Month: June 2021

नारायणपुर : टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरराजेश भारती की रिपोर्टDESK 040

नारायणपुर: शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीआरपी, संकुल समन्वयक, तालिमी मरकज, टोला सेवक के साथ बैठक किया। बैठक में कहा गया कि उन्नीस जून को सहजादपुर पंचायत में चारा स्थानों पर और बैकठपुर दुधेला में दो स्थान पर टीकाकरण होगा। टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक करना है। अठारह वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करना है। वीडियो ने कहा कि इक्कीस जून को प्रखंड के नौ पंचायत नगरपारा उत्तर, नगरपारा दक्षिण, नगरपारा पूरब,जयपुर चुहर पश्चिम, जयपुर चुहर पूरब,रायपुर,सिंहपुर पूरब,सिंहपुर पश्चिम,भवानीपुर में टीकाकरण होगा इसमें भी लोगों को जागरूक करना है। DESK 04

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय में हुआ भूमि विवाद संबंधित सुनवाई ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को एसडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में भूमि विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई के लिए विभिन्न अंचल से आए लोगों को बुलाया गया. जिसमें गोपालपुर से एक नारायणपुर से एक और नवगछिया से चार आवेदन के साथ पीड़ित परिवार भी बैठक में शामिल थे. जमीन संबंधी मामलों को लेकर नवगछिया से कुल 4 आवेदन, गोपालपुर से एक और नारायणपुर से एक आवेदन को लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि मापी रिपोर्ट के लिए बोला गया है. उन्होंने कहा कि निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी वसंती टूडू मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : बोरवा की सिपाही बहू बनी सब इंस्पेक्टर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – सिपाही से सब इंस्पेक्टर बन गई प्रियंका परवत्ता थाना के बोड़वा निवासी उत्तम कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की हैं. इकसा मायके सबौर थाना के फरका हैं. पिता चंद्रशेखर मंडल हैं. प्रिंयका वर्तमान में सिपाही पद पर गया जिला बल में कार्यरत हैं. अभी वो डेहरी आन सान बुनियादी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. इनके पति मध्य विद्यालय गोनरचक में नियोजित शिक्षक हैं. इन्हे एक लड़की एक लड़का हैं. प्रियंका बताती हैं डयुटी के बाद जो समय बचता था उसी में पढ़ाई करती थी. उसके सब इंस्पेक्टर बनने में पति के साथ साथ पूरे परिवार का सहयोग हैं. DESK 04

नवगछिया के रंगरा निवासी अधिवक्ता का पुत्र बना सब इंस्पेक्टर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा निवासी अधिवक्ता दीपक ठाकुर के पुत्र अंकित आलोक ने दोरोगा की परीक्षा पास किया. इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक की परीक्षा टीएन हाईस्कूल रंगरा से किया. परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास किया. जिसका प्रतिशत 61.6 हैं. इंटर की परीक्षा केकेएम कॉलेज जमुई से विज्ञान संकाय में प्रथम श्रेणी में पास किया. स्नातक की परीक्षा पोलटिकल साइंस से पास किया. पटना में रहकर ही दरोगा की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. मम्मी रेणू देवी पुत्र की सफलता से काफी खुश हैं. बहन श्रुति इंटर में पढ़ती हैं. यह भी बताया कि उसके पढ़ाई लिखाई दादा अनिरूद्ध ठाकुर का अहंम योगदान हैं. उन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया. दादा तैतरी […]

नवगछिया : पुलिस लाइन के तीन सिपाही बने सब इंस्पेक्टर||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया पुलिस लाइन में कार्यरत तीन सिपाही सब इंस्पेक्टर बन गया. दारोगा के रिजल्ट में तीन सिपाही पास किए हैं. सब इंस्पेक्टर बने सिपाही अविनाश कुमार, अमित कुमार रजक, छैबर राम हैं. तीनों वर्ष 2015 सिपाही भर्ती से बहाल हुए थे. वे लगातार पढ़ाई करते आ रहे थे. दारोगा की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें तीनों उतीर्ण हुए. सफल हुए सिपाही में अविनाश कुमार ने बताया कि हम 6 घंटा पढ़ाई करते थे ड्यूटी से समय निकालकर इस पर ध्यान देते थे. उन्होंने कहा कि रात में 2 से 3 घंटा और सुबह 4:00 से 6:00 पढ़ाई करते थे उसके बाद फिर हम लोग ड्यूटी पर चले जाते थे. पुलिस लाइन नवगछिया के मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष […]