Month: May 2021

नवगछिया : पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों का होगा कोविड 19 जांच, मेडिकल टीम व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : पश्चिम बंगाल से आने वाले सभी लोगो की कोविड जांच हो इसको लेकर प्रशासन सत्र से तैयारी कर ली गई है. इसको लेकर मेडिकल टीम के साथ साथ अनुमंडल प्रशासन स्तर से दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. नवगछिया एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल से होकर आने वाले सभी ट्रेन एवं बस से उतरने वाले यात्रियों का कोविड-19 का जांच करने का निर्देश है. नवगछिया स्टेशन पर पश्चिम बंगाल से जो भी ट्रेन आती है उनसे उतारने वाले यात्रियों का कोविड 19 जांच किया जाना है. इसको लेकर नवगछिया स्टेशन पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. दंडाधिकारी के रूप में कृषि समन्वयक नवगछिया प्रेम प्रकाश सिंह एवं पंचायत तकनीकी सहायक […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक्स रे मशीन सेट, जल्द ही सेवा होगी शुरू||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक्सप्रेस सेवा आरंभ किए जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इसको लेकर गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक्स रे मशीन को सेट कर दिया गया है. अस्पताल में जल्द ही मरीजों को एक्स रे सेवा का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने बताया कि अस्पताल में एक्स रे सेवा लगातार बंद थी. इस संदर्भ में सीएस भागलपुर को अवगत कराया गया था. इसके बाद उनके द्वारा इस दिशा में पहल किया गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक्स रे मशीन के इंजीनियर द्वारा अस्पताल में मशीन को सेट कर दिया गया है. मरीजों को एक्स रे की सेवा मिले इसको लेकर टेक्नीशियन की […]

नवगछिया : कोविड 19 में मृत्यु होने की रिपोर्ट सीएस को नहीं देने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने को लेकर महिला ने एसडीओ को दिया आवेदन : ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के धराहरा निवासी महिला रीता देवी ने अपने पति प्रमोद कुमार सिंह की मृत्यु होने के बाद भी अनुमंडल अस्पताल नवगछिया द्वारा कोविड-19 में मृत्यु को होने की रिपोर्ट भागलपुर सिविल सर्जन को नहीं देने एवं मृत्यु के पश्चात मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. महिला रीता देवी ने दिया आवेदन में बताया है कि 9 मई को उनके पति प्रमोद कुमार सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. दो दिनों तक नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में उसका इलाज किया गया. इसके बाद 11 मई की सुबह 8:00 बजे उनकी […]

नवगछिया : बाजार पहुंची मीठी लीची के तेवर गर्म ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बाजार मूल्य ₹80 से ₹120 में मिल रही है एक सौ लीची बागान में मूल्य ₹60 से ₹80 में मिल रही है एक सौ लीची लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक’ जीएस न्यूज़ नवगछिया – इस बार बाजारों में नवगछिया की मीठी लीची के तेवर चढ़े हुए हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लीची के बाजार भाव में दोगुने से भी ज्यादा उछाल आया है. पिछले वर्ष लीची के मौसम की शुरुआत होते ही बाजारों में इसका भाव ₹30 से लेकर ₹50 प्रति सैकड़ा था लेकिन इस वर्ष बाजारों में लीची का भाव ₹80 से लेकर ₹120 प्रति सैकड़ा है. इस कारण अधिकांश लोग इस बार जमकर लीची का आनंद नहीं ले पा रहे हैं. बागानों में […]

नवगछिया : मक्का लदा ट्रक गायब, थाना ने आवेदन लेने से किया इनकार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया जीरोमाइल से मक्का लेकर चला था ट्रक ट्रक में 22 टन 510 किलो मक्का था लोड नवगछिया थाना आवेदन देने पहुंचे पीड़ित नहीं लिया आवेदन स्पेक्टर ने भी आवेदन लेने से किया इनकार एसडीपीओ को दिया आवेदन लगाई न्याय की गुहार नवगछिया – नवगछिया जीरोमाइल से पटना मक्का लदा ट्रक लेकर जा रहे माल सहित ट्रक गायब होने की शिकायत नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को आवेदन देकर की गई है. पीड़ित पंकज कुमार साह दूधैला पसराहा थाना निवासी है. अपने आवेदन में पंकज कुमार साह ने बताया कि वह साक्षी ट्रेडर्स नाम से फार्म चलाते हैं उनके द्वारा न्यू गणेश लोरी ब्रोकर महेशखूंट से 22 तारीख को भाड़े पर ट्रक लिया था. जिसमें ड्राइवर खुसरूपुर सालिमपुर पटना निवासी लालजी […]

नवगछिया : वर्षा पानी से नवगछिया में जनजीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

हर जगह हुआ पानी पानी, कई जगहों पर ब्लैकआउट तो शहर में भी कई घंटे गुल रही बिजली नवगछिया – नवगछिया में विगत 2 दिनों से लगातार हो रही वर्षा और तेज हवाओं ने यहां के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. गुरुवार को नवगछिया के सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम रही तो बाजार भी सुना सुना रहा. राजमार्ग पर वाहनों के परिचालन में 50 फ़ीसदी तक कमी देखी गई. इधर नवगछिया शहर में कई घंटे तक बिजली गुल रही तो कई ग्रामीण इलाकों में गुरुवार सुबह से ही ब्लैक आउट होने की सूचना है. नवगछिया शहर के राजेंद्र कॉलोनी, नया टोला टीचर्स कॉलोनी में सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में […]