Month: May 2021

ढोलबज्जा : मक्का किसानों के अतिक्रमण से कदवा के फोरलेन सड़क पर होने लगी दुर्घटना||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

तिलक कर वापस आ रहे स्कार्पियो को पीछे से मिनी ट्रक ने मारा ठोकर, बाल-बाल बचे लोग. ढोलबज्जा: इन दिनों कदवा के फोरलेन सड़क मक्का किसानों के कारण अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है. जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना बढ़ गई है. किसानों द्वारा बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ यानि फोरलेन सड़क को भटगामा जीरोमाइल से लेकर श्रीपुर रिंग बांध तक किसानों द्वारा अतिक्रमण कर जगह-जगह मक्के की फसल तैयारी की जानें लगी है. जिससे सड़क काफी सांकरी हो जाने से रात में वाहन चालक संतुलन खो कर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. रविवार की देर रात कदवा थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा के काली मंदिर समीप आगे-आगे जा रहे एक स्कार्पियो को पीछे से […]

भागलपुर : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री से बिहार के प्रत्येक विधायक कोष से 25 लाख रुपया ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर दिए जाने की की मांग ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को निजात दिलाने को लेकर भागलपुर के विधायक सह बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिहार के सभी विधायकों को अपने स्तर से 25 (पच्चीस) ऑक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है, उक्त सिलेन्डरों की कीमत का भुगतान सभी विधायक अपने निजी कोष से करेंगे, कांग्रेस विधायक ने भागलपुर जिला एवं विधानसभा अन्तर्गत इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर की कीमतों का भुगतान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री से संबंधित एजेन्सी का बैंक खाता संख्या भेजने एवं इस सन्दर्भ में उचित मार्गदर्शन हेतु भी अनुरोध किया है, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने पत्र में लिखा […]

भागलपुर : मैच्योरिटी का पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित लोगों ने सहारा इंडिया बैंक में जमकर काटा बवाल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के घंटाघर स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय में मैच्योरिटी का पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित उपभोक्ताओं के द्वारा जमकर बवाल काटा, इस दौरान उपभोक्ताओं ने बैंक कर्मियों पर मारपीट करने और दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप भी लगाया, उपभोक्ताओं ने बताया कि उन सभी का मैच्योरिटी का पैसा बरसों से बकाया है. जिसको लेकर बार-बार सहारा इंडिया के कार्यालय का चक्कर लगाया जा रहा था और बैंक कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा उनके पैसे को जल्द दिए जाने का भरोसा भी दिया जा रहा था, आज जब वे अपना मैच्योरिटी का पैसा मांगने के लिए सहारा इंडिया का कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों को बैंक से गायब पाया, जिसके बाद आक्रोशित उपभोक्ताओं के द्वारा सहारा […]

नवगछिया : सेवानिवृत्त वयोवृद्ध शिक्षक का निधन, इलाके में शोक||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल क्षेत्र के रंगरा चौक प्रखण्ड क्षेत्र के भवानीपुर निवासी शत्रुघ्न झा का आज सोमवार सुबह 7:30 बजे उनके निज स्थान पर निधन हो गया । वे लगभग 90 वर्ष के थे । श्री झा का शिक्षण कार्य 1950 के लगभग शिक्षक के रूप में बभनगामा उच्च विद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में योगदान दिया था । इसके बाद 1960 में शिव नारायण उच्च विद्यालय बरेटा फ़लका कटिहार में योगदान दिया था और उसी विद्यालय से 31 जनवरी 1994 को सेवानिवृत्त हुए थे । 1994 के बाद उनके पास स्थानीय बच्चों को लगभग 20 वर्षों तक शिक्षा दे रहें थे । हाल ही के कुछ वर्षों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ होनें पर परिवार के साथ रह रहे […]

बिहपुर बाज़ार हुआ सील ||GS NEWS

बिहारDESK 040

बिहपुर- बिहपुर में लगातार कोरोना मरीज की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर शनिवार को बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश के आदेशानुसार बिहपुर बाजार को सुबह आठ बजे सील कर दिया गया. साथ ही पुलिस अधिकारी कंटेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई. बाजार को सील किए जाने के बाद पुलिस पदाअधिकारी लगातार बाजार का निरिक्षण कर रहे हैं. मौके पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह बताया कि दवाई दुकान और अस्पताल खुली रहेगी . कंटेनमेंट जोन में अगर इन दोनों दुकानों को छोड़ कर अन्य दुकान खुली रही तो दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई कि जाऐगी. ऐसी स्थिति में तनिक भी लापरवाही स्थिति को भयावह बना सकती हैं . उन्होंने कहा कि कोविट नियमों को पूरी सख्ती से पालन कराया जाएगा और […]

नवगछिया : बीरबन्ना चौक से डिलीवरी करने आए दो हथियार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर एसटीएफ पटना की सूचना पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार निर्देश पर गठित टीम ने वीरबन्ना गांव से अवैध हथियारों के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. टीम का नेतृत्व नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में बरदह निवासी मो फुलबाबु एवं मो कैयूम है. दोनों के पास से पुलिस ने पांच कंट्री मेड पिस्टल, दस मैग्जीन एवं दस कारतूस के साथ दो मोबाईल भी बरामद किया गया है. नवगछिया में आयोजित एक ओर्स वार्ता में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मुंगेर के हथियार तस्कर द्वारा सभी अवैध हथियारों को वीरबन्ना में डिलीवरी करना था. लेकिन ऐन मौके पर पहुंची पुलिस की […]

भागलपुर के सनहौला में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मा’री गोली ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

भागलपुर जिले में अपराधी हुए बेलगाम होते नजर आ रहा है। एक बार फिर जिले के सनहौला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। भागलपुर के सनहौला थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में 20 वर्षीय जटाशंकर कुमार का अपराधियों द्वारा उस समय हत्या करदी गयी जब वह रात में खेत के लगे फसल का पटवन कर रहा था। बताया जा रहा है उक्त युवक को आसपास के युवकों के द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई थी मामूली विवाद में मिली धमकी के बाद उक्त युवक को सूचना के आधार पर उसके खेत में जाकर गोली मार दी, इसकी जानकारी मृतक के छोटा भाई ने घर को सदस्यों को दी, जानकारी मिलते ही आनन-फानन […]

नवगछिया : एसपी ने दो दुकान को किया सील , प्राथमिकी करनें का भी दिया निर्देश ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया शहर में देर रात एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया गया. इस दौरान एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित नवगछिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे. इस दौरान शहर में पुलिस पदाधिकारी ने दो दुकानों को खुला पाया. दोनो दुकान में कोविड 19 के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था. दोनो दुकानों को खुले पाए जाने के बाद एसपी के निर्देश पर दोनो दुकान को सील किया गया. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के निरीक्षण के दौरान शहर के हरिया पट्टी में एक किराना दुकान और एक कपड़े का दुकान खुला पाया गया. आधा दूकान खोल कर दुकानदार द्वारा दुकान को संचालीत किया जा […]