Month: June 2021

नवगछिया :जन अधिकार पार्टी ने राष्ट्रव्यापी न्याय मार्च कार्यक्रम का किया आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जन अधिकार पार्टी के तरफ से प्रदेश नेतृत्व द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी न्याय मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया भारी बारिश के बीच भी जाप के कार्यकर्ताओं का जुनून देखते ही बन रहा था एस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था विद्यालय में अगर कक्षाएं नहीं हो रही है. तो उसके एवज में अभिभावक से पैसा स्कूल प्रबंधन नाले वहीं दूसरी मांग पप्पू यादव को रिहा करने की थी साथ ही कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना से जितने व्यक्ति की मौत हुई है उसे उचित मुआवजा मिले और हॉस्पिटल की बदहाली पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिससे लोग काफी त्रस्त और परेशान हैं साथ ही यह भी कहा गया अगर इन सभी मांगों को […]

नवगछिया के कदवा में, बारिश से सड़क हो रहे ध्वस्त ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियासमस्याDESK 040

ढोलबज्जा: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत् बालू घाट से बिन्दटोली कदवा के बुटनी बांध तक बने सड़क बारिश की पानी से ध्वस्त हो रही हैं. शनिवार को दिनभर हुई बारिश के कारण कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर कदवा के शिव मंदिर स्थित सड़क के नीचे से मिट्टी का कटाव काफी तेज हो रही है. पानी के बहाव में सड़क के नीचे से मिट्टी कटाव हो जाने के कारण ऊपर सड़क की पपड़ी व अंदर खोखला बनी हुई है.जिससे कभी भी वहां बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों गौरव कुमार, रोबिन कुमार, विन्देश्वरी सिंह, विजय सिंह व खगेश कुमार सिंह के साथ अन्य ने बताया कि गत वर्ष भी बरसात के दिनों में इस जगह सड़क ध्वस्त हो […]

मवि ढोलबज्जा में चोरों ने ताला तोड़ मोटर चुराया ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: मवि ढोलबज्जा में अज्ञात चोरों द्वारा कमरे की ताला तोड़ उसमें रखे मोटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिए जाने की बात सामने आ रही है. वहीं आंधी-तूफान के दौरान रसोई घर के उड़े टीन के चादर भी चोरी कर लिए जाने की बात कही गई है. प्रधानाध्यापक कपूर कुमार राम ने उक्त घटना को लेकर ढोलबज्जा थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि- ग्रीष्मावकाश को लेकर विद्यालय बंद था. विभागीय रिपोर्ट तैयार करने रविवार को जब स्कूल पहुंचा तो कमरे की ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे मोटर गायब मिली. वहीं अन्य कमरे में भी चोर ने बिजली के तार व नल पाइप को तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया है. उधर आंधी-बारिश में रसोई घर के गिरे […]

नवगछिया के रास्ते चलेगी दो महत्वपूर्ण सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बरौनी-कटिहार रेललाइन पर दो और महत्वपूर्ण सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.27/6 से ट्रेन सं 05655 प्रत्येक रविवार को कामख्या से नवगछिया स्टेशन होते हुए बरेली लुधियाना अंबाला जम्मू तवी उधमपुर के रास्ते माता वैष्णो धाम कटरा तक जाएंगी. यह ट्रेन 30/6 से पुनः 05656 प्रत्येक बुधवार को कटरा से पठानकोट जालंधर सीतापुर बेतिया के रास्ते नवगछिया होते कामख्या तक जाएंगी. दूसरी ट्रेन सं 05621 17/6 से प्रत्येक गुरुवार को कामख्या से खुलेंगी जो नवगछिया हाजीपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार स्टेशन तक जाएंगी. 18/6 से ट्रेन सं 05622 आनंद विहार से प्रत्येक शुक्रवार को हाजीपुर के रास्ते नवगछिया होते हुए कामख्या स्टेशन तक जाएंगी. दोनों ट्रेनों का ठहराव नवगछिया […]

नवगछिया : अशोक ठाकुर के डीन एकेडमिक्स बनने पर दी बधाइयां ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के साइंस संकाय के डीन डॉ अशोक ठाकुर को तिलकामांझी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निलीमा गुप्ता द्वारा डीन एकेडमिक्स बनाए जाने पर बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के अध्यक्ष सह प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान के . पूर्व कुलपति डॉ उग्र मोहन झा और सचिव सह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा तथा शासी निकाय के सदस्य सह विधान पार्षद डॉ संजीव सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो मो नईम उद्दीन के साथ-साथ जीबी कॉलेज नवगछिया के प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल तथा मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो कुमारी सुदामा ने डॉ अशोक ठाकुर को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. DESK 04