सभी लोगों की स्थिति सामान्य है. किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं थी. डॉ वरुण ने कहा कि नवगछिया पीएचसी से अब तक 20000 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें एक भी शिकायत सामने नहीं आई है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना से लड़ाई आसान हो जाती है फिर भी पर्याप्त वैक्सीन रहने के बावजूद लोग काफी कम संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाने आ रहे हैं. यह स्थिति चिंतनीय […]