Month: June 2021

नवगछिया : पहले किया मारपीट फिर ट्रेक्टर से तोड़ दिया घर ||GS NEWS

बिहपुरबिहारDESK 040

घटना के 36 घंटे बाद भी छुट्टा घूम रहे हैं अपराधी एसडीपीओ से लगायी न्याय की गुहार नवगछिया – बिहपुर प्रखंड के बभनगामा निवासी पत्रकार रौशन रंजन ने नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. रौशन ने कहा है कि स्थानीय उसके पड़ोसी असामाजिक तत्व राजेश राय, सनोज राय, मनोज राय, सुधीर राय, अनिल राय, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, सौरभ कुमार, गौरव कुमार, अंशु कुमार, सोनू कुमार, मोनू कुमार एक जुट हो कर हरवे हथियार से लेस होकर और उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट में मेरे पिता जी अमरेंद्र राय और ज्ञानेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गए. रौशन का कहना है कि दोनों के घायल […]

नवगछिया : 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा झल्लू दास टोला के किसान पुत्र रुपेश ने लहराया सफलता का परचम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

-रूपेश ने पहले ही प्रयास में की सफलता हासिल। 972वां रैंक लाकर बने आपूर्ति निरीक्षक। दियारावासीयों में दौडी खुशी की लहर नवगछिया – 65 वीं बीपीएससी की परीक्षा में तिनटंगा दियारा झल्लू दास टोला निवासी किसान कुशेश्वर गुप्ता के पुत्र रुपेश कुमार  ने अपने पहले प्रयास में सफलता का परचम लहराकर दियारावासीयों  का गौरव और मान बढाया है. रूपेश को 972वां रैंक हासिल हुआ है. इनका चयन खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में हुआ है. इनकी बीपीएससी में चयनित होने की सूचना के बाद पूरे दियारा इलाका एवं आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोमवार  सुबह से ही उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा. इनकी सफलता की सबसे खास […]

नवगछिया : मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में आज होगा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – संकट की इस घड़ी में श्री श्याम भक्त मंडल न्यास नवगछिया समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए कल दिनांक 08 जून सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में 45+ आयु वर्ग के लोगो के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनुमंडल अस्पताल के सहयोग से कराया जाएगा. इसकी जानकारी श्याम भक्त मंडल न्यास के अध्यक्ष रविसर्राफ ने दी. उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों कोरोना से मुक्ति चाहिए तो हम सबों को वैक्सीन लेने की आवश्यकता है. तभी हमें कोरोना काल से मुक्ति मिल सकती है. इसलिए हम लोगों को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है और देश को कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाना है. DESK 04