Month: June 2021

नवगछिया : पुलिस हिरासत से भागा हत्या के प्रयास का आरोपी, पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर धर दबोचा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मामला तुलसीपुर जमुनिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल परिवार में बुधवार को मारपीट व हत्या के प्रयास का एक आरोपी परवत्ता पुलिस के गिरफ्त से भाग निकला, जिसे नवगछिया अनुमंडल परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार जमुनिया निवासी मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गोपाल कुमार कचहरी परिसर में चहलकदमी कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर परवत्ता पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया. आरोपी को भागते देख अनुमंडल परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी एक साथ आरोपी के पीछे भागे और अंततः अनुमंडल कार्यालय परिसर […]

रंगरा : खुशबू कुमारी हत्याकांड मामले में आरोपी सास ससुर गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

दहेज नहीं देने पर विवाहिता को जहर देकर कर दी थी हत्या रंगरा –  रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ज्ञानी दास टोला से नरेश मंडल और उसकी पत्नी दुखनी देवी को दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मालूम हो कि इसी वर्ष 8 मई को दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने पर खुशबू देवी की हत्या जहर देकर कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया था. रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में खुशबू की दादी खरीक थाना क्षेत्र के उष्मानपुर निवासी समतोला देवी के लिखित बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी पति ज्ञानीदास टोला […]

नवगछिया : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मनाया बलिदान दिवस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा नवगछिया नगर में विभिन्न बुथों पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. बुथ नं 40, 41, 58, 63, 64 में कार्यक्रम आयोजित कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, महामंत्री प्रवेश यादव, आइ टी सेल संयोजक सुबोध कुमार, शंभू रजक, नन्हे सिंह, अशोक सिंह, नवीन भगत, राजु साह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. DESK 04

नवगछिया के गोपालपुर में गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि, कटाव पर नियंत्रण||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने से विभिन्न स्परों व तटबंध के कुछ संवेदनशील स्थानों पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है। हालाँकि बुधवार को जलस्तर में वृद्धि में कमी आई है। स्पर संख्या तीन एवं चार के बीच हो रहे कटाव को लेकर के विभाग के द्वारा उस पर नियंत्रण कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सभी संवेदनशील स्परों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। कटाव से बचाव के लिए सभी स्तर पर बालू की बोरी भर कर रखा गया है। जरूरत के तहत उसे उपयोग में लाया जाएगा। DESK 04

नवगछिया के गोसाईं गाँव पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान की बीडीओ ने की जांच ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को वरीय उप समाहर्ता मो. मूवी जिया ने गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की। इस मौके पर उन्होंने लगभग आधे दर्जन से अधिक दुकानों का जांच किया गया। जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जांच किया गया। इस मौके पर इन्होंने वितरण के दौरान लाभुकों से कई तरह की जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि जांच का रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। हम लोगों ने गोसाई गांव पंचायत अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों का जांच किया है जिसमें नियम के तहत वितरण होने वाले गेहूं अन्य सामग्री की जानकारी लिया है। वही […]