Month: June 2021

नवगछिया अनुमंडल में 12950 लोगों ने करवाया वैक्सीनेशन || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

वैक्सीनेशन करवाने के मामले में नवगछिया अव्वल तो इस्माइलपुर सबसे पीछे नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में बुधवार को वृहद पैमाने पर किए गए वैक्सीनेशन अभियान में रिकॉर्ड 12950 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है. वैक्सीनेशन अभियान में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल नंबर वन रहा तो इस्माइलपुर प्रखंड सबसे पीछे रहा और तय किए गए टारगेट के अनुसार भी वैक्सीनेशन यहां पर नहीं हो पाया. नवगछिया के बुद्धिजीवी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि इस्माइलपुर प्रखंड में वैक्सीनेशन अभियान के लिए जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा तभी वहां पर तेज गति से वैक्सीनेशन संभव है. मालूम हो कि नवगछिया ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों को मिलाकर 15 सौ लोगों का वैक्सीनेशन करवाने का टारगेट तय किया गया था […]

बिहपुर में ट्रेन से युवक 20 वर्षीय युवक की हुई मौत, ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – बुधवार की सुबह करीब पांच बजे कटिहार -बरौनी रेलखंड पर बिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास एक ट्रेन से गिरकर मरे 20 वर्षीय युवक का शव मिला .वही शव मिलने की सूचना पर रेल थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. उसके मृतक युवक के पॉकेट तलाशने पर 50 रुपया एवं नेट से निकाला हुआ पटना से कटिहार तक का रेल टिकट बरामद हुआ एवं रेल टिकट पर जो मोबाइल नंबर था. उससे मृतक युवक के घर फोन से घटना की सूचना दिया .वही रेल थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक युवक की पहचान मालदा जिले हरिश्चंद्रपुर के रहनेवाले मोहम्मद मुजम्मील के रूप में हुआ. युवक के साथी […]

बिहपुर सीएचसी में 95 लोगों की हुई जांच में नही मिला कोरोना संक्रमित मरीज
2000 लोगों ने लगाया टीका ||GS NEWS

बिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर सीएचसी में एंटीजन कीट से 60 एवं आरटीपीसीआर से 35 लोगों का कोरोना जांच किया गया.जिसकी जानकारी देते हुए वीसीएम शमशाद आलम ने बताया की एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही मिला हैं . वहीं प्रखंड के सभी पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया गया।जो इस अभियान में 2000 लोगों ने टिका लगवाया.हालांकि इस अभियान से लोग इतने जागरूक दिखे की बढ़- चढ़कर टिका लगवाया. वहीं विक्रमपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिहपुर सहित अन्य कैम्प पर वैक्सिंन फ़ाइल की कमी की वजह से बिना वैक्सीन लिए ही घर लौटना पर गया. DESK 04

बिहपुर में इथेनॉल उद्योग को ले विधायक व उद्योगपति ने किया स्थल निरीक्षण ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को एन एच 31 किनारे मड़वा बहियार, जयरामपुर – नन्हकार एवं झंडापुर बहियार में इथेनॉल उद्योग लगाने को लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र एवं भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अखिल सिंघल ने स्थल निरीक्षण किया.इस निरीक्षण में उद्योगपति श्री सिंघल के साथ गिरीश नारंग, विजय कपूर, जितेंद्र पूरी, कमल गुप्ता व हरमीत सिंह भी मौजूद थे. वही स्थल निरीक्षण के बाद उद्योगपति ने बताया की बिहपुर मक्के के हब के रूप में जाना जाता हैं यहां कृषि आधारित इथेनॉल उद्योग लगने की पूरी संभावना हैं. विधायक ई शैलेंद्र ने बताया की मैने अपनी पहली पारी में 195 किलोमीटर सड़क, सीएचसी, स्टेडियम एवं ग्रिड का निर्माण करवाया अब दूसरी पारी में युवाओं को रोजगार देना, उद्योग […]

नारायणपुर में 2540 वैक्सीनेशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कोविड 19 के बचाव में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार लगाए गए विभिन्न गॉव में 15 कैंप पर वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. टीकाकरण को लेकर पीजीआरओ विनय सिंह, बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार, पीएचसी प्रभारी डा.विजयेंद्र कुमार बिद्धार्थी कैंप पर एवं गॉव गॉव घुमकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण के. लिए प्रेरित करते देखे गए विभिन्न टीका केंद्र पर विभिन्न पंचायत के मुखिया ने बुधवार को फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की नारायणपुर प्रखंड में विशेष अभियान के तहत कुल 2540 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. जबकी लगभग दो हजार लोग वैक्सीन के उपलब्धता के अभाव के कारण वापस जाना पड़ा […]

बिहपुर : औलियाबाद में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, केस दर्ज||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के औलियाबाद वार्ड नंबर 5 निवासी संजय कुमार मिश्र ने जमीन विवाद में पीटकर घायल कर देने के बाबत थाने में केस दर्ज कराया हैं .जिसमें उसमें अशोक मिश्र, सुबोध मिश्र, विनोद मिश्र, रौशन मिश्र, रमण कुमार , कन्हैया कुमार व नीलेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया हैं. अपने आरोप में बताया हैं की 6 जून को दिन के 11 बजे उपरोक्त नामजद मेरे निजी खरीदगी जमीन पर घर बना रहा था . जितना जमीन पर घर बना रहा हैं . उतना जमीन मुझे दूसरे जगह देने की बात हैं.ये लोग शेष बचे जमीन पर भी घर बना रहा था . मेरे द्बारा विरोध करने पर मुझे व मेरे पुत्र अंकित पर जानलेवा हमला कर दिया.मुझे पीटकर […]

रंगरा के तीनटेंगा दियारा में दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रंगरा – रंगरा के तीनटेंगा दियारा के नवटोलिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना है. घटना के बाद मारपीट में कई लोगों के आंशिक रूप से घायल हो जाने की सूचना है. घटना की बाबत दोनों पक्षों ने मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज करायी है. एक पक्ष से गोपाल मंडल ने अपने पड़ोसी मंजू देवी और रोहित मंडल समेत चार लोगों के विरूद्ध मारपीट, गाली गलौज करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है जबकि एक अन्य पक्ष से अम्बिका मंडल ने गोपाल मंडल, नागे मंडल समेत कुल छः लोगों के विरूद्ध मारपीट, अभद्र व्यवहार करने, गाली गलौज करने और जान मारने की धमकी देने का आरोप […]

रंगरा : छज्जा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मुरली गांव में छज्जा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत एक पक्ष से सर्वेश्वर सिंह ने पड़ोसी रामेश्वर सिंह और चांदनी कुमारी समेत कुल पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट गाली गलौज और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए. रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जबकि एक पक्ष से रामेश्वर सिंह ने सर्वेश्वर सिंह और फुलेश्वर सिंह समेत पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट गाली गलौज और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. DESK 04