Month: June 2021

बिहपुर : गुवारीडीह में बहने लगी कोसी नदी की नई धारा, नदी की धार मुरौत के पास था बंद ||GS NEWS

जयरामपुर गुवारीडीहबिहपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को जयरामपुर के गुवारीडीह में मिले पुरातात्विक अवशेष स्थल गुवारीडीह टिल्हे को कोशी कटाव से बचाने के लिए बनाए गये कोसी की नई धारा बहने लगी. कोसी ने अपने आप अपना रास्ता बना लिया. ज्ञात हो की कोसी की वर्तमान धारा को पुराने धारा में परिवर्तन के लिये बनाये गये पायलट चैनल जो बैनाडीह मुरौत में नई धार बंद थी. वही एसडीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया की कोसी नदी की नई धार जो मुरौत के पास बंद था. कोसी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही नई धारा बहने लगी हैं. कोसी की नई धार के बहने से इलाके के लोगों में हर्ष का माहौल हैं. अब जयरामपुर से लेकर भवनपुरा खरीक तक दर्जनों गांव कोसी के […]

नवगछिया : लालू के जन्मदिन पर लालू रसोई ने परोसा गरीबों की थाली में भोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया- नगर परिषद क्षेत्र सहित चारों प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल की नवगछिया इकाई ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया. लालू के 74वें जन्मदिन के मौके पर राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार के नेतृत्व में लालू रसोई का आयोजन किया गया. जिसमें सभी जगहों पर अलग-अलग व्यंजनों को भोजन में परोसा गया. भोज में गरीब, असहाय और महादलितों को खाना खिलाया गया. रंगरा प्रखंड में आपदा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, शुभम यादव, विकास यादव, सिकंदर दास ने, गोपालपुर प्रखंड में अध्यक्ष प्रमोद चौबे, अमर यादव, शंभू यादव, दिलीप मंडल, कुंदन रजक, खगेश यादव ने, नवगछिया स्टेशन पर जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला महासचिव संजय मंडल, अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष मो. मोहिउद्दीन, नगर अध्यक्ष तनवीर […]

नवगछिया : लालू जी के 74वें जन्मदिन को सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में राजद ने मनाया|| GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के 74वें जन्मदिन को “सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस” के रूप में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज के गरीब,कमजोर वर्ग के लोगों के बीच केक काटकर मनाया. श्री यादव ने कहा कि राज्यभर में अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों को भोजन कराया गया है. वहीं दलित बस्तियों में मिठाई,फल व वस्त्र बांटे गये हैं. विभिन्न मंदिरों – मस्जिदों में पूजा – पाठ और इबादत कर उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की गई है. लालू जी के जन्मदिन पर युवा राजद ने माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी […]

नवगछिया : खगड़ा गांव के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को प्रखंड के खगड़ा गांव स्थित जिला परिषद द्वारा संचालित आयुर्वेदिक औषधालय का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने औषधालय के पूरे परिसर और उपलब्ध कमरे का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशन पर उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया है. निरीक्षण की रपट पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. मालूम हो कि एक समय खगड़ा गांव का अस्पताल आसपास के 20 गांव के लिए चिकित्सा का मुख्य केंद्र था. लेकिन कालांतर में उपेक्षा के कारण करोड़ों रुपए का भवन और जमीन समेत अन्य संसाधन […]

नवगछिया : एमएनसी यूनिट के लिये किया जमीन का मुआयना ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

85 लाख की लागत से बनेगा भवन नवगछिया – प्रसव के बाद बच्चे और जच्चे को आने वाली तरह तरह की समस्या को लेकर बनने वाले एमएनसी यूनिट भवन की जमीन का मुआयना नवगछिया नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ बरुण ने संयुक्त रूप से किया है. मौके पर ही अस्पताल उपाधीक्षक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रसव के बाद अक्सर कुछ महिलाओं और बच्चों में कई तरह की परेशानियां आती है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में न्यू बोर्न बेबी स्पेशलिस्ट चिकित्सक और संबंधित संसाधन नहीं रहने के कारण लोगों को यहां से रेफर करना ही एकमात्र विकल्प होता था. लेकिन इस यूनिट की स्थापना हो जाने के बाद प्रसव […]

नवगछिया : नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लिया अनुमंडल अस्पताल का जायजा ||GS NEWS

नवगछियासमस्यासरकारी योजनाDESK 040

कहां साफ सफाई की व्यवस्था में संजीदगी लाये अस्पताल प्रबंधन नवगछिया  – शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल का नवगछिया नगर परिषद के प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड, ऑक्सीजन कक्ष, आपातकालीन कक्ष समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी मुआयना किया. उनके साथ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार भी मौजूद थे. मोबाइल ना करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रेमसागर ने कहा कि काफी कम दिनों में अस्पताल की व्यवस्था में काफी बदलाव आया है जो रोगियों के लिए अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था का अभाव है जिस पर अस्पताल प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी […]

नवगछिया के युवक नें प्रतियोगिता परीक्षा में असफल रहने पर ने दे दी जान ||GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सुबह छत के सहारे फंदे से लटका मिला शव, परिजन गहरे सदमे में नवगछिया  – नवगछिया शहर के राजेन्द्र कॉलोनी में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को प्रतियोगिता परीक्षा में असफल रहने पर एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. सुबह परिजनों ने जब युवक का दरवाजा खोला तो देखा कि युवक का शव छत के सहारे एक रस्सी के फंदे से लटक रहा है. मामले की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मृतक के घर पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है देर शाम युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक राजेन्द्र कॉलोनी निवासी हेमंत झा का 23 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश कुमार है. मृतक […]