Month: June 2021

खुशखबरी : जल्द ही भागलपुर शहरी क्षेत्र को मिलेगा जल संकट से निजात // GS NEWS

बिहारभागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

भागलपुर के शहरी क्षेत्र में होने वाली भीषण जल संकट को देखते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोगों को जल संकट से निजात दिलाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, इसी को लेकर भागलपुर जलापूर्ति परियोजना फेज 2 के तहत शहरी क्षेत्र में इंटेकवेल और डब्लूटीपी का निर्माण कार्य चल रहा है, इंटेक वेल का निर्माण कार्य जहां इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहा है, वहीं 90 एमएलडी का डब्ल्यूटीपी बरारी जल स्रोत संस्थान परिसर में कराया जा रहा है, जिसको लेकर सहायक अभियंता एडीयु प्रोजेक्ट, कुमार कुश्वेश के नेतृत्व में अधिकारियों का दल पुरे शहरी क्षेत्र में बिछाए जा रहे 700 एमएम के डाई का पाइप का निरीक्षण करने पहुंचे, इस दौरान सहायक अभियंता […]

भागलपुर जिले भर में होगा पांच नए सड़कों का निर्माण बोले जिला परिषद अध्यक्ष // GS NEWS

भागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के नेतृत्व में डिस्टिक रूलर रोड प्लान अनुमोदन के लिए बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के दौरान डीडीसी सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक आर .के. पांडे और जिले के तीनों अनुमंडल, भागलपुर सदर, नवगछिया और कहलगांव के इंजीनियर और एसडीओ मौजूद थे, इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष आरती यादव, सहित जिले के सभी जिला परिषद सदस्य जूम एप के माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे, इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क फेज-3 अभियान के तहत जिले भर में कुल 5 नए सडकों के निर्माण का अनुमोदन बैठक के दौरान किया गया है, साथ ही 16 नए कार्यों […]

नारायणपुर : वर्षा से नारायणपुर में मकई किसान को हुआ नुकसान ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर:लगातार हो रही बारिश से मकई की खेती करनेवाले किसान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कई किसान ऐसे हैं जिसने मकई तैयार करके बेच लिया। वह तो ठीक है। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिसका मकई तैयार नहीं हो सका। खेत से भुट्टा लाकर, तोड़कर तैयारी करने के लिए एक जगह रखा गया तो यास तूफान के कारण वर्षा आने लगी जिसके कारण मकई ढका रहा। वर्षा थमने के बाद नारायणपुर के किसान मो शोएब,मो इलियास ने जब थ्रेसर से तैयारी करना चाहा तो नीचे से भुट्टा का दाना अंकुरित हो गया था। ऐसे में किसानों को चिंता सताने लगी।ऊपर से किसी तरह मकई की तैयारी थ्रेसर से किया गया किसान सोएब ने बताया कि पहले […]

रंगरा : कोसकीपुर में में टीका एक्सप्रेस से 10 लोगों ने कराया वैक्सिनेशन ||GS NEWS

रंगरा चौकDESK 040

रंगरा – रंगरा के कोसकीपुर गांव में बुधवार को रंगरा सीएचसी से टीका एक्सप्रेस के साथ पहुंची टीम से 10 लोगों ने वैक्सिनेशन करवाया है. मालूम हो कि चार दिन पहले कोसकीपुर गयी टीका एक्सप्रेस की टीम को बिना वैक्सिनेशन किये ही वापस लौटना पड़ा था. सीएचसी प्रभारी डॉ रंजन ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में जनप्रतिनिधियों को आगे आ कर वैक्सिनेशन के लिये लोगों को जागरूक करना चाहिये ताकि हमलोग कोरोना को आसानी से पराजित कर सकें. दूसरी तरफ रंगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 20 लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सिनेशन किया गया है. DESK 04

नवगछिया : अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल ||GS NEWS

नवगछियासड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं।पहली दुर्घटना नवगछिया जीरोमाइल चौक के पर हुई। जहां अज्ञात वाहन ने लगभग 80 वर्षीय अज्ञात वृद्ध को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरी दुर्घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर मकनपुर चौक के पास हुई। अज्ञात वाहन ने 22 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया।घायल युवक गोसाईगांव निवासी श्रीराम कुमार है। स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया जहां पर उसका इलाज किया गया। DESK 04

नवगछिया : पंचायत समिति और परामर्शी समिति का गठन करने का निर्णय लेने सरकार को धन्यवाद किया ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : बिहार में पंचायत चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंचायत समिति और परामर्शी समिति का गठन करने का निर्णय लेने पर भाजपा नेताओं ने सरकार को बधाई दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने कहा कि यह सही समय पर लिया गया एक सही फैसला है। भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में किसी भी जनप्रतिनिधि को 5 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल की इजाजत नहीं दी गयी है और उसमें चुनाव की प्राथमिकता सबसे उच्च है। लेकिन कोरोना के कारण आज बिहार में बिल्कुल विपरीत परिस्थितियां चल रही हैं जिनमें त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव कराना संभव नहीं है। ऐसी परिस्थिति में अगर हम पंचायतों को भंग कर सारी शक्तियां पंचायत सेवक […]