Month: June 2021

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बाल भारती विद्यालय में मनाया गया. कोरोना के कारण इस बार वर्चुअल तरीके से योग दिवस मनाया गया. विद्यालय के योग शिक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के वर्ग चतुर्थ से लेकर वर्ग दशम तक के छात्र-छात्राओं ने योगा में भाग लिया. विद्यालय के कुल 500 छात्र छात्राओं ने आज के वर्चुअल योगा शिविर में भाग लिया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह, शारीरिक शिक्षक विकास पांडेय, निखिल चिरानिया, रंजीत रोशन आदि उपस्थित थे.  आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर परशुराम सेवा संस्थान राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में भागलपुर जिला अंतर्गत भ्रमरपुर गांव में भजन सम्राट दीपक […]

नवगछिया : योग दिवस पर नगरह में आयोजित किया गया कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, पतंजलि महिला योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में नवगछिया के नगरह गांव में एक दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया. योग विज्ञान शिविर का नेतृत्व योग गुरु चंद्रिका जी महाराज कर रहे थे. उन्होंने योग की महत्ता के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और विभिन्न तरह के आसनों से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राम कुमार साहू, शरद योगी, सूजीत कुमार, दीपक, रंजय समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी थी . DESK 04

रंगरा में सामने आया कोरोना संक्रमण का एक नया मामला ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. जानकारी देते हुए रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि सोमवार को कुल 70 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया था, जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है जबकि बांकी लोगों की रिपोर्ट नेगटिव है. डॉ रंजन ने कहा कि रंगरा में पिछले 26 दिनों में कोरोना संक्रमण का महज दो मामला सामने आया है. संक्रमित पाया गया एक अब व्यक्ति बिल्कुल ठीक है. जबकि सोमवार को मिले पॉजीटिव रोगी को कोरोना किट देकर होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. DESK 04

नवगछिया के रंगरा में मेगा वैक्सिनेशन मिशन के तहत 1600 लोगों ने करवाया वैक्सिनेशन ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा में मेगा वैक्सिनेशन मिशन के तहत 1600 लोगों ने करवाया वैक्सिनेशन करवाया है. रंगरा के 12 केंद्रों और एक टीका एक्सप्रेस की टीम द्वारा वैक्सिनेशन किया जा रहा था. जानकारी देते हुए रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि वैक्सिनेशन अभियान पूरी तरह से सफल रहा है उनलोगों ने टारगेट के अनुसार वैक्सिनेशन किया है. मंगलवार को भी वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन किये जाने की योजना है. वैक्सिनेशन मिशन में शिक्षा विभाग के वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल, प्रवीण प्रभाकर, सुबोध कुमार समेत सीएचसी के कर्मियों स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार ओझा समेत अन्य की भी भागीदारी रही. DESK 04

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल वैक्सिनेशन में नंबर वन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

एक दिन में रिकॉर्ड 3110 लोगों का किया गया वैक्सिनेशन नवगछिया – नवगछिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 25 केंद्रों पर रिकॉर्ड 3110 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल वैक्सिनेशन के मामले में पूरे अनुमंडल में नंबर वन रहा. दिन भर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कर्मी विभिन्न सेंटरों पर चल रहे वैक्सिनेशन का जायजा लेते रहे तो दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार दिन भर अलग अलग केंद्रों पर जा कर निगरानी करते रहे और लोगों को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करते रहे. डॉ बरुण ने कहा कि मंगलवार को भी 25 केंद्रों पर वैक्सिनेशन अभियान वृहद पैमाने पर चलाये जाने की योजना है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि नवगछिया के 25 […]

नवगछिया के रंगरा में ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत || GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

रंगरा के बुढ़िया काली स्थान के पास हुआ हादसा मृतक कटिहार जिले के मलिनियां गांव का है निवासी रंगरा – रंगरा गांव के बुढ़िया काली स्थान के निकट 14 नंबर सड़क पर रविवार को दिन के ग्यारह बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के मलिनियां निवासी अशोक मंडल के पुत्र 27 वर्षीय पुनपुन कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है. घटना के बाद युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गयी और उसके परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस स्तर से दी गयी. फिर परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुनपुन कुमार पूर्णियां के […]