Month: May 2021

नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न कंटेनमेंट जोन में पदाधिकारियों की की गई प्रतिनियुक्ति ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न जगहों पर कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने पर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय द्वारा संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और सभी कंटेनमेंट जोन में नोडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक, गोपालपुर राजपूत टोला, तीनटेंगा करारी, पचगछिया, करचीरा नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर 4 जगहों पर, नवगछिया में नवगछिया नगर परिषद बाजार क्षेत्र, इस्माइलपुर में जफरुदास टोला वार्ड नंबर 11, जय मंगल टोला, रंगरा चौक प्रखंड के भगवती टोला वार्ड नंबर 9, रंगरा बाजार के पूरब टोला में लाल देव ठाकुर के दुकान के पास, रंगरा बाजार के पश्चिम कौशल जैसवाल के आटा चक्की मिल के पास, कुमारपुर वार्ड नंबर 4, भवानीपुर वार्ड नंबर 3, रंगरा […]

नारायणपुर : दिवार से दबकर मरने वाले व्यक्ति का पोस्टमार्टम हुआ ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर:प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बलहा गांव में सोमवार की रात्रि छत्तीस वर्षीय युवक पप्पू यादव का तेज आंधी जोरदार वर्षा के कारण ईंट का दिवार उसके शरीर पर गिरा और दीवार गिरने के कारण वह दिवार के नीचे दबकर मर गया। भवानीपुर ओपी में मृतक पप्पू यादव की पत्नी पूनम कुमारी के बयान पर यूडी केस दर्ज होने की पुष्टि भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने करते हुए बताया कि मृतक पप्पू यादव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया गया है । वह अपने पीछे पत्नी पूनम कुमारी, पुत्र चंदन, सूरज और पुत्री चांदनी को छोड़ गया। नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने कहा कि मृतक के स्वजन को आपदा के तहत मुआवजा मिलेगा। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर कंटेनमेंट जोन का अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

मधुरापुर कंटेनमेंटजोन का जायजा लेते नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह, नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार।नारायणपुर: प्रखंड के मधुरापुर बाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लॉकडाउन लगने से पूर्व मंगलवार को नवगछिया पीजीआरओ विनय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुरा सीओ अजय कुमार सरकार,एएसआई हसीन अहमद खान ने पुलिस बलों के साथ जायजा लिया। दुकानदारों से कहा कि आज से लॉकडाउन का नियम लागू हो जाएगा। कुछ दुकान नियम और शर्तों के साथ खुला रहेगा। जायजा लेने के दौरान वैसे दुकानदार को भी चिन्हित किया गया जो अनावश्यक रूप से दुकान खोलकर भीड़ लगाता है और कंटेनमेंट जोन के नियम का उल्लंघन करता है। DESK 04

बिहपुर- पहले भरपूर की पिटाई, फिर गला घोट कर हत्या||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

हरिओ में फिर खुनी खेल चालू बिहपुर – हरिओ के कोसी खेसरिया धार से मिले सोमवार की रात 11:30 बजे मिले युवक श्रवण कुमार के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कर दिया. इससे पूर्व मंगलवार की सुबह जैसे युवक की मां सविता देवी को अपने एकलौते पुत्र का शव मिलने की सूचना मिली. वह दहाड़ मार कर रोने लगी. उसके बाद शादीशुदा बेटी सुषमा व लक्ष्मी कुमार एवं दमाद अंकज शर्मा समेत अन्य परिजन थाने पहुंच गये और दहाड़ मार कर रोने लगी. वही लोगों ने किसी तरह चुप करा कर उन्हें घर भेजने का प्रयास किया. मां सविता देवी रो -रो कह रही थी हमरा […]

भागलपुर में मरीज के मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया जमकर तोड़फोड़||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में इलाजरत बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकिता निवासी कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय मरीज शशिधर कापड़ी के मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में देर शाम तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल काटा, जिसके बाद मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दो परिजनों को हिरासत में लेकर हंगामा शांत कराया, आक्रोशित परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के लापरवाही के कारण उनके मरीज की जान चली गई, मृतक के परिजनों ने बताया कि काफी जद्दोजहद के बाद पेईंग वार्ड में जगह मिली थी, आज ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का नट खराब होने के कारण जब उनके मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा था तो इसकी […]

भागलपुर : जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने मायागंज अस्पताल पहुंचकर जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल को तुड़वाया ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर शाम एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा किये जाने के बाद जूनियर डॉ हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद भागलपुर जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारी एडीएम राजेश झा राजा और भागलपुर के सिटी एएसपी पूरण झा के नेतृत्व में. अस्पताल पहुंचे और अस्पताल पहुंच कर अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास की मौजूदगी में जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉ सुरक्षा कर्मी एवम सफाई कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया, बैठक में अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा एवं मरीजों की सही तरीके से इलाज किये जाने पर बात की गई, एडीएम राजेश झा राजा ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों एवम […]

भागलपुर के बाजार में लोगों की उमड रही है भारी भीड़ ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भागलपुर के स्टेशन चौक खलीफाबाग चौक, वैरायटी चौक पर बैरिकेडिंग किया गया, लेकिन हम जो आपको तस्वीर दिखा रहे हैं वह कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने वाला और मन को विचलित करने वाला है, संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग के बावजूद भागलपुर के शहरी क्षेत्र में लगातार खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, यह तस्वीर संक्रमण को बढ़ाने वाली है और जरूरत है इस पर लगाम लगाने की, हम आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों में भागलपुर जिले में एक हजार से […]

नवगछिया के रंगरा में सड़क हादसे में डीजे वाहन के खालसी की मौत ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 शिव मंदिर के पास मंगवार को अहले सुबह चार बजे हुए सड़क हादसे में एक डीजे वाहन के खालसी की मौत हो गयी है. मृतक रंगरा के ही भवानीपुर साहू टोला निवासी स्व तारकेश्वर तांती के पुत्र 18 वर्षीय प्रदीप कुमार है. रंगरा पुलिस ने दोपहर बाद तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह चार बजे रंगरा की ओर से आ रही डीजे लोड पीकअप वैन ने एक खड़ी ट्रक में जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद पीअप और ट्रक का चालक मौके से भाग गया जबकि खालसी प्रदीप कुमार पीअप में बुरी तरह से फंस गया […]