Month: May 2021

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता रामजी मिश्रा का निधन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी मिश्रा का शनिवार की देर रात मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया. दिवंगत अधिवक्ता रामजी मिश्रा का दो दिन पूर्व को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच कराए थे. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोविड-19 पोजिटिव आने के बाद शनिवार को दोपहर बाद उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ हुई. इसके बाद उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में भी उनका इलाज नहीं हुआ वहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रामजी मिश्रा […]

नवगछिया : ग्रामीणों ने किया विरोध तो पदाधिकारियों ने दिया सकारात्मक आश्वासन, करायी नापी||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जौनिया से परक्यूपाइन लगाने की मांग नवगछिया – रंगरा का कटाव प्रभावित गांव जहांगीरपुर वैसी में ग्रामीणों द्वारा गलत जगह पर परक्यूपाइन लगाने का ग्रामीणों ने रविवार को विरोध किया है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को सकारात्मक आश्वासन दिया है और ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थल से जमीन की नापी भी करायी है. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे एक रिपोर्ट तैयार कर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता से अवगत कराएंगे. फिर पदाधिकारियों का जो भी आदेश आएगा उसे पूरा किया जाएगा. रविवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ महेंद्र साहू और कनीय अभियंता शशि कुमार कटाव प्रभावित स्थल पर मौजूद थे. ग्रामीण […]

नवगछिया : गंगा कोसी कछार में पर हमेशा गुंजते रहेंगे भगवान प्रलय के गीत ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘ मुख्य संपादक ‘ जीएस न्यूज़ नवगछिया – अंगिका के महाकवि भगवान प्रलय के आकस्मिक निधन के बाद नवगछिया अनुमंडल का बुद्धिजीवी समाज स्तब्ध है. मालूम हो कि नवगछिया के विभिन्न इलाकों से भगवान प्रलय का गहरा नाता रहा है. उन्होंने यहां पर पिछले 40 वर्षों में कई कवि सम्मेलन में शिरकत किया था. उनके गाने बच्चों बच्चों को जुबानी थी. अंगिका के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन आत्मविश्वास ने कहा कि भगवान प्रलय का अकस्मात चले जाना पीड़ादायक है. इसके लिये इलाकाई साहित्य जगत बिल्कुल तैयार नहीं था. जब तक यह सृष्टि रहेगी तबतक भगवान प्रलय के गीत यहां के गंगा किसी कछारों में गुंजते रहेंगे. इधर 85 वर्षीय अंगिका के मूर्धन्य कवि भगवान प्रलय […]

नवगछिया : शांति काम्प्लेक्स की एक गारमेंट्स दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग GS NEWS

नवगछियाDESK 040

आठ लाख का सामान जलकर राख नवगछिया – नवगछिया बाजार स्थित शांति कॉम्प्लेक्स में बीती रात स्टाइलिश गारमेंट्स नामक एक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण दुकान में रखा लगभग 8 लाख का सामान जलकर राख हो गया. दुकान संचालक मो रिजवान अंसारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा तीन दिन से बाजार बंद किये जाने के कारण तीन दिन से दुकान नहीं खोले थे. बीती रात आज अचानक से दुकान में आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही दुकान खोला तो देखा कि अधिकांश समान जल गया था. आसपास के लोगों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. DESK 04

ढोलबज्जा व कदवा के लोगों में नहीं है कोरोना का डर. पुलिस को आते देख लगते दुकान का शटर जाते हीं खुल जाते ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कदवा में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग खुलेआम हीं कोरोना के गाइड लाइनों की धज्जियां उड़ाते देखी जा रही है. कदवा व ढोलबज्जा पुलिस को देख चार बजे के बाद भी दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं करते हैं. ना हीं छः बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करते हैं. पुलिस भी अपने वरीय पदाधिकारियों की दबाव मेंं, वाहन व माॉस्क चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली में मग्न रहते हैं. ऐसा हीं कुछ दृश्य लगातार शनिवार व रविवार को भी देखने को मिला. जहां ढोलबज्जा बाजार, खैरपुर कदवा व मिलन चौक के दुकानदार पुलिस के साथ शरारती तत्व में दिखे. लोग साढ़े चार बजे के बाद भी […]

झंडापुर पुलिस लॉकअप में हुई विभूति की मौत की जांच सीबीआई से हो – अजमेरी ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर- रविवार को जाप के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजमेरी मतवाला प्रखंड के वार्ड नंबर पांच निवासी शंभू राम के घर पहुंचे .जहां उन्होंने 27 अप्रैल को झंडापुर पुलिस लॉकअप में स्कॉर्पियो चालक विभूति दास उर्फ मनीष दास की संदिग्ध मौत के बाबत परिजनों से मुलाकत किया. इस मौके पर कहा की जब रक्षक भी भक्षक बन जाये तो आदमी कहां जाएं . पुलिस का यह अमानवीय रवैया बर्दाश्त के लायक नही हैं . पुलिस इस तरह से लॉकअप में कबतक मारती रहेगी . विभूति की पुलिस हाजत में हुई मौत की जांच सीबीआई से कराया जाय .ताकि घटना के कारणों का सही पता चल सकें। विभूति को पुलिस ने पीट- पीट कर मार दिया हैं .इस […]

बिहपुर : सोनवर्षा के कारगिल गंगा दियारा में पुलिस ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन, किसानों के चेहरे पर खुशी ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर शनिवार को बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा बहियार एवं कारगिल गंगा दियारा में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया .पुलिस ने किसानों के बासा पर जाकर बदमाशों के हर गतिविधि की जानकारी जुटाई .बता दें की दियारा में बदमाशों की नजर मकई की फसल पर हैं .पुलिस हत्याकांड के फरार आरोपी विधान कुंवर की तलाश में दियारा में छापेमारी चला रही थी . पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाश किसानों से भी फसल के एवज मे रंगदारी की मांग कर रहे हैं . हांलाकि पुलिस को सफलता तो हाथ नही लगी . लेकिन पुलिस के सर्च ऑपरेशन से किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव जरूर दिखा . बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार […]

भागलपुर : हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद प्यार में अंधे प्रेमी जोड़े को पुलिस ले गई थाने ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

कहावत है कि प्यार अंधा होता है और यह जात – पात और उम्र के बंधन को भी नहीं मानता है, कभी कभी प्यार में लोग इस तरह अंधे हो जाते हैं कि रिश्ते नाते को भी भूल जाते हैं,त्रकुछ इसी तरह के कहावत को चरितार्थ करते हुए भागलपुर में प्रेमी जोड़े द्वारा जमकर बवाल काटा गया, दरअसल भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र के बिहारी शाह लेन दुर्गा मंदिर के समीप उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला एक सगा मामा, भांजी से शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गया, हिंदू धर्म के रिश्ते को तार-तार करने देने वाले मामा-भांजी पिछले कई सालों से एक दूसरे को प्यार कर रहे थे, और एक दूसरे के साथ जीने मरने […]