Month: June 2021

नवगछिया स्टेशन में मुबंई से उतरने वाले चार यात्री मिलें कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया स्टेशन पर मुम्बई से उतरने वाले चार यात्री कोरोना संक्रमित पाये गये जहां इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० बरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया स्टेशन पर मुबंई से आने वाले 24 लोगों . को एंटीजन जांच किया जिसमें 04 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले। सैंपलिग एक्सप्रेस के चार वाहन के 143 लोगों की जांच एंटीजन से किया गया जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव निकला। अनुमंडल अस्पताल में 50 लोगों की जांच किया जिसमें सबों का रिपोर्ट निगेटिव निकला। वहीं 37 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया। सभी कोरोना संक्रमित को दवाई देकर होम आइसोलेट के लिए एम्बुलेंस से घर पहुंचाया गया। DESK 04

नवगछिया : वैक्सीनेशन के लिए नवगछिया नगर परिषद लगायेगा “मेगा कैंप”||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

कोरोना संक्रमण से क्षेत्र को बचाने के लिए वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप नवगछिया नगर परिषद द्वारा लगाया जायेगा । जिसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया। कैंप 16 जून को सुबह 8 बजे से लगाया जायेगा। वार्ड नंबर 12, 13, 14, 15, 16 के नागरिकों को नगर परिषद कार्यलय परिसर में वैक्सीन दिया जायेगा । वहीं वार्ड नंबर 22, 23 के नागरिकों को फूलचंद मध्य विद्यालय नया टोला में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 17,18,19, 20 के नागरिकों को बाल भारती हिंदी मीडियम स्कूल में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 1 एवं 02 के नागरिकों को सामुदायिक भवन मील टोला में वैक्सीन दिया जायेगा। वार्ड नंबर 04 के […]

नवगछिया : उद्योगपति अशोक सिंघल बुधवार को पहुंचेगे नवगछिया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 040

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि बुधवार को देश के मशहूर उद्योगपति अशोक सिंघल नवगछिया स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से सुबह 7.30 बजे उतरेंगे. इस क्रम में विधायक उनके साथ रहेंगे. विधायक ने कहा कि सुबह आठ बजे नौगछिया स्टेशन से जीरो माइल होते हुए विक्रमशिला सेतु, भागलपुर जीरो माइल से सबौर कृषि विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में  सुबह नौ बजे तक पहुंचेगे. एक बजे अपराह्न पुनः भागलपुर जीरो माइल विक्रमशिला सेतु, नवगछिया जीरो माइल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग. -31से मड़वा महंथ थान चौक से पहले ही एनएच 31 पर साइट देखना है. विधायक ने कहा कि अपराह्न बजे पुनः नौगछिया स्टेशन पहुंचेगे और राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के […]