Month: June 2021

गोपालपुर पहुँचे सिविल सर्जन नें किया औंचक निरीक्षण 2 चिकित्सकों व 3 स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

गोपालपुर : सिविल सर्जन डा उमेश शर्मा ने मंगलवार की दोपहर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर का औंचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि लंबे समय से बिना सूचना के गायब रहने के कारण डा मनोहर जायसवाल जायसवाल व एक अन्य चिकित्सक तथा तीन स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन लोगों का वेतन स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्यस्तरीय कोविड टीकाकरण हेतु सर्जेन्सी में 25000 लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. गोपालपुर सामुदायिक केन्द्र को 1500 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. […]

नवगछिया : ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को दबोच कर किया पुलिस के हवाले ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगांव में एक बच्चे पर जानलेवा हमले के मामले में ग्रामीणों ने पकड़ा निवासी दिनेश राय दिनेश राय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि दिनेश राय ने स्वीकार किया कि वह व्यक्ति हमले में शामिल है. दूसरी तरफ पीड़ित बच्चे ने भी लड़के की पहचान की. ग्रामीणों का कहना है दिनेश राय ने स्वीकार किया कि उसके गांव का ही बबलू राय भी घटना के दिन उसके साथ था. पूछ ताछ क्रम में ग्रामीणों ने दिनेश राय को पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि ग्रामीणों द्वारा दिनेश की पिटाई किये जाने की बात कह रही है. गोपालपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. DESK […]

आज नवगछिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर होगा वैक्सिनेशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

शहर में 20 जगहों पर बनाया गया अस्थायी वैक्सिनेशन सेंटर वैक्सिनेशन अवश्य कराएं, यह आपके लिये संजीवनी सिद्ध होगा – डॉ बरुण नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्तर से नवगछिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन करने की योजना है. इसके लिए नवगछिया शहर में 10 और ग्रामीण क्षेत्रों में भी 10 कुल मिला कर 20 अस्थायी वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया है. सेंटर के आस पास के लोगों के बीच यह सूचना अनुमंडल अस्पताल की तरफ से पूर्व में ही जगजाहिर कर दिया गया है. वैक्सिनेशन अवश्य कराएं, यह आपके लिये संजीवनी सिद्ध होगा – डॉ बरुण नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि […]

रंगरा के सभी 12 पंचायत में आज होगा वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में बुधवार को वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन किया जाएगा. इसके लिए सभी पंचायतों में अस्थायी रूप से वैक्सिनेशन सेंटर तैयार किया गया. रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पंचायतों में बनाये गए वैक्सिनेशन सेंटर पर वैसे लोग वैक्सिनेशन करवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है. इधर रंगरा के सीएचसी प्रभारी. डॉ रंजन ने कहा कि मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना से बचाव के लिये 70 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. […]

रंगरा : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया की चारदीवारी क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा – प्रखंड रंगरा चौक अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनिया की चारदीवारी लगभग 150 फीट अत्यधिक वर्षा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह ने बताया विद्यालय में कक्षा एक से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई होती है, तथा स्मार्ट क्लास भी संचालित है. चार दिवारी क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय परिसर असुरक्षित हो गया है. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रंगरा को दे दी है. संकुल समन्वयक प्रवीण प्रभाकर ने शीघ्र मरम्मती हेतु बीआरसी रंगरा चौक से आग्रह किया है. वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल ने बताया कि विद्यालय से आवेदन प्राप्त हुआ है.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक के द्वारा जिला कार्यालय को सूचित करते हुए शीघ्र मरम्मती कार्य हेतु राशि आवंटन का प्रयास किया जाएगा. […]

नवगछिया : मकई गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने 90 बोतल विदेशी शराब साथ दो युवक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकई गोदाम में छापेमारी कर 90 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों में नवगछिया शहर के नया टोला निवासी रितेश कुमार और भागलपुर के अकबरनगर निवासी राजकुमार है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज को गुप्त सूचना मिली थी कि नवगछिया के लक्ष्मी होटल से सटे एक मकई गोदाम में विदेशी शराब का कारोबार होता है. एसपी के निर्देश पर जब नवगछिया पुलिस ने छापेमारी की तो दोनों युवकों को 90 बोतल विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायिक […]