Month: June 2021

नवगछिया में 290 लोगो का हुआ जांच, चार पोजेटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के नया टोला वार्ड 23, जगतपुर एवं नवगछिया स्टेशन व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का कोरोना जांच किया गया। मंगलवार को सभी चारो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 290 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नयाटोला वार्ड 23 में 79 लोगों का जांच किया गया। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जगतपुर में 72 लोगों का जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले 18 बयात्रियों का जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। अनुमंडल अस्पताल में 121 लोगों […]

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एक्स-रे सेवा शुरू ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार से एक्स-रे की सेवा चालू कर दी गई है। मंगलवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ वरुण कुमार एवं अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा एक्स-रे का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने कहा कि अस्पताल में पिछले कई सालों से एक्सप्रेस सेवा बंद पड़ी थी। इस संदर्भ में सिविल सर्जन भागलपुर को अवगत कराया गया था। उनके द्वारा इस दिशा में पहल किया गया। अस्पताल में एक्स-रे सेवा आरंभ करने के लिए जो भी कमियां थी उसे दूर किया गया। एक्स रे टेक्नीशियन को उपलब्ध करवाया गया। इसके बाद अस्पताल में एक्स-रे सेवा चालू की गई। उन्होंने कहा एक्स-रे सेवा अस्पताल में नहीं होने के कारण अस्पताल में इलाज में आने […]

नवगछिया अस्पताल को बाई लेवल पॉजिटिव प्रेशर मशीन होगी मुहैया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

अनुमंडलीय अस्पताल को बाइपैप यानी बाई लेवल पॉजिटिव प्रेशर मशीन मुहैया करायी जाएगी । यह मशीन पूरी तरह से वेंटिलेटर की तरह ही काम करती है और उन मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाई जाती है जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है. जहां वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है उस परिस्थिति में यह मशीन मरीज के लिए काफी कारगर साबित होगी। खासकर कोरोना से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इससे राहत मिलेगी और मुश्किल परिस्थितियों में जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन में एक ट्यूब लगी होती है जो मास्क से जुड़ती है। इस मास्क को नाक पर लगाया जाता है और उसके जरिये ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है। बाइपैप का काम वेंटिलेटर की तरह ही […]

नवगछिया एसपी का बनाया फर्जी फेसबुक आईडी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के सोशल साइट पर फेसबुक का फेक आईडी बनाने को लेकर के खुद नवगछिया एसपी ने अपने फेसबुक माध्यम से अपने दोस्तों एवं शुभचिंतकों को फेक आईडी बनाने को लेकर आगाह किया है। ऐसे पुलिस अधीक्षक नवगछिया के द्वारा इस बारे में पता करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार नौवगछिया पुलिस अधीक्षक नवगछिया में इसी वर्ष एक जनवरी को भागलपुर सिटी एसपी के बाद नवगछिया पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त हुआ है। अपने सोशल मीडिया के तहत अपने दोस्तों एवं शुभचिंतकों के बीच लगे रहते थे लेकिन अचानक उनके द्वारा उनका फेसबुक का फेक आईडी बनाने की बात सामने आई है। इस मामले में आईटी एक्ट […]

भागलपुर जिलाधिकारी नें बाढ़ के पूर्व किया बांध का निरीक्षण || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन बाढ़ पूर्व कोसी तटबंधों के हालात को देखने बिहपुर के बगजान व जयरामपुर के त्रिमुहान कोसी तटबंधों पर पहुंचे।त्रिमुहान कोसी घाट के पास तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्य का अवलोकन करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार से जरूरी जानकारी लेने के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।यहां के बाद जयरामपुर के गुआरीडीह टीले के पास पहुंच कर डीएम ने कोसी तटबंध निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से कहा कि तटबंध के सुरक्षा व बचाव कार्य में सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन कोसी बगजान तटबंध पर भी पहुंचे।यहां भी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए […]

