Month: June 2021

नारायणपुर : अंचल के प्रधान लिपिक को विदाई देकर सम्मानित किया गया ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर: अंचल कार्यालय नारायणपुर में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत हरेराम राय की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को अंचल कार्यालय नारायणपुर में विदाई देकर उनको सम्मानित किया गया। नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, नारायणपुर अंचला अधिकारी अजय कुमार सरकार ने हरेराम राय के द्वारा किए गए कार्य की सराहना भी किया। कोरोना का को देखते हुए किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया केवल अंचल और प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे और विदाई करके सम्मानित करते हुए एक औपचारिकता पूरी की गई। DESK 04

नवगछिया : दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में पांच लोग घायल, दो रेफर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पकरा टोला कदवा में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में प्रथम पक्ष के पुरुषोत्तम कुमार व उनकी मां स्नेह लता देवी है। जबकि द्वितीय पक्ष के कुमुद सिंह,अरविंद कुमार व प्रवीण सिंह घायल हुए हैं। मारपीट की घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों में प्रथम पक्ष के दोनो घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। DESK 04

नवगछिया में 354 लोगो का हुआ जांच, दो पोजेटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के बगड़ी टोला, नया टोला वार्ड 23 एवं नवगछिया स्टेशन व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का कोरोना जांच किया गया। सोमवार को सभी चारो स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 354 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नयाटोला वार्ड 23 में 163 लोगों का जांच किया गया। जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजेटिव आई है। बगड़ी टोला में 63 लोगों का जांच किया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। नवगछिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले 46बयात्रियों का जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। अनुमंडल अस्पताल में […]

नवगछिया : तेतरी बहियार से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी बाजार में रेलवे लाइन के किनारे से नवगछिया पुलिस ने एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है। वृद्ध की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होने की बात कही जा रही हैं। तेतरी बिहार में पटरी किनारे वृद्ध के शव होने की सूचना पर नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुच कर मेमामले की छानबीन की। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने कहा कि मृतक वृद्ध के शव की पहचान नहीं हो पाई। वृद्ध की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।मृतक वृद्ध उजले रंग का धोती, उजले रंग का कुर्ता एवं लाल रंग का गमछा […]

नवगछिया : कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि, पीपा पुल का संपर्क भंग || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ ही नवगछिया के रामनगर बिंदटोली सकुचा घाट पर पीपा पुल का संपर्क भंग हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पीपा पुल उत्तरी छोड़ की ओर से ध्वस्त हो गया है. जानकारों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से कोसी नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसे देखते हुए आशंका है कि वर्तमान में अब पीपा पुल जोड़ना संभव नहीं होगा. पीपा पुल का संपर्क भंग हो जाने के बाद इलाके के 25 हजार पशुपालकों, किसानों और मजदूरों को अब कोसी नदी के इस पार से उस पार जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. DESK 04