Month: June 2021

नवगछिया उपकारा में कैदी के साथ मारपीट का लगाया आरोप ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया उपकारा में विचारधीन बंदी गोपालपुर थाना के चपरघट निवासी लवन कुमार को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया हैं. इस संबंध में कैदी के पिता पप्पु यादव ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर पुत्र की सुरक्षा का गुहार लगाया हैं. पप्पु यादव ने बताया कि मेरे पुत्र को झूठे मुकदमा में फंसाया गया हैं. वह नवगछिया उपकारा में विचारधिन कैदी हैं. मेरे पुत्र ने जेल प्रशासन के द्वारा सही तरीके से भोजन नहीं देने के विरूद्ध आवाज उठाया था। मेेरे पुत्र को जान मारने की नियत से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसकी जान को खतरा हैं. जेल प्रशासन के द्वारा लवन कुमार की हत्या करने की साजिश रच रहा हैं. इस संबंध […]

नवगछिया : अमन कुमार आनंद बने छात्र जदयू जिलाध्यक्ष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

  नवगछिया – छात्र जनता दल यूनाइटेड दक्षिण बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने 17 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. इस बाबत पार्टी के मुख्य जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि अमन कुमार आनंद को नवगछिया छात्र जदयू का जिलाध्यक्ष बनाया है. अमन कुमार आनंद ने शीर्ष नेतृत्व और नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. मौके पर जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह, युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल, युवा नेता अजय रविदास, छात्र नेता राहुल कुमार, मीडिया सेल के प्रिंस पटेल व रुपक पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. DESK 04

नवगछिया : आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने की बैठक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया – भाजपा जिला मुख्यालय में शनिवार को आगा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की एक बैठक का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के अध्यक्षता में किया गया. बैठक में विनोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि 21 जून को जिला और प्रखंड स्तर पर योग दिवस मनाया. जाएगा. 23 जून से 6 जुलाई तक बलिदान दिवस के अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम निरंतर किया जाएगा. वहीं 25 जून को आपातकाल दिवस, 27 जून को मन की बात, 11 जुलाई को कार्यसमिति की बैठक भाजपा कार्यालय नवगछिया में आयोजित किया जाएगा. फिर 16 से 31 जुलाई के बीच मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन विभिन्न मंडलों में किया जाएगा. जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष […]

रंगरा में लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा पुलिस ने रंगरा गांव के पुरानी काली स्थान के पास कच्ची रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान रंगरा गांव के ही भगवान मंडल को एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के . साथ गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी मिली है कि छापेमारी के दौरान भगवान मंडल पुलिस को देखते ही भागने लगा था. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गई है. जबकि नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि छापेमारी अभियान में . रंगरा के थानाध्यक्ष मोहम्मद माहताब खान, पीटीसी संतोष कुमार, वीरेंद्र पासवान, रविंद्र कुमार भारती, राजू कुमार, सुनील पासवान, शिवनंदन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी […]

ढोलबज्जा : कदवा में, बाइक सवार अपराधियों ने जना बैंक कर्मी से की लूट ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

मनीष मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा टोला व बालू घाट सड़क मार्ग पर इनर्देव सिंह खेत समीप, शनिवार के दिन करीब 1:30 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक जाना बैंक कर्मी से लूट कर ली. बैंक कर्मी मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर गांव निवासी सुनील कुमार के बेटे मुरारी कुमार ने बताया कि- वह भागलपुर शाखा के जाना बैंक में काम करता है. जहां से सुबह हीं चौसा के लौआलगान ग्राहकों से पैसा वसूली के लिए गया था. जहां से वापस लौटने के दौरान खोपड़िया व पकड़ा टोला होते हुए जैसे हीं गांव से बाहर निकले की पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बिना […]

नवगछिया के भवनपुरा का छात्र बना सब इंस्पेक्टर ||GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – ख़रीक प्रखंड के भवनपुरा निवासी स्वर्ग० गनौरी मंडल पूर्व मुखिया के पुत्र अंकुश कुमार ने दोरोगा की परीक्षा पास की हैं . इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा हाईस्कूल नवगछिया से परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया. इंटर की भी परीक्षा नवगछिया हाई स्कूल से विज्ञान संकाय में प्रथम श्रेणी में पास किया. स्नातक की परीक्षा भौतिकी से मगध विश्वविद्यालय टीपीएस कॉलेज से पास किया हैं । पटना में रहकर ही दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे । मम्मी मीना देवी पुत्र की सफलता से काफी खुश हैं. भाई प्रशांत कुमार भी पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं । अंकुश कुमार बताते हैं कि उन्होंने भरपूर […]

नवगछिया : कदवा व ढोलबज्जा के 150 युवाओं ने लगवाया टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

ढोलबज्जा: शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान कदवा के तीनों पंचायतों के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. 150 युवक-युवतियों को टीका लगाया गया. जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र कदवा दियारा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 70 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. उधर एपीएचसी ढोलबज्जा में 60 व उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर कदवा में 20 लोगों ने टीका लिया है. वहीं तीनों केंद्र पर 45 से अधिक उम्र के एक भी लोगों को टीका नहीं लग पाया. ढोलबज्जा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ बिरेंद्र कुमार व एएनएम प्रियंका कुमारी व आशा फेसिलेटर बबीता कुमारी ने बतायी कि- टीकाकरण के लिए एक वाॅयल खोलने के बाद उससे 10 लोगों को टीका लगाया जाता है. जहां जागरूकता के अभाव […]