Month: May 2021

नवगछिया : बैरिकेडिंग तोडऩे के मामले पर विपक्ष ने उठाया सवाल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- नवगछिया में गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल द्वारा धारा 144 के अनुसंधात्मक व कंटेनमेंट जोन के बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले पर राजद की ओर से विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने लाॅकडाउन लगा दिया है. आम लोगों को इसका पालन करना है. पहले से ही कई नियमों का पालन करने वाली आम जनता अब और नए नियमों को मानने के लिए मजबूर है. कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी भी है। लेकिन सत्ता पक्ष के लोगों के लिए ये नियम सिर्फ कागजों पर अच्छे लगते हैं. वहीं शैलेश कुमार ने कहा कि इस वैश्विक आपदा को लेकर […]

नवगछिया : बैरीकेटिंग की कराई गई जांच तो कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा बैरिकेडिंग भी यथावत और बीडीओ ने कहा बेरिकेटिंग हो गया था क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल द्वारा बैरिकेडिंग हटाए जाने के बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी और नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले की जांच की है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने अपने जांच रिपोर्ट को समर्पित करते हुए कहा है कि वे वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने स्थल पर गए तो उन्होंने बेरीकटिंग को यथावत और सुरक्षित देखा. दूसरी तरफ नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि बेरीकटिंग क्षतिग्रस्त था और जब उन्होंने आसपास के लोगों से पता किया तो उन्हें पता चला कि गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने […]

नवगछिया : लॉकडाउन के पहले दिन नवगछिया के एसपी और एसडीओ ने खुद छोटे-बड़े वाहनों की जांच की ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

वसूल किया जुर्माना, दुकानदारों पर भी की गयी कार्रवाई नवगछिया – सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के पहले दिन नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज और एसडीओ इंजीनियर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर सघनता पूर्वक वाहन जांच किया गया और वाहनों के परिचालन पर निगरानी भी की गई. इस क्रम में पदाधिकारियों की टीम ने नवगछिया जीरोमाइल, खरीक बस स्टैंड, झंडापुर – बिहपुर बस स्टैंड और नारायणपुर खगड़िया बॉर्डर पर सघनता पूर्वक जांच अभियान चलाया है. जांच के क्रम में पदाधिकारियों ने बस समेत छोटे बड़े यात्री वाहनों के चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे क्षमता से कम यात्रियों को अपने वाहनों पर बिठायें. दूसरी तरफ निजी वाहनों के परमिट की जांच […]

नवगछिया : आंधी पानी से मक्का और केला किसानों को व्यापक नुकसान ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

जिला पार्षद गौरव राय ने जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों की समस्या से कराया अवगत नवगछिया – सोमवार को देर शाम आए तूफान और बरसात से नवगछिया अनुमंडल के मकई और केला के किसानों को व्यापक नुकसान हुआ है. विभिन्न इलाकों के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन लोगों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. केले के अधिकांश पर बागान में ही गिर गए. किसानों की समस्या को देखते हुए खरीक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद गौरव राय ने जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा से दूरभाष पर बातचीत कर क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. श्री राय ने कहा कि कृषि पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है. प्रभात खबर […]

रंगरा में 30 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में मंगलवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 30 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों. में रंगरा गांव से 08, तीनटेंगा दियारा से 03, कुमादपुर से 15, सहोरा, डुमरिया, चापर और मुरली से एक एक मरीज है. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. DESK 04

नवगछिया : कंटेनमेंट जोन में खुले दो दुकानों पर की गई प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया बाजार में कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करते हुए दो दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत चौधरी ने गश्त के दौरान रसलपुर ढाला के पास विवेकानंद यादव के मिठाई की दुकान को खुला पाया। मौके पर ही पुलिस पदाधिकारी ने दुकान को सील कर दिया और उक्त पदाधिकारी के ही लिखित आवेदन के आधार पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर नवगछिया के थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करते हुए नवगछिया महाराज जी चौक पर चंदा मामा नाम की कपड़े की दुकान को खुला देखा गया। दुकान के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। […]

नवगछिया : बैरिकेटिंग को खोलकर एक वीआईपी के गाड़ी को पुलिस ने दिया पास ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

वीडियो हुआ वायरल, छानबीन में जुटी नवगछिया पुलिस नवगछिया – कंटेनमेंट जोन में नवगछिया स्टेशन के प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाकर एक भी आई थी कि चार चक्का वाहन को पांच देते हुए कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में वीआईपी या फिर वाहन के नंबर की पहचान नहीं हो पाई है। वीडियो में दिखाया गया है कि सफेद कुर्ता पायजामा पहने और कंधे पर भगवा रंग का गमछा लिए एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों को सीधा निर्देश दे रहा है कि बैरिकेडिंग हटाओ उसे जाना है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की एक भी नहीं चल रही है और पुलिसकर्मी पूरी तरह से आदेश पालक की भूमिका में है। अंततः पुलिस कर्मियों द्वारा बैरिकेडिंग को हटाया […]

नवगछिया : लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए नवगछिया पुलिस ने किया मार्च ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – बुधवार से प्रभावी लॉक डाउन को सख्ती से लागू करने के लिए नवगछिया पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न गांव में जाकर मार्च किया है। दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को लॉकडाउन के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ने मार्च किया है। जानकारी मिली है कि पुलिस की टीम ने नवगछिया बाजार, रंगरा बाजार, गोपालपुर, सुंगठिया, पकड़ा, तेतरी, खरीक समेत अन्य क्षेत्रों में भी मार्च किया है। पुलिस के मार्च में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पदाधिकारियों और पुलिस बलों की मौजूदगी देखी गई। DESK 04