नवगछिया : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य हेतु जिप अध्यक्ष के फर्जी मोहर से किया गया अनुमोदन-जिप अध्यक्ष ने कहा इसमें अरबों रुपए का हो सकता है गबन की संभावना||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : जिले में रुपयों का आरोप प्रत्यारोप लगना पुराना मामला है। आये दिन शहर में इस तरह के मामले उजागर होते रहते हैं।इसी क्रम में एक नया मामला सामने आया है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के सभी प्रखंड के गांवों में सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। जिसके तहत जिला परिषद इसको मानिटरिंग करने का आदेश दिया गया है। गांवों के प्रमुख के द्वारा सड़क की मांग किये जाने पर वहां से डिपीआर तैयार कर के भेजा जाता है। तब जिला परिषद अध्यक्ष, डायेरेक्टर, और डीडीसी द्वारा बैठक कर इसपर अनुमोदन किया जाता है, लेकिन इस जिला परिषद अध्यक्ष के बिना ही उनके फर्जी मोहर से […]

नवगछिया के हरिओ में किसान सुबोध सिंह की गोलीमार कर बदमाशों ने किया हत्या, मारी छ्ह गोली ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

मंगलवार को नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के हरिओ वार्ड नंबर दस पछीयारी टोला निवासी किसान सुबोध सिंह 55 वर्षीयको दोपहर 2:30 बजे के करीब बाइक सवार तीन की संख्या में आये बदमाशों ने घर के पास गोली से छलनी कर दिया. जिस कारण किसान सुबोध की मौत मौके पर हो गई और बदमाश भागने में सफल रहा. मृतक किसान अपने घर के समीप पन्ना सिंह के अर्द्धनिर्मित मकान के पास अपने मकई के फसल को तैयार करवा रहा था. वह मकई के भुट्टे को धूप में सुखाने के दौरान थक कर बैठा ही था की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारना शुरू कर दिया. उस दौरान उसकी पत्नी भी मौजूद थी. बदमाशों ने पांच गोली कनपटी, छाती, पेट […]

आईएस बनना चाहता हैं नवगछिया के बनिया गांव का छात्र रोहित सिंह || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

विश्वविद्यालय भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हो चुका हैं सम्मानित कोई छात्र जब अपने घर से कहीं बाहर सुदूर पढ़ने के लिए निकलता है तो अपने मन में एक बड़ा सपना लेकर चलता है परिवार के लोग भी उस छात्र के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन जब विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा जब उसके प्रतिभा पर सम्मानित करता हैं तो उसके माता-पिता के साथ-साथ स्थानीय लोग और समाज के लोग अपने बच्चे पर गौरान्वित महसूस करते हैं नवगछिया बनिया गांव के योगेंद्र प्रसाद सिंह व वीणा देवी का पुत्र रोहित सिंह आईएस बनकर अपनें देश की सेवा करना चाहता हैं । रोहित नें बताया कि उसने सैनिक स्कूल नालंदा नें पढ़ाई पूरी होने के बाद अपना दाखिल गुलजार […]

नवगछिया : पुलिस टीम में चार माह में हत्या के 48, लूट के 12 एवं डकैती के 20 अपराधियों को किया गिरफ्तार : एसपी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार कर रही है छापेमारी नवगछिया :अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही। पुलिस टीम की कार्रवाई में पुलिस जिले के कई शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटनाओं का उदभेदन किया है। उक्त बातें अपराधी रोहीत उर्फ रंजन यादव की गिरफ्तारी की जानकारी देने के दौरान एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कही। एसपी ने कहा कि पुलिस जिले में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम में हमारे सर्किल के इंस्पेक्टर वह सभी थानाध्यक्ष शामिल है जो लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे। पुलिस टीम की सक्रियता से जिले के कई शातिर अपराधियों को […]

नवगछिया : मदहदपुर गांव में प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका सहित उसके परिवार वाले || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

घर में ताला मार कर भाग गए लड़के वाले बांका के भतवाचक गांव की है लड़की लड़की ने कहा रविकांत ने उसके साथ कि थी शादी नवगछिया – नवगछिया मदहदपुर गांव में दिनेश सिंह के घर पर बांका जिला के धरौया थाना क्षेत्र के भतवाचक निवासी महिला दो बच्चों मां सोनी कुमारी अपने परिवार वालों के साथ धरने पर बैठ गयी है. सोनी कुमारी और उसके परिवारवालों को धरने पर बैठा देख लड़के वाले अपने घर में ताला लगा कर भाग गए हैं. ग्रामीण सोनी का कहना है कि मदहदपुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र रविकांत ने उसके साथ शादी कर ली और उसे अपने ननिहाल में छोड़ कर भाग गया. जब उसको को उपाय नहीं सूझा तो वह लड़के […]