Month: May 2021

नवगछिया : बीती रात तेज आंधी नें किया मक्का और केला फसल बर्बाद, जिप गौरव राय नें की मुआवजे की मांग ||GS NEWS

खेत खलिहाननवगछियाDESK 040

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमण्डल सहित आसपास के क्षेत्रों में बीती रात में आई तेज आंधी के कारण केलांचल के नाम से मशहूर नवगछिया अनुमंडल में केला और मक्का के किसानों को भयंकर क्षति हुई है सैकड़ो एकड़ में लगी केला की फसल पूर्णतया बर्बाद हो गयी । केला किसानों को फसल क्षतिपूर्ति मिले इसके लिए ख़रीक उत्तरी जिला पार्षद गौरव राय ने भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा से फोन पर बात कर किसानों को समस्या से अवगत कराया एवं किसानों को मुआवजा देने की बात की । जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वे केला की फसल की क्षति का आकलन कर जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेज देंगे । श्री राय ने कहा […]

रंगरा : भुट्टा लदे  ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – मकई का भुट्टा  लदे ट्रैक्टर पलट जाने से एक 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई ।दुर्घटना  रंगरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के एनएच 131 से  चापर दियारा जाने वाली  सड़क मार्ग  पर स्थित पुलिया के समीप की बताई जाती है ।मृतक किसान की पहचान थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी चमक लाल मंडल (65 वर्ष) के रूप में की गई है । मिली जानकारी अनुसार मृतक चापर दियारा स्थित अपने खेत से ट्रैक्टर पर भुट्टा लादकर सधुआ  स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर मौजूद गड्ढे में फस कर ट्रैक्टर पलट गई ।जिसमें की किसान चमक लाल मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में निकाल […]

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन || GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]

नवगछिया : सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक का निधन, इलाके में शोक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखण्ड क्षेत्र के भवानीपुर निवासी शत्रुघ्न झा का निधन सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे उनके पैतृक आवास पर हो गया. वे लगभग 90 वर्ष के थे. श्री झा ने शिक्षण कार्य की शुरूआत वर्ष 1950 मे बभनगामा उच्च विद्यालय से की थी. वर्ष 1960 में शिव नारायण उच्च विद्यालय बरेटा फ़लका कटिहार में योगदान उन्होंने योगदान दिया और यहीं से 31 जनवरी 1994 को सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्त होने के 20 वर्ष बाद तक वे स्थानीय बच्चों को शिक्षित करते रहे. हाल के वर्षों में वे शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. श्री झा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके दो पुत्र वंसीधर झा, एवं मधुसूदन झा , पुत्री पूजन देवी […]

नवगछिया के गौशाला के सामने ट्रांसफर्मर में लगी आग, दमकल नें पाया काबू, टला बड़ा हादसा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया गोपाल गौशाला के सामने बिजली पोल पर लगे ट्रांसफार्मर में सुबह तकरीबन 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखतें पूरा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर के नीचे रखे स्थानीय व्यवसाई द्वारा जलावन लकड़ियों में भी आग लग गयी और धु धु कर जलनें लगा। आगजनी से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई दोनों तरफ सड़क पर लोगों की वाहन रुक गई। स्थानीय मोहल्ले के कुछ लोगों ने अपनी युक्ति तरक़ीब से आग पर काबू पाने की कोशिश की जो असफ़ल रहें। फ़िर स्थानीय लोगों ने नवगछिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष को इस बाबत सूचना दी थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी।लगभग 40 मिनट के बाद दमकल की […]

रंगरा : मंदरौनी चौक पर दुकानों को कराया गया बंद, दुकानदारों को नियमतः दुकान खोलने का दिया गया आदेश ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी चौक पर सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस ने दुकानों को सख्ती से बंद करवा दिया है. जानकारी मिली है कि मंदरौनी में कई एक्टिव केस है. पदाधिकारियों ने दुकानदारों को शाम चार बजे के बाद दुकान न खोलने का निर्देश दिया है. बात दें कि रंगरा चौक और रंगरा बाजार के सभी दुकानों को तीन दिन पहले ही सील कर दिया गया है. रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का हमेशा प्रयोग करने की अपील की है. DESK 04

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन||GS NEWS

कोरोनारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]

नवगछिया : कोरोना की मार से कराह रहा नवगछिया, स्थिति बेकाबू होनें की प्रबल संभावना||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया में कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि जारी है। नवगछिया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से कोविड के एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है ऐसी स्थिति बनी रही तो हालात बेकाबू होने की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। हालांकि कोविड मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। लेकिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग कोविड के शिकार होकर इलाज के अभाव में अपनी जान भी गंवा चुके हैं। अनुमंडल के डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो की जान कोरोना संक्रमण के कारण जा चुकी है। इस परिस्थिति में नवगछिया अनुमंडल में कोरोना को लेकर सरकार स्तर से तैयार की स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात भी काफी दयनीय है। कोरोना संक्रमण […]