Month: June 2021

नवगछिया में माल ढुलाई के कारण दिन भर लगा रहा जाम ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया रैक पॉइंट पर बुधवार को गेहूं व अन्य अनाजों के रेक आने के कारण ट्रैक्टर एवं ट्रैक से माल ढुलाई को लेकर के भीड़ लग गया जिसके कारण मकनपुर से लेकर के रेलवे केविन तक दिनभर जाम लगा रहा। जो इतना लंबा था कि रेलवे केबिन से लेकर के हॉस्पिटल थाना के समीप तक लोग फंसे रहे लोग रैक पॉइंट पर आने जाने को लेकर के ट्रैक्टर चालकों के द्वारा अफरा-तफरी का माहौल रहा जिस कारण से एक ट्रैक्टर बाजार समिति से रैक पॉइंट जाने के दौरान अनियंत्रित होकर अर्ध निर्मित पाया में जा कर टकरा गया. जिससे और ही अफरा-तफरी मच गया घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसके कारण अवध आसाम […]

नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में नवगछिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार दरोगा राजेश राम एवं प्रशिक्षु दरोगा प्रभात कुमार के साथ अलग-अलग चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया . इस मौके पर 5 दर्जन से अधिक दुपहिया एवं तीन पहिया वाहनों के साथ-साथ कई संदिग्ध वाहनों का भी जांच किया गया . मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान को लेकर के. कोविड-19 के तहत मास्क एवं वाहनों का जांच किया गया। जिसमें अलग-अलग यातायात नियमों के तहत जुर्माना वसूला गया साथ ही मास्क नहीं पहने लोगों से मास्क का भी जुर्माना वसूला गया। एसडीपीओ ने वाहन चेकिंग को लेकर के बताया […]

गोपालपुर में बाढ पूर्व तैयारी गोताखोर से लेकर रहेंगे नियंत्रण का अच्छी व्यवस्था ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया : गोपालपुर अंचल में बाढ पूर्व की तैयारी अंतिम चरण में है। यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने देते हुए बताया कि सभी पंचायतों के लिये अलग -अलग राहत एवं बचाव दल का गठन व ऊँचे व सुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया गया है. मकंदपुर पंचायत के लिये राहत बचाव दल के सदस्य ग्रामीण आवास सहायक ज्वाला प्रसाद, टोला सेवक पलटन रजक, तैराक मनोहर शर्मा,प्रभारी कर्मचारी मनरेगा पीटीए धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी पर्यवेक्षक मनरेगा जेई रोहित झा व प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी बनाये गये हैं. गोसाईंगाँव पंचायत के लिये शंभू रजक टोला सेवक, पंकज कुमार पंचायत रोजगार सेवक, तैराक मदन साह, प्रभारी कर्मचारी विनोद कुमार राजस्व कर्मचारी, पर्यवेक्षक रोहित झा जेई व प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार […]

नारायणपुर : आत्महत्या मामले में यूडी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा गॉव में सोमवार की संध्या बंद कमरे में डीएसपी कार्यालय में कार्यरत चौकीदार गुलाब पासवान के पुत्र भवदेव कुमार द्वारा गोली मारकर आत्म हत्या मामले में भवानीपुर पुलिस ने मृतक के भाई दिपक कुमार के. आवेदन पर भवानीपुर ओपी में यूडी केस दर्ज कर मृतक का अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया।उक्त जानकारी देते हुए . थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की आत्म हत्याकांड में भवानीपुर ने आर्म्स एक्ट मामला का प्राथमिकी दर्ज की गई है कांड में अनुसंधान कर्ता बरामद लोडेड पिस्टल,जिंदा कारतूस अन्य सामग्री की छानबीन कर जॉच करेंगें। DESK 04

नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की तैयारी को लेकर SDRF की टीम ने रेस्क्यू वोट का किया मरम्मत||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बाढ़ की तैयारी को लेकर एसडीआरएफ की टीम ने नवगछिया में रेस्क्यू वोट का मरम्मत किया। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम नवगछिया पहुंची। टीम के इंस्पेक्टर गणेश ओझा के नेतृत्व में वोट मरम्मत की गई। छह में से पांच वोट को ठीक कर दिया गया हैं। एक वोट का समान उपलब्ध नहीं रहने के कारण ठीक नहीं हो पाया। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार को जानकारी दी गई हैं । इंसपेक्टर ने अपना मोबाइल नंबर 99555 68113 जारी करते हुए कहा कि बाढ़ व अन्य आपदा होने पर इन नंबरों पर तत्काल सूचना दे। राहत व बचाव कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा। DESK 04

नवगछिया : ऑटो का इंतजार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

मौके पर ही हो गयी महिला की मौत नवगछिया – नवगछिया के तेतरी चौक पर मंगलवार सुबह चार बजे भागलपुर जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे लोगों को एक अज्ञात अनियंत्रित ने वाहन रौंद दिया है. घटना में एक महिला की मौत हो गयी है जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतिका महिला खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के स्व सियाराम मंडल की पत्नी मंगली देवी (47) है. जबकि घायलों में तुलसीपुर के ही सुभाष मंडल और दो अन्य हैं. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. सुबह दस बजे तक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस को सौंप दिया था. जानकारी […]

नवगछिया : लापता बालक झारखंड के दुमका से पुलिस ने सकुशल किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाभारतDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी दिलीप मंडल पुत्र नीतीश कुमार के लापता हो जाने पर परवत्ता थाना पुलिस ने लापता युवक नीतीश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है. परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि 10 तारीख को गरैया के नीतीश कुमार के घर से बासा आने के क्रम में लापता हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. जिसको लेकर थाना स्तर से इस मामले को लेकर गंभीर मामले को देखते हुए. जांच में जुट गई. जांच में बात आ रही थी कि ये कटिहार जिला के कुर्सेला में एक सिमेंट गोदाम में ट्रक से सिमेंट उतार रहा है. जिसके बाद उस ट्रक चालक को खोज कर उसके बारे में पुछताछ […]