Month: May 2021

भागलपुर : बाजार में खूब बिका कोरोना, न प्रशासन, न पुलिस, दिखी तो सिर्फ भीड़||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर – सिल्क सिटी के बाजार में उमड़ी जबरदस्त भीड़ में कोरोना की खूब बोली लगी। भीड़ इस कदर था कि लोगों को पैदल चलना भी दूभर हो रहा था। न शारीरिक दूरी का पालन दिखा और न कोविड नियमों का। ऐसे में संक्रमण का चेन लंबा होने की संभावना दिख रही है। शनिवार की दोपहर बाजार में न शासन दिखाना प्रशासन। दिखी तो सिर्फ लोगों की भी जबरदस्त भीड़। इस भीड़ में ज्यादातर लोग मास्क भी नहीं लगाए रखे थे। शहर के खलीफाबाग चौक से लेकर वैरायटी चौक तक यही स्थिति रही। लोहा पट्टी और उल्टा पुल की हालत और भी दयनीय रहा। दुकानदारों की मानें तो एक सप्ताह में इस तरह की भीड़ नहीं हुई थी। शहर के […]

नवगछिया शहर की दुकानें रही तीसरें दिन भी बंद, पसरा रहा सन्नटा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकर सात दिनों के लिए सील कर किए जाने की कार्रवाई के साथ ही शहर में सख्ती बढ़ा दी गई है। शहर को सील किए जाने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा लगातार शहर की मोनेटरिंग कर कंटेमेंट जॉन के सभी नियमों के सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शहर में कोविड मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। जिसको लेकर बाजार को सील किया गया है। ऐसी स्थिति में तनिक भी लापरवाही स्थिति को भयावह बना सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों को पूरी सख्ती से पालन कराया जाएगा और लापरवाही एवं नियम […]

नवगछिया : महिला हत्याकांड मामले के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया :इस्माइलपुर पुलिस ने हत्याकांड मामले के आरोपी रंगरा ओपी क्षेत्र के तिनटेंगा निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। रंजीत कुमार की गिरफ्तारी इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने थाना क्षेत्र के स्पर संख्या दो से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया रंजीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास रात थी। गुप्त सूचना मिली थी कि रंजीत दो नवर स्पर पर आया हुआ है। सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। मालूम हो कि 20 अप्रैल को इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में विवाहित महिला रोमिता देवी 30 वर्ष पति दिनेश मंडल की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। DESK 04

नवगछिया : कोरोना संक्रमण से प्रतिष्ठित व्यवसायी की मौत ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

एकाएक ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने के बाद परिजन पहुंचे अनुमंडल अस्पताल अनुमंडल अस्पताल ने नहीं दिया एम्बुलेंस 27 अप्रैल को एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव आया था रिपोर्ट नवगछिया – नवगछिया शहर के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी शिव कुमार चिरनियां (68) की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है। परिजनों का कहना है कि 27 अप्रैल को शिवकुमार चिरानिया का कोविड टेस्ट रैपिड एंटीजन किससे किया गया था। 29 अप्रैल की रात को एकाएक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनके पुत्र चेतन कुमार चिरानिया ने बताया कि रात में उनका ऑक्सीजन लेवल 55 हो गया था। वे अपने परिजनों के साथ तुरंत नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से एंबुलेंस की मांग की। 1 घंटे 15 मिनट तक अनुनय […]