Month: June 2021

नवगछिया : पर्यावरण दिवस पर जगतपुर झील में किया पौधरोपण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

जल्द ही झील के किनारे होगी ईंट सोलिंग – डीडीसी नवगछिया – कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने जब लोगों को ऑक्सीजन के नही मिलने से प्राकृतिक ऑक्सीजन के लिए लोगों को अपने आस-पास वृक्षारोपण करने के लिए आज भागलपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी, भरत चिन्तपल्लि ने जन-जागरूकता के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जगतपुर झील में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर डीडीसी सुनील कुमार ने वृक्षारोपण कर आम लोगों से अपील करते हुएकहा की पीपल का भारतीय परिवेश में महत्व इस लिए है कि गौतम बुद्ध को बोधगया में पीपल के पेड़ के नीचे ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. पीपल को देव वृक्ष भी कहा जाता है माना जाता है. साथ ही उन्होंने जगतपुर झील के […]

नवगछिया : बंद पड़े आयुर्वेदिक अस्पताल खगड़ा को चालू कराने की मांग हुई तेज, ग्रामीणों ने DM को सौपा ज्ञापन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

वर्षो से बंद पड़े भागलपुर के नवगछिया स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल खगड़ा को चालू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को नवगछिया जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार और खगड़ा के ग्रामीणों ने भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौपा. इस दौरान जिप सदस्य समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कहा कि खगड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना 15 जनवरी 1954 में श्री वैकुंठ दातव्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नाम से हुई थी, और इसका उद्देश्य भागलपुर समेत बिहार के लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा प्रदान करना था. नन्दनी सरकार ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अस्पताल जिला परिषद के अधीन है, लेकिन वर्तमान समय में यह मृतप्राय हो चुका है. उन्होंने कहा कि 20 कट्ठा के क्षेत्र में फैले इस अस्पताल में 4 कमरे, […]

नवगछिया : बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव के लिए जरूरी है पर्यावरण संरक्षण। तभी भारत सहित विश्व स्तर पर इस तरह की महामारी के प्रभाव से बचा जा सकेगा। आज विश्व के 217 देशों में इस महामारी का प्रसार हो चुका है। विभिन्न देशों और राज्यों में इसके संक्रमण की दरों में अंतर भी है। जहां पर्यावरण संरक्षण पर लोगों का ध्यान है, वहां इसके संक्रमण की दर काफी कम है। यह अलग बात है कि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह संक्रमण चीन से फैलाया गया है। इसमें कई तरह की भ्रांतियां हैं। इस तरह के वायरस की पहले भी कई रूपों में पहचान हुई थी। इस तरह के संक्रमण से बचाव के लिए विश्व को लोक डाउन […]

नवगछिया : जुगाड़ ठेला चालक से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे 1.55 लाख, बदमाशों की गोली से जख्मी हुआ चालक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : शनिवार की सुबह करीब आठ बजे झंडापुर ओपी क्षेत्र के दयालपुर गांव के समीप बगडी रेल ओवर ब्रिज एन एच 31 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने औलियाबाद वार्ड नंबर सात निवासी पिंटू सिंह जुगाड़ ठेला चालक से हथियार के बल पर 1.55 लाख रुपया लूट लेने का मामला सामने आया। बता दें की जुगाड़ ठेला चालक औलियाबाद से किराना दुकान का समान खरीक बजार के दुकानदार मंटू कुमार को पहुंचा कर और रूपये लेकर लौट रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर हथियार का भय दिखाकर ठेला चालक को रोककर रुपया लूट लिया। ठेला पर चालक का पिता लड्डू सिंह भी साथ में मौजूद था। उसके बाद बदमाशों ने गोली चला दिया। ठेला […]

ढोलबज्जा : विश्व पर्यावरण दिवस पर कदवा में किया गया 200 पौधरोपण ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदवा दियारा पंचायत के भरोसा सिंह टोला निवासी योगेन्द्र शर्मा के जमीन पर, मनरेगा योजना के तहत 200 पौधरोपण किया गया. जिसमें 100 एमसोल व 100 मोहगनी के पौधे हैं. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नवगछिया के कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन कुमार रत्नाकर, पंचायत रोजगार सेवक कुमार शशि शेखर, मनरेगा कर्मी मृत्युंजय सिंह, वार्ड राजेश कुमार राय, सुनिल साह, पुलिस सिंह, पंचायत तकनीकी सहायक प्रीतम कुमार, व लेखापाल रवीश कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पंचायत में इस वर्ष मनरेगा योजना के तहत सरकारी व निजी जमीन पर 6000 पौधे लगाए जाना है. 200 पौधे […]

ढोलबज्जा : कदवा में जलमीनार का मोटर बंद, पेयजल के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: जिस तरह अभी मौसम की अंगराई से हीट बेव की लहर चल रही है. वहीं कदवा में, पीएचईडी के द्वारा चालू किए गए हर घर नल का जल योजना के मोटर लगातार चार दिन से बंद रहने से खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-01 के लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों लालबहादुर भारती, वासुदेव रजक, बौकू भगत, धनंजय कुमार सिंह व श्रवण महतो के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि- पेयजल आपूर्ति के लिए जलमीनार में ऐसा इनवर्टर लगाया गया है कि तीन हाईटेंशन तार में फॉल्ट होने के कारण वोल्टेज नहीं मिलने से मोटर बंद रहा. वहीं जब शनिवार को ठीक करने पर हाई वोल्टेज बिजली हो जाने से मोटर बंद रहा. जिससे पूरी […]

लूट मामले में नवगछिया एसपी ने लिया संज्ञान सभी घटनास्थल का किया जांच, अपराधी जल्द होंगें गिरफ्तार||GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर एवं परबत्ता थाना क्षेत्र में बुधवार एवं गुरुवार को निजी फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट के मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एसडीपीओ एवं अपने टीम सदस्यों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया । इस मौके पर इन्होंने घटना को लेकर के जल्द ही उद्भेदन करने की बात कही । उन्होंने कहा कि गोपालपुर के डिमहा अभिया जाने वाले रास्ते पर जिस तरह से गोली मारकर लूटपाट का घटना का अंजाम दिया है इसको लेकर हम लोग काफी अपराधी के नजदीक पहुंच गए हैं । 2 से 3 दिन में अपराधी की गिरफ्तारी के साथ-साथ रुपया रिकवरी कर लिया जाएगा । एसपी ने बताया कि इस लूट में स्थानीय अपराधियों का हाथ है इसलिए हम […]

नवगछिया के खरीक में युवक को गोलीमार कर उतारा मौत के घाट // GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर मे अनील चौधरी उर्फ तनुक लाल चौधरी के पुत्र राजेश कुमार चौधरी ( 28) की अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक घर के समीप पड़ोसी के दरबाजे पर बैठ कर मौजूद लोगो से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अपराधी ने पीछे से गोली मार कर हथियार लहराते हुए साइकिल से भाग गया । वहीं गोली सर के निचले भाग मे लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है । वही मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार  दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शव […]