Month: June 2021

रंगरा : चोरी की गयी बाइक के साथ एक गिरफ्तार // GS NEWS

अपराधरंगरा चौकBarun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमरी कर चोरी गयी बाइक के साथ कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के उसरी बलवा निवासी मो मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वर्ष 17 मार्च को रंगरा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी हो जाने का मामला सामने आया था. जब पुलिस ने सघनतापूर्वक अनुसंधान किया तो बात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त बाइक मो मुस्ताक के घर मे हैं. पुलिस ने छापेमारी की तो मुस्ताक अपने घर से ही गिरफ्तार हो गया और पुलिस ने उसके घर से ही चोरी गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. Barun Kumar Babul

नवगछिया के सोहड़ा में बिजली की तार पोल से लटका, नहीं हो पाया मजबूत // GS NEWS

कोसीनवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया :- रंगरा प्रखंड के मदरौनी चौक के समीप साईंनगर सहौरा में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था समाने आयी है साईंनगर सहौरा में इन दिनों हाई टेशन तार टूटकर लटक रहा है जिसको लेकर आस पास के ग्रामीण के बीच भय का माहौल है. हर कोई इसे नजर अंदाज करके आगे की और बढ जाता है बिजली विभाग के कर्मी द्वारा भी किसी प्रकार का मजबूत व्यवस्था नहीं हो पाया यदि यह तार अगर कभी गीर गया तो क्या हश्र होगा. तार के कभी कभार टूटने से जान माल की हानि होती है ग़नीमत है कि अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. Barun Kumar Babul

भीषण गर्मी और उमस में 4 घंटों तक उबलते रहे नवगछिया शहर के मासूम और महिलाएं // GS NEWS

नवगछियाबिजली समस्यासमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया – बिजली विभाग के कर्मचारियों की मनमानी से नवगछिया शहर के लोग काफी परेशान हो गए हैं. बिना एक दिन पूर्व जानकारी दिए लगातार घंटों बिजली काटकर काम करने और कराने से आम लोग और उपभोक्ता काफी परेशान हो जा रहे हैं. विभागीय कर्मी बिजली काटने से महज कुछ ही मिनट पहले या बिजली काटने के कुछ समय के बाद मोबाइल पर एसएमएस मैसेज भेज कर महज सूचना देने की खानापूर्ति कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार 4 जून का है. सुबह से ही बिजली का आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया. कुछ उपभोक्ता के मोबाइल पर सुबह 5:42 में एसएमएस आया कि 6:15 से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इसके बाद दूसरा एसएमएस 9:18 में […]

नवगछिया : जन सेवा में युवा मंच ने जोड़े चार ऑक्सीजन सिलेंडर // GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया – मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा के द्वारा “हर दर्द पराया है अपना” को चरितार्थ करते हुए कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 4 अतिरिक्त सिलेंडर शाखा के द्वारा जरूरतमंद की सेवा में जोड़े गए हैं. जिसका विधिवत उद्घाटन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सह ऑक्सीजन सेवा संयोजक सुभाषचंद्र वर्मा एवं नवगछिया शाखा अध्यक्ष विकाश चिरानिया जी ने फीता काट कर किया गया. इस कोरोना काल में शाखा के द्वारा 56 लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से जरूरमंद के बीच शाखा के दुवारा सेवा प्रदान किया गया. इस मौके पे शाखा सचिव चेतन मुनका, विक्रम सर्राफ सुनील वर्मा भी मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया में 163 लोगो का हुआ जांच, 5 मिले पॉजिटिव // GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के खगड़ा बोड़वा, नवगछिया सब्जी मंडी, अनुमंडल कारा, नवगछिया स्टेशन व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का कोरोना जांच किया गया। सभी पांचों स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 163 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा खगड़ा बोड़वा में 97 लोगों का जांच किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले 20 यात्रियों का जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। अनुमंडल अस्पताल में 46 लोगों का जांच किया गया। जिसमें पांच व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने बताया […]

नवगछिया में 460 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका //GS NEWS

कोरोनानवगछियाBarun Kumar Babul0

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में शुक्रवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया, साहू परबत्ता एवं दो टिका एक्सप्रेस के द्वारा कुल 460 लोगो को कोविड 19 का टीकाकरण किया गया। टिका एक्सप्रेस द्वारा शहीद टोला चैती दुर्गा स्थान एवं नगरह में लोगों का टिकाकरण किया। दोनो टिका एक्सप्रेस के द्वारा कुल 40 लोगो का टिकाकरण किया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक उम्र के 38 लोगों का टिकाकरण किया गया है। जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 422 लोगों का टिकाकरण किया गया है। Barun Kumar Babul

नारायणपुर के मकई व्यवसाई से दिनदहाड़े 1 लाख 30 हज़ार का छिनतई // GS NEWS

अपराधनवगछियानारायणपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर के मकई व्यवसाई गौरव यादव से दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मधुरापुर से नारायणपुर घर आते समय मधुरापुर के सड़क पर घटना को अंजाम दिया। मकई व्यवसाई गौरव यादव ने पुलिस को बताया कि एसबीआई सिंहपुर मधुरापुर बैंक से एक लाख तीस हजार लेकर वह ग्लैमर मोटरसाइकिल से घर के लिए चला। उसने रुपया एक झोला में रखकर मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने पैर से मोटरसाइकिल सीट के बीच में रुपए से भरा बैग रख लिया था। बैंक से निकलते समय घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति जासूसी कर रहा था। बैंक से निकलने पर मोटरसाइकिल दो सवार नकाबपोश बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग रास्ते में छीन लिया और वह बिहपुर […]

नवगछिया के रंगरा में ईंट भट्ठा संचालक नें किया प्रेस वार्ता, कहा – अवैध खनन की बात थी झूठी, जांच कर कार्रवाई करें प्रशासन ||GS NEWS

कटावकिसानकोसीनवगछियासमस्याBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के मंदरौनी में कोसी तट पर कथित रूप से अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद मंदरौनी के ईंट भट्ठा मालिक अजीत कुमार ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा है कि वे भठ्ठा का संचालन करते हैं लेकिन उनके पास बालू नहीं है. कटाव निरोधी कार्य के दौरान अवैध खनन किये जाने का मामला झूठा है. यहां के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की है. वहां पर कोई अवैध खनन नहीं हो रहा था. कुल लोग राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जनता ऐसे लोगों की हकीकत बखूबी जानती है. उनोहनें कहा कि प्रशासन हमारे ईट भट्टे पर आकर जांच करें यहां किसी भी प्रकार का अवैध […]