Month: June 2021

भागलपुर : बरियारपुर और भागलपुर पुलिस ने छापेमारी कर 2 हथियार तस्करों को दबोचा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर : एसपी जे जलारेड्डी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर के बरियारपुर और भागलपुर पुलिस ने छापेमारी कर 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरियारपुर के बादशाही पुल के पास एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली। जिसके पास से 2 देसी पिस्टल, 4 मैगज़ीन, 4 कारतूस और 1 बाइक को बरामद किया गया। इस मामले में एसपी जे जलारेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में भागलपुर के घोघा थाना निवासी मिथलेश मण्डल और भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र निवासी मो.महताब शामिल है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मिथलेश मण्डल ने भागलपुर के पन्नुचक में हथियार छिपाने की जानकारी दी। इसके बाद भागलपुर पुलिस से जानकारी साझा करते हुए भागलपुर पुलिस और मुंगेर […]

नवगछिया : थानाध्यक्ष की पुत्री ने बीपीएससी की परीक्षा में मारी बाजी||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – परबत्ता थानाध्यक्ष रामचन्द्र यादव की पुत्री अन्नू भारती ने 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. वह राजस्व पदाधिकारी पद के लिए चुनी गई है. इसके पूर्व अन्नू लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में पूर्णिया में कार्यरत थी. अन्नू अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देती है. बेटी की सफलता से पिता परबत्ता थानाध्यक्ष काफी खुश हैं. खुशी के मौके पर मिठाई भी बांटी गयी. उन्होंने बताया कि अन्नू बचपन से ही मेधावी थी. पढ़ने-लिखने में वह सदा अव्वल रही है. अन्नू की सफलता पर पुलिस पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है. DESK 04

नवगछिया : थर्ड वेभ का खतरा अभी बांकी है, वैक्सीनेशन के लिए कॉलेजों में भी चलाएं ड्राइव, लोगों को करें जागरूक: कुलपति ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की सम्बद्ध इकाई नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में “विषानुजन्य महामारी आपदा कोविड-19 का विभिन्न आयामों पर प्रभाव” विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार के दूसरे दिन कार्यक्रम का उदघाटन करती हुई टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना पेंडमिक से जूझ रहा है. इस पेंडमिक को हौसले और जज्बे से सतर्कता के साथ जीता जा सकता है. हमें घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. बस सावधानी और सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है. डबल मास्क का प्रयोग करें. मास्क से अपने फेस खासकर मुँह और नाक को अच्छी तरह से कवर करके रखें. लोगों से दूरी बनाए रखें. सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती […]

नवगछिया जीरो माइल के पास एक कार से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी कार चालक को किया गिरफ्तार नवगछिया – नवगछिया पुलिस ने गश्त अभियान के समय एक होंडा सिटी कार से 162 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने मौके से ही कार चालक पश्चिम उत्तर प्रदेश के उत्तर दिनाजपुर जिले के नरोबिना चापरा निवासी हाबेल मुर्मू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. बरामद शराब मेक डोवल और इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का है और सभी अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए निर्मित किया गया है. बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू ब्रांड वाले 0.375 लीटर की कुल 336 बोतलें हैं जिसमें 126 लीटर शराब है जबकि मेक डोवल ब्रांड वाले 96 बोतलें हैं जिसमें 36 लीटर शराब है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि नवगछिया […]

देश के अति विशिष्ट लोगों को भेजा गया भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 2007 से राजनीतिक गलियारों के साथ देश के अति विशिष्ट लोगों को सौगात के रूप में भेजे जाने वाले जी.आई टेग वाले भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम को भागलपुर रेलवे स्टेशन से आनंद विहार ट्रेन के द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया, सुपाच्य, स्वादिष्ट, सुगंधित और हर उम्र के लोगों के द्वारा चाव से खाए जाने वाले आम को रवाना करने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी , जिला उद्यान पदाधिकारी और जिनके बागवान से भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालू आम देश के अति विशिष्ट लोगों को भेजा गया यानि भागलपुर के मैंगो मेन भी मौजूद थे, पहली बार सबसे ज्यादा भागलपुर से 2000 […]

नवगछिया एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, थानाध्यक्ष को दिए निर्देश ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन के सभागार में रविवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय असरार अहमद मौजूद थे. बैठक में बिहपुर एवं नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर व सभी थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में एसपी ने बैठक के दौरान पुलिस जिले के सभी थाना की वार कांडो की समीक्षा की. समीक्षा के बाद उन्होंने लंबित पाए गए कांड को अविलंब निष्पादित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कांडो में फरार चल रहे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसपी ने हाल के दिनों में घटित हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर भी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एसपी ने […]