Month: May 2021

वेक्सिनेशन वाहन 🚑 को देखतें बोले ग्रामीण : सुईया 💉 लेला के बाद मरी जैबै त हमारा बाल बच्चा क के देखतै 🙄, बीडीओ खुद नय लेलकै सुइया, हमरसनी क दै ल एलौ छै ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

लेखनी : ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक’ जीएस न्यूज़ नवगछिया : कोरोना की लड़ाई में सबसे सशक्त हथियार वैक्सीन साबित हुआ है लेकिन ग्रामीण इलाकों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य कर्मी इस तरह की समस्या जूझ रहे हैं. नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी स्तर से रवाना किये गए टीका एक्सप्रेस को बुधवार के दिन भी कई जगहों से वापस लौटना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को बैरंग ऐसे जगह से लौटना पड़ा. गोपालपुर पीएचसी से टीका एक्सप्रेस जब अभिया गाछी टोला पहुंची तो देखते ही देखते स्थानीय लोगों को पता चल गया कि उक्त वाहन के साथ पूरी टीम वैक्सिनेशन करने आयी है. इसके बाद ग्रामीणों ने […]

नवगछिया : अज्ञात चोरों ने चार ट्रकों से की हजारों रुपये के डीजल की चोरी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात चोरों ने चार ट्रकों से हजारों रुपये के डीजल की चोरी कर ली है. नवगछिया बस स्टैंड के पास ट्रक को खड़ा कर चारों ट्रक चालक एक ढाबे में विश्राम कर रहे थे और इसी बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. ट्रक चालक सुपौल निवासी संतोष ने कहा कि चोरों ने उनके ट्रक से ₹32 हजार का डीजल निकाल लिया है. दूसरे ट्रक चालक मुंगेर निवासी प्रमोद यादव ने कहा कि उनके ट्रक की डीजल टंकी में ₹16 हजार का डीजल था, चोरों ने सब निकाल लिया है. नवगछिया के एक ट्रक चालक के ट्रक से 30 हजार रुपये मूल्य का डीजल निकाल लिया है. जबकि एक अन्य ट्रक […]

नवगछिया : कदवा में शिविर लगाकर आरटीपीआर जांच के लिए लिया सेंपल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला में कोरोना संक्रमण के तेजी से हुए फैलाव के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। पंचायत सहित आस पास के गांव में लोगों में लगातार लोगो का जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण कंव फैलाव की स्थिति को लेकर ग्रामीण स्तर पर आरटीपीआर जांच किया गया। कदवा पंचायत के प्रतापनगर ने एक सौ लोगों का आरटीपीआर का सेंपल लिया गया। इसके अलावा उजानी में एक सौ व पकरा में एक सौ एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पचास लोगो का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। मालूम हो कि कदवा के बगड़ी टोला एवं कंचनपुर में 190 एक्टिव केस है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ […]

नवगछिया में 295 की हुई जांच पांच की रिपोर्ट पोजेटिव||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कोरोना महामारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले संक्रमण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अधिक से अधिक जांच हो और संक्रमण पर नियंत्रण हो सके इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कैंप लगाकर लोगों का कोरोना जांच कर रही है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अलावे स्वास्थ्य विभाग की टीम नवगछिया प्रखंड के कदवा प्रतापनगर, उजानी एवं पकरा पंचायत में बुधवार को कुल 295 लोगों का एंटीजन किसके माध्यम से कोरोना जांच। इस दौरान पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रताप नगर कदवा में 37 लोगों का जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उजानी में 108 लोगों का जांच किया गया। जिसमे एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पकरा पंचायत […]

नवगछिया : किसान आंदोलन के समर्थन में मनाया काला दिवस ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : किसान आंदोलन के समर्थन में बुधवार को राधोपुर मेंअखिल भारतीय किसान महासभा के राघोपुर भागलपुर इकाई काला दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर अभाकिम के पदाधिकारियों ने कहा कि किसान आंदोलन 6 माह गुजर गए।लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक किसानों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के बजाय महामारी को लम्बा खीच कर सभी संसाधनों को नीजि हाथों में सौप रही है। उन्होंने कहा की किसान आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक कि तीन कृषि विरोधी काला कानून और गुलामी के प्रतीक चार श्रम संहिता वापस नही ले लेते हैं । देश के नागरिकों के लिए दोहरा मापदंड अपना रही है।आंदोलनकारी किसानों को कोरोना टिका न लगवा कर खुद महामारी नियमों का उल्लंघन […]

भागलपुर : लॉकडाउन और यास तूफान के संभावित खतरे से परेशान लोगों को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और उनकी धर्मपत्नी ने पहुंचाया राहत सामग्री ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर – इन दिनों पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है, साथ ही यास तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा लोगों घरों से नहीं निकलने की सलाह दी गई है, इस दौरान दिहाडी करने वाले गरीब मजदूर और जरूरतमंद लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा अपनी धर्मपत्नी विभा शर्मा के साथ भागलपुर से वार्ड नंबर 35 के भीखनपुर, त्रिमूर्ति चौक सहित कई मोहल्लों में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन और जरूरत के समान का वितरण किया, इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि गरीब, प्रतिदिन दिहाडी मजदूरी करने […]