Month: June 2021

नवगछिया : मुरली गांव से अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा पुलिस ने मुरली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांव के ही 24 वर्षीय चंदन कुमार को नौ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन कुमार देसी शराब के धंधे से जुड़ा हुआ है. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो चंदन अपने घर से देसी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की प्राथमिकी रंग रात थाने में दर्ज कर ली गई है. जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DESK 04

नवगछिया : रंगरा सीएचसी में भी सभी तैयारी पूरी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – 21 जून से शुरू होने जा रहे वैक्सिनेशन अभियान को लेकर रंगरा सीएचसी में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि रविवार को सभी कर्मियों के साथ-साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर को भी प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग से मिले टारगेट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो, इसके लिए उनलोगों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. उन्होंने बताया कि रंगरा के सभी 12 पंचायतों में 12 जगहों पर अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. DESK 04

नवगछिया शहर और ग्रामीण में छः हजार वैक्सिनेशन का लक्ष्य ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मेगा वैक्सिनेशन मिशन आज से शुरू 25 जगहों पर बनाये गए हैं वैक्सिनेशन सेंटर नवगछिया – नवगछिया में 21 से 22 जून तक चलने वाले मेगा वैक्सिनेशन मिशन की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मालूम हो कि नवगछिया शहर और ग्रामीण प्रखंड क्षेत्र में कुल 25 जगहों पर वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है. रविवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है. डॉ बरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नवगछिया में 21 और 22 जून को चलाए गए वृहत वैक्सीनेशन अभियान में 6000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है. इस अभियान को लेकर वरीय पदाधिकारियों का भी दिशा निर्देश लिया […]

गोपालपुर : 13 केन्द्रों पर आज गोपालपुर में होगा कोविड मिशन टीकाकरण ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – सोमवार को कोविड मिशन टीकाकरण का विशेष शिविर आयोजित सीएचसी गोपालपुर द्वारा कोविड का टीकाकरण 13 केन्द्रों परकिया जायेगा .प्रखंड मुख्यालय सैदपुर स्थित दुर्गामंदिर में एएनएम जूही कुमारी ,सुकटिया बाजार के मध्य विद्यालय में एएनएम रिंकू कुमारी, डुमरिया चपरघट पंचायत के मध्य विद्यालय लतरा में एएनएम अंजू कुमारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालूचक में विभा कुमारी, गोसाईंगाँव पंचायत पे प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में एएनएम कुमकुम कुमारी द्वारा, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मध्य विद्यालय डिमाहा (रही टोला) में एएनएम रीता सिंहा, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में एएनएम निशा कुमारी, तिनटंगा करारी पंचायत बुनियादी विद्यालय में एएनएम निभा कुमारी, अभिया -पचगछिया पंचायत के मध्य विद्यालय अभिया में एएनएम रिंकू कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पचगछिया में एएनएम सविता कुमारी, बाबू टोला […]

नवगछिया : जदयू के वर्चुअल सम्मेलन में कोरोना के खिलाफ जागरूकता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जनता दल यूनाइटेड का राज्य स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन रविवार को दिन के 11 बजे आयोजित हुआ. वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया. इस कोरोना काल में जिंदगी की जंग हारने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्चुअल सम्मेलन का मकसद आज राजनीति नहीं बल्कि महामारी से लोगों की जान बचाना है. कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. वैक्सीन नहीं लेने वालों से लोगों को खतरा है. उन्होंने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि स्वयं वैक्सीन लें और लोगों को प्रेरित करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री […]

नवगछिया : मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

देश के युवा खिलाड़ी  मिल्खा सिंह को हमेशा याद करेंगे  –  जेम्स फाइटर नवगछिया – फाइटर्स फिटनेस क्लब के द्वारा एथलेटिक्स के महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह के निधन पर युवाओं ने जीबी कॉलेज परिसर में  श्रद्धांजलि दिया है. क्लब के निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि कॉमनवेल्थ खेलों में एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले महान धावक ‘द फ्लाइंग सिख’ पद्मश्री मिल्खा सिंह जी के निधन का अत्यंत दुख है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स पर भारत के लिए अमिट छाप छोड़ी, राष्ट्र उन्हें हमेशा भारतीय खेलों के सबसे महान सितारों में से एक के रूप में याद रखेगा. हमनें एक ऐसी महान शख्सियत को खो दिया जिसने देश को अनेक अवसरों पर गौरवान्वित किया. वे सदैव हमारे आदर्श […]